अजवाइन से शराब छुड़ाने का उपाय – गाजर से शराब छुड़ाने के उपाय – शराब हमारी सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता हैं. यह तो हम सभी लोग जानते ही हैं. लेकिन फिर भी काफी लोग शराब का सेवन करते हैं. लेकिन एक बार शराब का सेवन करने के बाद काफी लोग शराब के आदि बन जाते हैं. शराब पीने की आदत ऐसी होती हैं. जो एक बार लग जाने के बाद जल्दी छुटती नही हैं.
काफी लोग शराब छोड़ने के लिए कई विभिन्न तरीके अपनाते हैं. फिर भी शराब की आदत छुडवा नही पाते हैं. ऐसे में आप एक अचूक और कारगर उपाय कर सकते हैं. शराब छुड़ाने में अजवाइन आपकी मदद कर सकता हैं. यह एक घरेलू उपाय है जिसे करने से आपकी शराब की आदत कुछ ही दिनों में छुट जाती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अजवाइन से शराब छुड़ाने का उपाय बताने वाले है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
अजवाइन से शराब छुड़ाने का उपाय
अजवाइन से शराब छुडाने का सबसे अचूक और कारगर उपाय हमने नीचे बताया हैं.
- अजवाइन से शराब छुड़ाने के लिए सबसे पहले आपको 250 ग्राम जितना अजवाइन लेना हैं.
- इसके बाद आपको 5 ग्राम जितना इलायची लेना हैं.
- इतनी सामग्री लेने के बाद आपको 2 लिटर जितना पानी लेना हैं. और इस पानी में अजवाइन और इलायची डाल देना हैं.
- अब इस पानी को अच्छे से उबाल लेना हैं. जब तक 2 लिटर पानी 500 मिलीलीटर तक नही रह जाता हैं. तब तक उबालते रहे.
- इतना करने पर आपका अजवाइन के पानी वाला अर्क बनकर तैयार हो जायेगा. अब इस अर्क को किसी भी खाली बोतल में भर ले.
- अब जब आप खाना खाने बैठते हैं. उसके आधे घंट पहले या फिर खाना खाने के आधे घंटे बाद इस अर्क को दो चम्मच लेकर आधे कप पानी के साथ मिलाकर पी लीजिए.
- यह उपाय आपको लगातार रोजाना दिन में दो बार करना हैं. यह उपाय कुछ ही दिन करने से आपकी शराब की आदत धीरे धीरे छुट जाएगी.
घर में बीमारी भगाने के उपाय – 4 सबसे अद्भुत तरीके
बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय
अगर आप किसी को बीना बताए शराब छुडाना चाहते हैं. तो आप ऊपर वाला अजवाइन का उपाय कर सकते हैं. यह अजवाइन का अर्क आपको पानी के साथ मिलाकर शराब पीने वाले व्यक्ति को पीला देना हैं. सिर्फ आपको पानी की मात्रा अधिक रखनी हैं.
इससे शराब पीने वाले व्यक्ति को कुछ पता भी नही चलेगा. की इसमें कुछ मिला हुआ हैं. वह व्यक्ति पानी समझकर इस अर्क को पी लेगा.
पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा
अगर आप पतंजलि शराब छुड़ाने की दवाई के सर्च कर रहे हैं. तो आप पतंजलि अजवाइन काढ़ा सिरप शराब पीने वाले व्यक्ति को दे सकते हैं. ऐसा माना जाता है की पतंजलि का यह अजवाइन काढ़ा किसी भी प्रकार का नशा छुडवाने में रामबाण होती हैं.
इस सिरप को दिन में दो बार पिया जाए. तो शराब छुट जाती हैं. ऐसा माना जाता है की पतंजलि के इस अजवाइन काढ़ा सिरप को तीन सप्ताह तक लगातार पीने से शराब की आदत छुट जाती हैं.
घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ – पीपल का पेड़ लगाने के लाभ
गाजर से शराब छुड़ाने के उपाय
अगर आप चाहे तो गाजर से भी शराब छुड़ा सकते हैं. इसके लिए आपको गाजर का जूस निकालकर दिन में दो से तीन बार पीना हैं. ऐसा माना जाता है की गाजर में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं. जो आपकी शराब की आदत छुड़ाने में आपकी मदद करते हैं.
खजूर से शराब की आदत छुड़ाने के उपाय
अगर आप शराब छुडाना चाहते हैं. तो इसके लिए खजूर भी आपके लिए मददरूप साबित हो सकता हैं. इसके लिए आपको खजूर वाला पानी पीना होगा.
खजूर वाला पानी बनाने के लिए थोड़े से खजूर लेकर उसे अच्छे से कद्दूकस कर लीजिए. अब इसमें थोडा सा पानी मिलाकर थोड़े समय ऐसे ही रहने दीजिए. अब पानी तैयार होने के बाद पानी को छानकर पी लीजिए. यह उपाय आपको रोजाना एक महीने तक करना है. यह उपाय करने से आपकी शराब की आदत छुट जाएगी.
पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अजवाइन से शराब छुड़ाने का उपाय बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अजवाइन से शराब छुड़ाने का उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री
घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका
फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने