सफेद पानी की दवा syrup | सफ़ेद पानी की समस्या के कारण और लक्षण

महिलाओं की योनि में से सफ़ेद पानी का निकलना यह एक आम समस्या हैं. जिसे व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या या फिर ल्यूकोरिया की बीमारी से भी जाना जाता हैं. महिलाओं की योनि में से निकलने वाला सफ़ेद पानी चिपचिपा और बदबूदार होता हैं. महिलाओं में उत्पन्न होने वाली यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती हैं.

प्रेगनेंसी के दौरान और सेक्स की वजह से भी महिलाओं में सफ़ेद पानी निकलने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. इस कारण महिलाओं को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. अगर आप सफ़ेद पानी और ल्यूकोरिया की समस्या से परेशान है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सफेद पानी की दवा syrup के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा सफ़ेद पानी निकलने के लक्षण और कारण भी बताएगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सफेद पानी की दवा syrup

वैसे तो सफ़ेद पानी निकलने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में बहुत सारी दवा syrup उपलब्ध हैं. लेकिन हमारे द्वारा नीचे बताई गई सफ़ेद पानी की दवा syrup आयुर्वेदिक है. तथा यह syrup बीना कोई साइड इफेक्ट के आपको सफ़ेद पानी की समस्या से छुटकारा दिलाएगी.

सफेद पानी की दवा syrup 1: हिमालय ल्युकोल syrup सफ़ेद पानी की समस्या में फायदेमंद

हिमालय कंपनी की ल्युकोल नामक syrup सफ़ेद पानी की समस्या में उत्तम मानी जाती हैं. यह syrup अदरक, लोध ट्री तथा काला पलम नामक पदार्थो से बनाई जाती हैं. जो पूर्णरूप से आयुर्वेदिक syrup है.

अगर आप यह syrup लेना चाहते हैं. तो आपके आसपास के मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से ले सकते हैं. इसकी खुराक आप किसी चिकित्सक की परामर्श से ले.

सफेद पानी की दवा syrup 2: पतंजलि प्रदरसुधा syrup सफ़ेद पानी की समस्या में फायदेमंद

महिला की योनि में से जो सफ़ेद पानी डिस्चार्ज होता है. उसे श्वेत प्रदर के नाम से भी जाना जाता हैं. पतंजलि प्रदरसुधा syrup सफ़ेद पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं. सफ़ेद पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि प्रदरसुधा syrup आपको फायदा प्रदान करेगी.

आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण

सफेद पानी की दवा syrup 3: नागपाल आयुर्वेद रानी अमृत syrup सफ़ेद पानी की समस्या में फायदेमंद

सफ़ेद पानी की समस्या में यह syrup भी बेस्ट मानी जाती हैं. यह syrup औषधीय गुण से भरपूर हैं. तथा पूर्णरूप से आयुर्वेदिक syrup हैं. अगर आपको पीरियड में परेशानी, कमजोरी, ल्यूकोरिया, सफ़ेद पानी डिस्चार्ज की समस्या है. तो यह syrup आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं.

सफ़ेद पानी की समस्या के कारण

महिलाओं में होने वाली सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:

  • काफी महिलाओं में यह समस्या अत्याधिक सेक्स करने के कारण दिखाई देती है.
  • अगर किसी प्रकार का यूरिन इंफेक्शन हुआ है. तो यह समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है.
  • प्राइवेट पार्ट की नियमित रूप से अच्छे से सफाई न करने के कारण भी यह समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • गर्भपात करवाने की वजह से भी सफेद पानी की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • अगर कोई महिला कॉपर-टी लगाती है. तो यह समस्या उत्पन्न हो सकती है.
  • योनि में कोई बैक्टीरिया या संक्रमण की वजह से भी सफ़ेद पानी डिस्चार्ज की समस्या हो सकती हैं.
  • अविवाहित महिलाओं में पोषण की कमी की वजह से भी सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • अगर कोई महिला शुगर से पीड़ित है. तो योनि में फंगल यिस्ट होने की वजह से भी यह समस्या उत्पन्न होती हैं.

शुगर में मखाने कैसे खाएं / शुगर में सुबह क्या खाना चाहिए

सफ़ेद पानी की समस्या के लक्षण

महिलाओं में सफ़ेद पानी डिस्चार्ज होने की वजह से निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं:

  • महिलाओं को अधिक थकान लगती हैं.
  • महिलाओं को बार-बार पेशाब आना या फिर पेट में भारीपन जैसा महसूस होना.
  • यूरीनल पार्ट में बार-बार खुजली आना.
  • सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होने पर महिलाओं को अधिक सिरदर्द रहता हैं.
  • महिलाओं में कब्ज और अपच की समस्या उत्पन्न होना.
  • बार-बार चक्कर आना.
  • आँखों के नीचे काले धब्बे पड जाना.
  • योनिमार्ग में जलन, खुजली तथा चुनचुनाहट होना.

गले से कफ निकालने के उपाय / कफ का आयुर्वेदिक इलाज

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सफेद पानी की दवा syrup के नाम बताए हैं. इसके अलावा सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होने के पीछे के कारण और लक्षण भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह सफेद पानी की दवा syrup | सफ़ेद पानी की समस्या के कारण और लक्षण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

घुटने में पानी भरने का कारण / घुटने में पानी भरने का होम्योपैथिक इलाज

घुटने का ग्रीस बढाने के उपाय, दवा और तेल / घुटनों में गैप का इलाज

बियर से पथरी का इलाज / बियर फॉर किडनी स्टोन | बवासीर में बियर के फायदे

Leave a Comment