बच्चे के ऊपर के दांत पहले आए तो क्या करे – 4 उपाय जरुर करे

बच्चे के ऊपर के दांत पहले आए तो क्या करे – 4 उपाय जरुर करे – बच्चे के जन्म के बाद 6 से 24 महीने के भीतर बच्चे के दांत आना शुरू हो जाते हैं. कई बार बच्चो में नीचे के हिस्से से दांत आना शुरू होते हैं. तो कई बार ऊपर के भाग से दांत आना शुरू होते हैं. जब बच्चो के ऊपर के दांत आना शुरू होते हैं. ऐसे में बच्चो को काफी सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं.

Bacche-ke-upar-ke-dant-pahle-aae-to-kya-kre (3)

जब ऊपर के दांत आना शुरू होते है. ऐसे में बच्चो को मुंह और मसुडो में दर्द होता हैं. इस समय बच्चा रोने लगता हैं. और उसके स्वभाव में चिडचिडा पन देखने को मिलता हैं. ऐसे में बच्चे के माता पिता चिंता में आ जाते है की वह क्या करे.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बच्चे के ऊपर के दांत पहले आए तो क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बच्चे के ऊपर के दांत पहले आए तो क्या करे

अगर बच्चे ऊपर के दांत पहले आते हैं. तो बच्चे को मसुडो में असहनीय दर्द होता हैं. ऐसे में बच्चे का स्वभाव भी चिडचिडा हो जाता हैं. जब बच्चे के ऊपर के दांत पहले आते हैं. तो ऐसे में बच्चे के माता पिता कुछ घरेलू उपाय करके बच्चे के दांत में हो रहे दर्द को खत्म कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

फ्रोजन फ़ूड बच्चे को चबाने के लिए दे

अगर बच्चे के ऊपर के दांत पहले आते हैं. तो बच्चे को फ्रोजन फ़ूड चबाने के लिए देना चाहिए. दरअसल जब बच्चे के ऊपर वाले दांत पहले आते हैं. तब बच्चो को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में आप बच्चे को फ्रोजन फ़ूड चबाने के लिए दे सकते हैं. इससे बच्चो को दर्द में आराम मिलता हैं.

अगर आप फ्रोजन फ़ूड चबाने के लिए नही देते हैं. तो उसकी जगह आप बच्चे को ठंडे पानी में भिगोया हुआ कपडा चबाने के लिए दे सकते हैं. इससे भी बच्चो के दांत को आराम मिलता हैं. और बच्चे को ऊपरी भाग में आ रहे दांत के दर्द से छुटकारा मिलता हैं.

लेकिन बच्चे को कपडा चबाने के लिए देने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखे की कपड़ा साफ़ सुथरा हो. गंदा या मेला कपड़ा बच्चे को चबाने के लिए ना दे.

Bacche-ke-upar-ke-dant-pahle-aae-to-kya-kre (1)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

बच्चो के ऊपर वाले मसुडो की मालिश करे

कई बार बच्चो में जब ऊपर के दांत पहले आने की शुरुआत होती हैं. तब बच्चो को ऊपर वाले हिस्से में दर्द होता हैं. ऐसे दर्द को खत्म करने के लिए आप मसुडो की मालिश कर सकते हैं.

मसुडो की मालिश करने के लिए आप कोई भी ऑर्गेनिक या शुद्ध हर्बल आयल जो खाने लायक होता हैं. ऐसे ऑयल से मालिश कर सकते हैं.

लेकिन बच्चो के मसुडो की मालिश करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखे की आपकी ऊँगली और हाथ साफ हो. आप आपकी ऊँगली से बच्चो के मसुडो की मालिश कर सकते हैं.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

बच्चो को गाजर या अदरक चबाने के लिए दे

जब बच्चो के ऊपर वाले दांत पहले निकलते हैं. तो ऐसे में बच्चो को कुछ खाने का मन होता हैं. या फिर कुछ चबाने के लिए बच्चे रोते हैं. ऐसे में आप बच्चो को गाजर या अदरक का टुकड़ा चबाने के लिए दे सकते हैं. अदरक और गाजर सेहत के लिए अच्छे होते हैं. इसलिए इसका रस अगर बच्चा निगल भी देता हैं. तो कोई समस्या वाली बात नही हैं.

लेकिन जब बच्चो को गाजर या अदरक चबाने के लिए देती हैं. तो एक बात का विशेष ध्यान रखे की बच्चा गाजर या अदरक का टुकड़ा निगल ना ले. अगर बच्चा गाजर या अदरक का टुकड़ा चबाता है. तो इससे बच्चे को दांत के दर्द से राहत मिलती हैं.

बच्चो को टीथिंग बिस्कुट खाने के लिए दे

जब बच्चे के ऊपर के दांत पहले निकलते हैं. तब उसे खाने के लिए टीथिंग बिस्कुट देने चाहिए. यह खाने में मीठे नही होते हैं. और बच्चो को खाने में आसानी रहती हैं. यह बिस्कुट खाने में मुलायम होते हैं. इसलिए ऊपर के दांत निकलने पर खाने के समय दर्द भी नही होता हैं.

Bacche-ke-upar-ke-dant-pahle-aae-to-kya-kre (2)

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है बच्चे के ऊपर के दांत पहले आए तो क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बच्चे के ऊपर के दांत पहले आए तो क्या करे – 4 उपाय जरुर करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment