बच्चे में जान कब आती है / गर्भ में जीव कब आता है | गर्भ में बच्चे की धड़कन कब आती है

बच्चे में जान कब आती है / गर्भ में जीव कब आता है | गर्भ में बच्चे की धड़कन कब आती है – अपनी कोख में से नये जीवन को जन्म देना किसी भी महिला के लिए दिलचस्प होता हैं. कोई भी महिला गर्भधारण करती है. तो उसके परिवार वाले उसका ख्याल रखते हैं. इस दौरान महिला कई सारे सपने सजाती हैं. महिला के मन में यह जान ने की भी उत्सुकता रहती है. की पेट में गर्भ किस तरह से पल रहा हैं. उसका विकास कैसे होगा, उसमे जान कब आएगी.

Bachche-me-jan-kab-aati-jiv-dhadkan-bhrun-vikas-grbh-me (2)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चे में जान कब आती है / गर्भ में जीव कब आता है. तथा भ्रूण में पल रहे बच्चे के विकास के बारे में बताने वाले हैं.

तो आइए इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

बच्चे में जान कब आती है / गर्भ में जीव कब आता है

कुछ महिलाओं के मन में सवाल होता है की गर्भ में पल रहे बच्चे में जान कब आएगी. गर्भधारण करने के बाद चालीस से अड़तालीस दिन तक यह सिर्फ शरीर ही होता हैं. जब महिला को गर्भधारण करने के बाद चालीस से अड़तालीस दिन हो जाते हैं. बाद में उसमे जान आ जाती हैं.

इसलिए महिला को गर्भधारण करने के चालीस से अड़तालीस दिन बाद गर्भपात नही करवाना चाहिए. क्योंकि तब बच्चे में जान आ चुकी होती हैं. चालीस से अड़तालीस दिन पहले गर्भ में सिर्फ कोशिकाओं का ढेर होता हैं. लेकिन बाद में उसमे प्राण आते हैं.

दुबले पतले बच्चों का वजन कैसे बढ़ाएं

गर्भ में बच्चे की धड़कन कब आती है

गर्भधारण करने के बाद चालीस से अड़तालीस दिन बाद शिशु में जान आ जाती हैं. जैसे ही शिशु में जान आती हैं. प्रेगनेंसी के पांचवे हफ्ते के बाद शिशु में धड़कन आ जाती हैं. शिशु का दिल धडकना शुरू कर देता हैं. धड़कन को आप इलेक्ट्रोनिक फीटल मोनिटरिंग तकनीक से आसानी से सुन सकते हैं.

Bachche-me-jan-kab-aati-jiv-dhadkan-bhrun-vikas-grbh-me (1)

पेट में बच्चा कैसे खराब हो जाता है

गर्भ में भ्रूण का विकास

गर्भ में भ्रूण का विकास कैसे होता है. इस बारे में हमने नीचे दिया हैं.

  • पहला महीना: पहले महीने में शिशु का चेहरा, आँखे, नीचे का जबड़ा, मुंह सभी का आकार बनने लगता हैं. रक्त कोशिका का संचार होना शुरू होता हैं. पहले महीने में भ्रूण का आकार चावल के दाने जितना होता हैं.
  • दूसरा महीना: दुसरे महीने में चेहरा अधिक विकास करता हैं. भ्रूण के कान, दोनों हाथ-पैर, उंगलिया, आहार नलिका तथा हड्डियों का विकास होना शुरू होता हैं.
  • तीसरा महीना: तीसरे महीने के अंत तक कान, हाथ-पैर, उंगलिया पूरी तरह से बन चुकी होती हैं. इस महीने के अंत तक शिशु लम्बाई4 सेंटीमीटर तक हो जाती हैं.
  • चौथा महीना: आँखे, नाख़ून सब बनने के बाद चौथे महीने में जननांग बनता हैं. चौथे महीने हड्डिया मजबूत होना शुरू होती है. बच्चा सिर घुमाना, अंगूठा चुसना यह सभी क्रिया करना शुरू कर देता हैं.
  • पाँचवा महीना: पांचवे महीने में बाल आना शुरू होता हैं. बाल भूरे रंग के होते हैं. पांचवे महीने में बच्चे की मांसपेशियों का विकास हो जाता हैं. इसलिए बच्चा अधिक हलन चलन करने लगता हैं.
  • छठा महीना: इस महीने में बच्चे का रंग लाल होता हैं. इस दौरान उसकी धमनियों को देखा जा सकता हैं. इस महीने में बच्चा आवाज को महसूस करता हैं. वह म्यूजिक को महसूस करके प्रतिक्रिया देना शुरू करता हैं.
  • सातवां महीना: इस समय में बच्चे का फैट बढ़ जाता हैं. उसकी आवाज सुनने की क्षमता बढ़ जाती हैं. वह लाइट को रिएक्शन दे सकता हैं. इस दौरान अगर बच्चा हो भी जाए तो वह जीवित रहने की क्षमता रखता हैं.
  • आठवां महीना: इस समय वह हलन चलन अधिक करने लगता हैं. उसके दिमाग का विकास बहुत तेजी से शुरू होने लगता हैं. बच्चा सुनने के साथ देखने भी लगता हैं. उसका पूरा शरीर इस दौरान बन चूका होता हैं. सिर्फ फेफड़ों का विकास नही हुआ होता हैं.
  • नवां महीना: इस महीने में बच्चे के फेफड़ों का विकास हो जाता हैं. पलके झपकाना, आँख बंद करना, पकड़ने की क्षमता में विकास होता हैं. इस महीने बच्चे का वजन 2600 ग्राम के करीब होता हैं. और लम्बाई6 सेंटीमीटर के करीब होती हैं.

Bachche-me-jan-kab-aati-jiv-dhadkan-bhrun-vikas-grbh-me (3)

पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए / पीरियड लेट आने के उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चे में गर्भधारण करने के चालीस से अड़तालीस दिन बाद जान आती हैं. यह आपको बताया. तथा गर्भ में भ्रूण का विकास कैसे होता है. उस बारे में आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल बच्चे में जान कब आती है / गर्भ में जीव कब आता है अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

11 अंडा फटने के बाद गर्भावस्था के लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price

ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने का उपाय / ब्लड प्रेशर कम करने का योग

Leave a Comment