बच्चेदानी निकालने के बाद सफेद पानी क्यों आता है – अनुभवी डॉक्टर से जाने

बच्चेदानी निकालने के बाद सफेद पानी क्यों आता हैअनुभवी डॉक्टर से जाने – काफी सारी महिलाओं को किसी भी कारण से बच्चेदानी निकलवाने की जरूरत पड़ती हैं. बच्चेदानी डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन करके निकाली जाती हैं. कई बार महिला के गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर हो जाने की वजह से या फिर अधिक मात्रा में पीरियड आने की वजह से बच्चेदानी निकलवा देती हैं. कुछ महिलाएं अपने निजी कारण को देखते हुए बच्चेदानी निकलवा देती है.

Bacchedani-nikalne-ke-bad-safed-pani-kyo-aata-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बच्चेदानी निकालने के बाद सफेद पानी क्यों आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बच्चेदानी निकालने के बाद सफेद पानी क्यों आता है

काफी बार देखा गया है की बच्चेदानी निकालने के बाद महिलाओं में सफ़ेद पानी आता हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मृत कोशिकाओं को माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की बच्चेदानी निकालने के बाद हमारे शरीर में मौजूद मृत कोशिकाएं सफ़ेद पानी के साथ बाहर निकलती हैं. इससे हमें संक्रमण का खतरा होने से सुरक्षा मिलती हैं.

इसलिए बच्चेदानी निकालने के बाद योनी में मौजूद मृत कोशिकाओं को बाहर निकलाने के लिए सफ़ेद पानी आता हैं. बच्चेदानी निकालने के बाद सफ़ेद पानी आना अच्छी बात हैं. इससे मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाती हैं. जिससे हम किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचे रहते हैं.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

बच्चेदानी निकालने के बाद क्या होता है / बच्चेदानी निकालने के बाद क्या परेशानी होती है

बच्चेदानी निकालने के बाद आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • बच्चेदानी डॉक्टर के द्वारा सर्जरी करके निकाली जाती हैं. ऐसे में बच्चेदानी निकालने के बाद आपको सर्जरी वाले हिस्से में थोड़े दिन तक दर्द हो सकता हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद आपको सामान्य से अधिक खून स्त्राव हो सकता हैं. लेकिन बच्चेदानी की सर्जरी होने के बाद यह परेशानी सामान्य मानी जाती हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद आपको प्रभावित हिस्से पर सुजन हो सकती हैं. इसके अलावा लालिमा या चोट महसूस हो सकती हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद प्रभावित जगह पर खुजली और जलन आदि हो सकती हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद शारीरिक संबंध के दौरान आपको दर्द हो सकता हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद आपके कुछ हिस्सों में सुन्नपन आ सकता हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद महिला फिर कभी भी माँ नही बन सकते हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद आपको योनी में सूखापन महसूस हो सकता हैं.
  • बच्चेदानी निकालने के बाद आपकी पीरियड भी बंद हो जाते हैं.

Bacchedani-nikalne-ke-bad-safed-pani-kyo-aata-h (2)

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

बच्चेदानी निकालने के बाद मां बन सकती है

जी नहीं, बच्चेदानी निकालने के बाद एक महिला कभी भी माँ नही बन सकती हैं.

बच्चेदानी क्यों निकाली जाती हैं

महिलाओं में कुछ बीमारी होने के कारण बच्चेदानी निकालने की जरूरत पड़ती हैं. इसके अलावा कुछ महिलाएं अपने निजी कारणों से भी बच्चेदानी निकलवा देती हैं. बच्चेदानी निकालने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसमें से कुछ मुख्य कारण के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

कैंसर

अगर किसी महिला को कैंसर हो गया हैं. खासकरके गर्भाशय का कैंसर हो जाने पर बच्चेदानी निकालने की जरूरत पड़ती हैं.

फ़ाइब्रोइड

फाईब्रोइड की समस्या होने पर बच्चेदानी निकालनी पडती हैं. इस समस्या में गर्भाशय के आसपास वाले हिस्से में गाँठ बन जाती हैं. इस कारण महिला को अधिक पीरियड आने लगते हैं. या फिर पीरियड के दौरान अधिक खून बहने लगता हैं.

इस समस्या में बार बार टॉयलेट जाने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती हैं. इसलिए फाईब्रोइड की समस्या उत्पन्न होने पर बच्चेदानी निकालने की जरूरत पड़ती हैं.

यूटेराइन ब्लीडिंग

इस समस्या में महिला को पीरियड के दौरान बहुत अधिक खून निकलने लगता हैं. ऐसे में महिला को खून की कमी या फिर एनीमिया जैसी बीमारी हो सकती हैं. इसलिए इस स्थिति में भी बच्चेदानी निकालने की जरूरत पड़ती हैं.

Bacchedani-nikalne-ke-bad-safed-pani-kyo-aata-h (3)

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है बच्चेदानी निकालने के बाद सफेद पानी क्यों आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बच्चेदानी निकालने के बाद सफेद पानी क्यों आता हैअनुभवी डॉक्टर से जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment