100 ग्राम घी में कितनी कैलोरी होती है / 1 रोटी में कितना प्रोटीन होता है – घी हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं. खास करके बच्चो और युवा वर्ग के लिए घी का सेवन बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं. घी में कैलरी और फैट जैसे पोषणतत्व पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं. हमारे शरीर को कैलरी मिलना जरूरी हैं. शरीर को कैलरी प्रदान करने के लिए घी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि घी में कैलरी की मात्रा अच्छी मानी जाती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की 100 ग्राम घी में कितनी कैलोरी होती है तथा 1 रोटी में कितना प्रोटीन होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
100 ग्राम घी में कितनी कैलोरी होती है
अगर देखा जाए तो एक चम्मच देशी शुद्ध घी में 90 से 100 के आसपास कैलरी पाई जाती हैं. एक चम्मच में 15 से 20 ग्राम घी होता हैं. इस तरीके से अगर हिसाब लगाया जाए. तो 100 ग्राम घी में 1400 से 1500 के आसपास कैलरी होती हैं. पुरे दिन में हमे कम से कम 150 से 200 के आसपास कैलरी मिलना जरूरी हैं. लेकिन यह भी उम्र पर निर्भर करता है की रोजाना आपको कितनी कैलरी की जरूरत हैं.
अगर आप बच्चे है तथा 18 साल से कम उम्र के है. तो आपको रोजाना दो से तीन चमच्च घी का सेवन करना चाहिए. इससे आपको आपकी उम्र के हिसाब से कैलरी मिल जाएगी. अगर आप युवा है. और 18 साल से अधिक उम्र के हैं. तो आपको एक से दो चमच्च घी का सेवन करना चाहिए. और अगर आप 50 से अधिक उम्र के हैं. तो आपको एक चम्मच से अधिक घी का सेवन नहीं करना चाहिए.
क्योंकि घी में कैलरी के साथ-साथ फैट भी पाया जाता हैं. अगर आप अधिक मात्रा में घी का सेवन करते हैं. तो फैट भी आपको अधिक मिलेगा. यह अधिक फैट हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं. इसलिए अधिक उम्र वाले लोगो को घी का सेवन कम ही करना चाहिए.
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे
1 रोटी में कितना प्रोटीन होता है
1 रोटी में कितना प्रोटीन होता हैं. यह आपकी रोटी की साइज़ पर निर्भर करता हैं. अगर सामान्य रूप से देखा जाए. तो अगर आप सात इंच की रोटी बनाते हैं. तो आपकी एक रोटी में 25 से 30 ग्राम प्रोटीन होता हैं.
इसके अलावा बात की जाए अन्य पोशकतत्वों की तो एक रोटी में 650 से 700 के आसपास कैलरी तथा 4 ग्राम जितना फैट और 2300 mg के आसपास सोडियम होता हैं.
एक अंडे में कितनी कैलोरी होती है
एक अंडे में 155 के आसपास कैलरी पाई जाती हैं.
शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए
ढाई सौ ग्राम चिकन में कितना प्रोटीन होता है
ढाई सौ ग्राम चिकन में 75 से 80 ग्राम के आसपास प्रोटीन पाया जाता हैं.
एक केले में कितनी कैलोरी होती है
अगर आप दिन का एक केला खाते हैं. तो आपको 90 कैलरी की प्राप्ति होती हैं. अर्थात एक केले में 90 कैलरी पाई जाती हैं.
एक समोसे में कितनी कैलोरी होती है
एक समोसे में 200 से 250 के आसपास कैलरी पाई जाती हैं.
अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए
दूध की चाय में कितनी कैलोरी होती है
दूध की चाय में औसतन 102 के करीब कैलरी होती हैं.
1 चम्मच चीनी में कितनी कैलोरी होती है
1 चम्मच चीनी में करीब 20 के करीब कैलरी होती हैं.
ज्यादा कैलोरी वाला खाना कौन सा है
अगर बात की जाए ज्यादा कैलरी वाले खाने की तो घरेलू चीज़ में सबसे अधिक कैलरी सरसों और नारियल तेल में होती हैं.
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की 100 ग्राम घी में कितनी कैलोरी होती है तथा 1 रोटी में कितना प्रोटीन होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 100 ग्राम घी में कितनी कैलोरी होती है / 1 रोटी में कितना प्रोटीन होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय
dexona injection uses in hindi side effects | dexona injection uses in pregnancy in hindi
crp kam karne ke upay in hindi | crp कम करने के घरेलू उपाय | how to reduce crp level in hindi