मशरूम की खेती के लिए सरकारी सब्सिडी | मशरूम का बीज कहां मिलता है

मशरूम की खेती के लिए सरकारी सब्सिडी | मशरूम का बीज कहां मिलता है – अगर आप किसान है. और एक अच्छी खासी आमदनी कमाना चाहते हैं. तो आपको मशरूम की खेती करनी चाहिए. पिछले कुछ वर्षो में मशरूम की खेती में काफी बढ़ोतरी हुई हैं. काफी किसान भाई मशरूम की खेती करने लगे हैं. ऐसा माना जाता है की मशरूम की खेती में मुनाफा काफी अच्छा मिलता हैं. मशरूम की खेती करना थोडा मुश्किल काम हैं. क्योंकि इसकी देखरेख काफी अच्छे से करनी पड़ती है.

Masharum-ki-kheti-ke-lie-sarkari-subsidy-beej-kha-milta-h (2)

लेकिन अगर आप मशरूम की खेती करने में मेहनत करते हैं. तो काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. और एक बात मशरूम की खेती में सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दी जाती हैं. जो की काफी अच्छी बात हैं. सरकार के द्वारा मशरूम की खेती के लिए कितनी सब्सिडी दी जाती है. यह जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मशरूम की खेती के लिए सरकारी सब्सिडी कितनी है तथा मशरूम का बीज कहां मिलता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मशरूम की खेती के लिए सरकारी सब्सिडी

मशरूम की खेती करने पर किसान भाई अच्छा मुनाफा तो कमा सकते हैं. लेकिन सोने पर सुहागा वाली यह बात है की आपको इस खेती के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है. किसान भाइयों के लिए यह बहुत ही अच्छी बात हैं.

अगर आप एक किसान है. और मशरूम की खेती कर रहे हैं. तो मशरूम की खेती पर आपको सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती हैं. यह सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको आपके आसपास के सरकारी कार्यालय में जाना होगा. जहां पर आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, बैंक खाता की जानकारी आदि दस्तावेज जमा करवाने होगे.

अगर आप इतना करते है. तो छोटे किसान को मशरूम के एक थैले पर सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती हैं. और अगर आप सामान्य व्यक्ति है और मशरूम की खेती कर रहे हैं. तो आपको मशरूम के एक थैले पर सरकार के द्वारा 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती हैं.

अगर आप इस योजना और सब्सिडी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप https://www.nabard.org  इस वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

मशरूम का बीज कहां मिलता है

अगर आप मशरूम का बीज खरीदना चाहते हैं. तो आपके शहर या आपके आसपास के सरकारी कृषि केंद्र पर जाकर मशरूम का बीज खरीद सकते हैं.

Masharum-ki-kheti-ke-lie-sarkari-subsidy-beej-kha-milta-h (1)

बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा

मशरूम का बीज कितने रुपए किलो है

आमतौर पर देखा जाए. तो मशरूम का बीज आपको 75 से 80 रूपये प्रति किलो मिल जाएगा. लेकिन कई बार बीज की कीमत उसकी ब्रांड और किस्म पर भी निर्भर करती है. की आप कौनसे किस्म और ब्रांड के बीज खरीदना चाहते हैं. ब्रांड और किस्म के हिसाब से मशरूम के बीज की कीमत थोडा बहुत उतार चढ़ाव रहता हैं.

घर के लिए 10 शुभ वृक्ष कौनसे है – सम्पूर्ण जानकारी

मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग सेंटर

मशरूम की खेती करना थोडा मुश्किल काम होता हैं. यह खेती करने के पीछे वैज्ञानिक विधि का प्रयोग होता हैं. इसलिए मशरूम की खेती करने की शुरुआत करने से पहले ट्रेनिंग लेना जरूरी होता हैं. अगर आप भी मशरूम की खेती करना चाहते हैं. और ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. तो नीचे हमने कुछ संस्थान के नाम जारी किए है. जहां से आप मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं.

  • ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से आप नि:शुल्क मशरूम की खेती के बारे में ट्रेनिंग ले सकते हैं. यह संस्थान आपके जिले में मौजूद होगा.
  • अगर आप छत्तीसगढ़ के रहवासी है. तो आप लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी से मशरूम की खेती के बारे में ट्रेनिंग ले सकते हैं. यहां से भी आपको नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • इसके अलावा ट्रेनिंग की अधिक जानकारी के लिए आप आपके जिले के कृषि केंद्र संस्थान में भी संपर्क कर सकते हैं.

Masharum-ki-kheti-ke-lie-sarkari-subsidy-beej-kha-milta-h (3)

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष                  

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मशरूम की खेती के लिए सरकारी सब्सिडी कितनी है तथा मशरूम का बीज कहां मिलता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मशरूम की खेती के लिए सरकारी सब्सिडी कितनी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

हत्था जोड़ी पौधे की पहचान तथा फायदे / हत्था जोड़ी कैसे सिद्ध करें

प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें / प्याज की सबसे अच्छी किस्म

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे                                         

Leave a Comment