आमंत्रण निमंत्रण पत्र का नमूना / हिंदी में आमंत्रण पत्र कैसे लिखें? – जब हमारे घर पर किसी भी शुभ अवसर का आयोजन किया जाता हैं. तब अतिथि को हमारे घर आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा जाता हैं. जिसे एक प्रकार का निमंत्रण भी कहा जाता हैं. आमंत्रण पत्र में हम लोग समय, तिथि, एड्रेस आदि लिखते हैं. जिससे अतिथि को हमारे शुभ अवसर के बारे में पता चला सके और वह हमारे अवसर में शामिल हो सके.
आमंत्रण पत्र देने से हमे यह भी पता चल जाता है. की हमारे अवसर में कितने लोग आ सकते हैं. ताकि उस हिसाब से व्यवस्था का आयोजन किया जा सके. यह आमंत्रण पत्र शादी, जन्मदिन, गृह प्रवेश, उदघाटन आदि अवसर पर अतिथि को आमंत्रित करने के लिए लिखे जाते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आमंत्रण निमंत्रण पत्र का नमूना बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
आमंत्रण निमंत्रण पत्र का नमूना / हिंदी में आमंत्रण पत्र कैसे लिखें?
शादी की सालगिरह के लिए आमंत्रण निमंत्रण पत्र का नमूना-1
से,
रविन्द्र यादव,
24, कर्णावती बंगलोज,
न्यू सोमेश्वर नगर,
भोपाल
प्रति,
श्री अग्रवाल,
13 मारुती एपार्टमेंट,
भोपाल
विषय: 25वीं शादी की सालगिरह का आमंत्रण पत्र
श्री मान,
हम आपको सूचित करना चाहते है की तारीख 20/07/2022 के दिन समय दुपहर 1 बजे से मिस्टर एंड मिसेज यादव अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाने जा रहे हैं. इस ख़ुशी के अवसर पर दोस्तों और रिश्तोदारों को आमंत्रित किया गया हैं. इस ख़ुशी के मौके पर आपको और आपके समस्त परिवार को इस अवसर में जरुर शामिल होना हैं. आपका आगमन हमारे अवसर को और ख़ुशी प्रदान करने वाला होगा. इसलिए आपकी उपस्थिति हमारे लिए अनिवार्य हैं.
आपसे निवेदन है की आप इस ख़ुशी के मौके पर आकर हमारे इस शुभ दिन को यादगार बनाए.
धन्यवाद,
भवदीय,
रविन्द्र यादव
गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं / केरल में क्या प्रसिद्ध है
जन्मदिन के अवसर पर आमंत्रण निमंत्रण पत्र का नमूना-2
आदरणीय आमंत्रित का नाम…..
नौकरी शीर्षक/ व्यवसाय प्रकार…..
पता
श्री मान,
मैं आशा करता हूं की आप और आपके परिवार में सभी लोग कुशल मंगल होगे. आप सभी लोग जानते ही हैं की इस महीने की 25/07/2022 को मेरा जन्मदिन आ रहा हैं. इस ख़ुशी के मौके पर मैं आपको और आपके परिवार के समस्त सदस्यों को आमंत्रित कर रहा हूं. अपने जन्मदिन एक छोटी से पार्टी मैंने अपने घर ही रखी हैं.
आपके आगमन से मेरा यह जन्मदिन भी यादगार हो जाएगा. आपका जन्मदिन में जुड़ना मेरे लिए मजेदार होगा. मेरे इस छोटे से समारोह में आपका दिल से स्वागत हैं. मैं आशा करता हु की आप इस ख़ुशी के अवसर पर अवश्य शामिल होगे. इस आमंत्रण पत्र के साथ कार्यक्रम का पता सलंग्न किया गया हैं.
मुझे आशा है की आप जरुर आएगे.
भवदीय,
आपका नाम…..
आपका पता….
आपका मोबाइल नंबर…..
आमंत्रण पत्र लिखने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना होता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी
आमंत्रण पत्र लिखने के पहले ध्यान रखने योग्य बातें
- पत्र में अपना नाम जरुर लिखे.
- पत्र में अवसर का प्रकार लिखे.
- अपना शीर्षक जोड़े.
- पत्र में अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर अवश्य लिखे.
- पत्र में अभिवादन अवश्य शामिल करे.
- पत्र का मुख्य भाग लिखे.
- कुछ पत्र में समापन और हस्ताक्षर जरुर शामिल करे.
- जिसे पत्र भेज रहे है उसका पता और नाम भी शामिल करे.
- अपने अवसर की तारीख समय लिखे.
चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च, फायदे, नुकसान / चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है
आमंत्रण पत्र और निमंत्रण पत्र में अंतर
आमंत्रण पत्र और निमंत्रण पत्र दोनों एक ही हैं. दोनों में कोई भी अंतर नहीं हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आमंत्रण निमंत्रण पत्र का नमूना बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आमंत्रण निमंत्रण पत्र का नमूना / हिंदी में आमंत्रण पत्र कैसे लिखें? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
लिप्स इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी | होठों पर एलर्जी का इलाज
दांतों में तार लगाने में खर्च / दांतों में तार लगाने के नुकसान
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे