टमाटर की सबसे अच्छी किस्म / टमाटर की किस्में तथा खेती की जानकारी

टमाटर की सबसे अच्छी किस्म / टमाटर की किस्में तथा खेती की जानकारी – प्याज और आलू के बाद यदि कोई किसी अन्य सब्जी का जिक्र किया जाए. तो टमाटर का नाम आता हैं. सब्जियों में टमाटर एक ऐसी सब्जी हैं. जो सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली हैं. यह आपको पुरे वर्ष दिखाई देती हैं. टमाटर की खेती पुरे वर्ष होने की वजह से किसान भी टमाटर की खेती में अधिक दिलचस्पी रखते हैं.

Tmatar-ki-sabse-achchi-kism-kisme-kheti-ki-jankari (1)

अगर देखा जाए तो कम खर्च में अधिक मुनाफा टमाटर की खेती में हो जाता हैं. हमारे देश में सबसे अधिक टमाटर की खेती उत्तरप्रदेश, राजस्थान, कर्णाटक, महाराष्ट्र तथा बिहार में होती हैं. टमाटर में भी विभिन्न प्रकार की किस्म आती हैं. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टमाटर की सबसे अच्छी किस्म तथा टमाटर की खेती की जानकारी देने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

टमाटर की सबसे अच्छी किस्म / टमाटर की किस्में

हमने नीचे कुछ टमाटर की सबसे अच्छी किस्म के बारे में जानकारी प्रदान की हैं. जो अच्छी पैदावार देने वाली उन्नत किस्म मानी जाती हैं.

अगर टमाटर की सबसे अच्छी देशी किस्म देखी जाए. तो पूसा रूबी, पूसा- 120, सौरभ, अर्का विकास, सोनाली, पूसा शीतल तथा पूसा गौरव सबसे अच्छी और उन्नत टमाटर की देशी किस्म मानी जाती हैं.

अगर टमाटर की सबसे अच्छी हाइब्रिड किस्म देखी जाए. तो अविनाश- 2, रश्मि, पूसा हाइब्रिड, पूसा हाइब्रिड- 1, पूसा हाइब्रिड- 2 तथा पूसा हाइब्रिड- 4 सबसे अच्छी और उन्नत किस्म मानी जाती हैं.

यह सभी टमाटर की सबसे अच्छी किस्म मानी जाती हैं. किसानो में यह किस्म सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. ऐसा माना जाता है की इन किस्मो से टमाटर की पैदावार बहुत अच्छी और अधिक मात्रा में होती हैं. इसके अलावा इन किस्मो में टमाटर में लगने वाले रोगों से लड़ने की भी शक्ति होती हैं. इसलिए काफी कम मात्रा में हमारे टमाटर को रोग लगने की संभावना रहती हैं.

Tmatar-ki-sabse-achchi-kism-kisme-kheti-ki-jankari (3)

प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें / प्याज की सबसे अच्छी किस्म

टमाटर की खेती की जानकारी    

टमाटर की खेती की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • जुलाई महीने के पहले अपने खेत को अच्छे से तीन से चार बार जोतकर रख दे.
  • सबसे पहले जुताई देशी हल या फिर मिटटी पलटने वाले हल से करे.
  • खेत की अच्छे से जुताई होने के बाद खेत को बढ़िया तरीके से समतल कर ले.
  • अब अपने खेत में गोबर की सड़ी हुई खाद पुरे खेत में समान मात्रा में बिखेर लेना हैं.
  • खाद को बिखेर लेने के बाद खेत की दुबारा अच्छे से जुताई करनी लेनी हैं.
  • अगर खेत में घास पात है. तो पूर्ण रूप से हटा ले.
  • इसके बाद टमाटर के पौधे को 40 से 45 सेमी की दुरी पर रोपाई करे.

बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा

टमाटर की खेती कब करें

  • अगर आप टमाटर की खेती जनवरी महीने में करना चाहते हैं. तो जनवरी महीने के दुसरे सप्ताह में टमाटर की खेती करना अच्छा माना जाता हैं. आप टमाटर के पौधे की रोपाई जनवरी महीने के दुसरे सप्ताह में कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको नवंबर महीने के अंत तक नर्सरी की तैयारी कर लेनी चाहिए.
  • अगर आप सितंबर महीने में टमाटर की खेती करना चाहते हैं. तो सितंबर महीने के पहले सप्ताह में या फिर अगस्त महीने के अंत में टमाटर की रोपाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको नर्सरी की तैयारी जुलाई महीने के अंत में करनी होगी.
  • इसके अलावा मई में टमाटर की रोपाई करने के लिए मार्च में इसकी नर्सरी की तैयारी करनी होगी.
  • तो आप जनवरी, सितंबर या मई महीने में टमाटर की खेती कर सकते हैं. इस महीने आप टमाटर की रोपाई करते हैं. तो आपके लिए अच्छा माना जाता हैं.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

टमाटर का पौधा कितने दिन में फल देता है

टमाटर का पौधा 50 से 60 दिन के भीतर फल देता हैं.

Tmatar-ki-sabse-achchi-kism-kisme-kheti-ki-jankari (2)

हाइड्रोजन बम किस देश के पास है – हाइड्रोजन बम कैसे बनता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टमाटर की सबसे अच्छी किस्म तथा टमाटर की खेती की जानकारी दी हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टमाटर की सबसे अच्छी किस्म / टमाटर की किस्में तथा खेती की जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

Leave a Comment