तिल्ली बढ़ने पर क्या खाएं – तिल्ली बढ़ने पर क्या करें

तिल्ली बढ़ने पर क्या खाएंतिल्ली बढ़ने पर क्या करें – तिल्ली आपका अंदरूनी अंग माना जाता हैं. जो आपकी पसलियों के नीचे मौजूद होता हैं. तिल्ली नारंगी आकार का अंग होता हैं. जो पसलियों से घिरा हुआ होता हैं. कई बार यह तिल्ली बढ़ जाती हैं. तिल्ली बढ़ने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं.

जिसमें से यकृत और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने पर तिल्ली बढ़ सकती हैं. तिल्ली बढ़ने पर इसे कम करने की आवश्यता पड़ती हैं. ऐसे में आपको आपके खानपान पर ध्यान रखने की जरूरत पड़ती हैं.

Tilli-badhne-par-kya-khae-kya-kre (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तिल्ली बढ़ने पर क्या खाएं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तिल्ली बढ़ने पर क्या खाएं

तिल्ली बढ़ने पर आपको नीचे दी गई वस्तु खानी चाहिए. और नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखना चाहिए.

  • तिल्ली बढ़ने पर आपको सहजना, छोटी मुली, फालसे तथा खजूर खाने चाहिए.
  • इसके अलावा आप लाल चावल, बकरी का दूध, एक साल पुराने चावल, गोमूत्र, हरड, गाय दूध, बैंगन आदि वस्तु खा और पी सकते हैं.
  • तिल्ली बढ़ने पर आपको मांस, मछली तथा सुखा साग आदि खाने से बचना चाहिए.
  • इसके अलावा आपको ठंडे और कच्चे आहार खाने से भी बचना चाहिए. अगर आप इस प्रकार का आहार भोजन में लेते हैं. तो आपकी तिल्ली और अधिक बढ़ सकती हैं. इससे आपकी तिल्ली में और अधिक सुजन आ सकती हैं.
  • अगर आपकी तिल्ली बढ़ी हुई हैं. तो कम करने के लिए आपको नियमित रूप से खाने का पालन करना चाहिए. यानी की आपकी खाने की रोजाना की पेटर्न एक समान ही होनी चाहिए.

Tilli-badhne-par-kya-khae-kya-kre (2)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

तिल्ली बढ़ने पर क्या करें

अगर आपकी तिल्ली बहुत अधिक बढ़ चुकी हैं. और तिल्ली के कारण आपको असहनीय दर्द हो रहा हैं. इसके अलावा तिल्ली में अधिक सुजन लग रही हैं. तो आपको तुरंत ही चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए. और उनसे उपचार शुरू करवाना चाहिए.

लेकिन आपको तिल्ली से कम परेशानी हो रही हैं. और दर्द भी काफी कम महसूस हो रहा हैं. तो ऐसी स्थिति में आप नीचे दिए गये कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

  • तिल्ली बढ़ने पर तिल्ली कम करने के लिए आप भांगरे के रस का सेवन कर सकते हैं. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट भांगरे के रस का 10 मिली जितना सेवन करते हैं. तो आपकी बढ़ी हुई तिल्ली कम हो सकती हैं.
  • तिल्ली कम करने के लिए आप धाय के फुल के चूर्ण का भी ऊपयोग कर सकते हैं. अगर आप तिल्ली को बढती हुई रोकना चाहते हैं. तो आपको 50 ग्राम गुड में धाय के फुल का चूर्ण मिक्स करके खाना चाहिए. इससे आपको तिल्ली कम करने में सहायता मिलती हैं.
  • तिल्ली बढ़ने पर आप मुली की जड का अचार बनाकर भी खा सकते हैं. इसके लिए आपको मुली की जड को छोटे छोटे टुकडो में काट लेना हैं. इसके बाद इसमें काली मिर्च, नमक और भुना हुआ जीरा मिला लेना हैं. अब मिश्रण को एक सप्ताह घुप में रखना हैं. इससे आपका अचार बनकर तैयार हो जायेगा. अब इस अचार का रोजाना 25 ग्राम जितना सेवन करे. इससे आपकी बढ़ी हुई तिल्ली कम हो जाती हैं.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

तिल्ली में सूजन के लक्षण

तिल्ली की सुजन के कुछ मुख्य लक्षण के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • शरीर में तिल्ली बढ़ने पर आपका शरीर पीला दिखाई दे सकता हैं.
  • अगर आप बार बार किसी भी प्रकार के जीवाणु से संक्रमण हो रहे हैं. तो यह तिल्ली में सुजन का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपको अधिक थकान लग रही हैं. और आपको कमजोरी हो रही हैं. तो यह भी तिल्ली में सुजन का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपके पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा हैं. या फिर आपके कंधो में दर्द हो रहा हैं. तो यह भी तिल्ली में सुजन का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपको पेट में असहनीय दर्द हो रहा हैं. और आपको सांस लेने में परेशानी हो रही हैं. तो यह भी तील्ली में सुजन होने का मुख्य लक्षण माना जाता हैं.

अगर आपको इस प्रकार के कोई भी लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं. तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. और अपना इलाज करवाना चाहिए.

Tilli-badhne-par-kya-khae-kya-kre (3)

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है तिल्ली बढ़ने पर क्या खाएं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तिल्ली बढ़ने पर क्या खाएंतिल्ली बढ़ने पर क्या करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment