बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी के घटक, मूल्य, सेवन विधि और फायदे – सम्पूर्ण जानकारी

बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी के घटक, मूल्य, सेवन विधि और फायदे – सम्पूर्ण जानकारी – चंद्रप्रभा वटी आयुर्वेद में एक बहुत ही प्रसिद्ध वटी हैं. जैसा उसका नाम है ऐसे ही इस औषधि के गुण भी हैं. चंद्र यानि चंद्रमा और प्रभा यानि उसकी चमक अर्थात चंद्रप्रभा वटी के सेवन से शरीर में चंद्रमा जैसी चमक और कांति जैसा बल पैदा करते हैं. इसलिए शारीरिक समस्या तथा शारीरिक कमजोरी और बिमारियों में चंद्रप्रभा वटी बहुत ही फायदेमंद हैं.

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी के घटक आपको बताएगे. तथा बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी का मूल्य, उसके सेवन की विधि और फायदे तथा नुकसान के बारे में आपको बताएगे.

baedhnath-chandraprabha-ke-ghatak-sevan-vidhi-fayde (3)

बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी के घटक क्या है 

बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी में कपूरकचरी, वचा, नागरमोथा, देवदारु, चिरायता, त्रिकटु, बहेड़ा, त्रिफला आमलकी, चंदन, शिलाजीत, यवक्षार, गुग्गुलु, लौह भस्म, दारुहल्दी और वंशलोचन जैसे इत्यादि घटक पाए जाते हैं.

बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी का मूल्य

  • MRP 119 TAB 80
  • MRP 70 TAB 40
  • MRP 46 TAB 20

बैद्यनाथ  चंद्रप्रभा वटी सेवन विधि

सामान्यतः यह औषधि गोलियों के रूप में आती हैं. सुबह और शाम दो-दो गोलियां पानी तथा दूध के साथ लेनी चाहिए. अगर शरीर में कमजोरी है तो दूध के साथ ही लेना चाहिए. जिससे असर जल्दी होता हैं. अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो चिकित्सक की परामर्श से इस गोली का सेवन करना चाहिए.

baedhnath-chandraprabha-ke-ghatak-sevan-vidhi-fayde (2)

बैद्यनाथ  चंद्रप्रभा वटी के फायदे

मधुमेह में फायदेमंद

अगर किसी को डायबिटीज की समस्या है. तो चंद्रप्रभा का सेवन करने से फायदा होता हैं. इससे आपका मधुमेह नियंत्रण में आ जाता हैं.

किडनी संबंधी रोग में फायदेमंद

किडनी के ख़राब होने पर बार बार मूत्र की समस्या होती हैं. इससे आपको अनेक रोग हो सकते हैं. मूत्र आने पर जलन, पेडू में जलन मूत्र का रंग लाल होना या फिर मूत्र से दुर्गंध आना जैसी समस्या हो सकती है. तो इन सभी में चंद्रप्रभा वटी का सेवन बहुत ही फायदेमंद हैं.

इससे गुर्दे की कार्यक्षमता बढती हैं. जो शरीर को साफ करने में उपयोगी हैं. बढे हुए यूरिक एसिड को शरीर से बहार निकालने में मदद करता हैं. अगर आप किडनी के रोग से पीड़ित है तो चंद्रप्रभा वटी का चिकित्सक की सलाह से उपयोग शुरू करे.

मूत्र संबंधी विकारों में फायदेमंद

पेशाब की परेशानी में चंद्रप्रभा वटी फायदेमंद हैं. रुक रुक कर मूत्र आना, मूत्र में जलन होना, मुत्राशय में जलन तथा वीर्य विकार जैसी समस्या है. तो चंद्रप्रभा वटी के सेवन से इन सभी समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

शारीरिक और मानसिक शक्ति में फायदेमंद

चंद्रप्रभा वटी के सेवन से शारीरिक और मानसिक शक्ति में बढ़ोतरी होती हैं. किसी किसी को थोडा श्रम करने पर थकान महसूस होती हैं. तथा थोडा सा काम करने पर तनाव जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. ऐसे में चंद्रप्रभा वटी का सेवन करने से शरीर में शक्ति पैदा होती है तथा स्मरण शक्ति भी बढाती हैं.

शरीर में विविध प्रकार के टोक्सिन पाए जाते है. उन्हें शरीर से मुक्त करने के लिए भी चंद्रप्रभा वटी बहुत फायदेमंद हैं.

baedhnath-chandraprabha-ke-ghatak-sevan-vidhi-fayde (1)

वीर्य संबंधी रोगों में फायदेमंद

पुरुषों में अधिक शुक्र क्षरण से और स्त्री में अधिक रक्तस्त्राव के कारण शारीरिक कमजोरी आती हैं. जिससे शरीर का रंग पिला पड़ना, थोडा श्रम करने से थकान होना, भूख नहीं लगना तथा आंखे अंदर चली जाना जैसी समस्या होने लगती हैं. इन सभी समस्या में चंद्रप्रभा वटी का सेवन करना फायदेमंद हैं. यह स्पर्मकाउंट बढ़ाने में और स्वप्नदोष जैसी समस्या में भी लाभ देता हैं.

शरीर दर्द में फायदेमंद

दर्द से छुटकारा पाने के लिए चंद्रप्रभा वटी का सेवन करे. यह गठिया दर्द, जोड़ो की सुजन तथा जोड़ो का दर्द समाप्त करने में फायदेमंद हैं. इसके सेवन से स्त्री में मासिक की अनियमितता भी ठीक होती हैं. मासिक के कारण पेडू में दर्द तथा कमर दर्द होता है इसमें भी चंद्रप्रभा वटी लाभदायक हैं.

चंद्रप्रभा वटी के अन्य लाभ

मल मूत्र के साथ वीर्य का गिरना, भूख न लगना, थोडा सा काम करने पर कमजोरी महसूस होना, अजीर्ण, वीर्य दोष, पीलिया, बवासीर, कमर दर्द, नेत्र रोग, बार बार मूत्र आना, पथरी की समस्या इस सभी बीमारयों में भी चंद्रप्रभा वटी का सेवन करने से फायदा होता हैं. आपको चिकित्सक की परामर्श लेने के बाद उपयोग शुरू करना चाहिए.

बैद्यनाथ  चंद्रप्रभा वटी के नुकसान

चंद्रप्रभा वटी एक आयुर्वेदिक औषधि है. इसलिए इसका कोई भी नुकसान नहीं हैं. लेकिन इसके ज्यादा सेवन से नुकसान हो सकता हैं. इसलिए हमेशा चिकित्सक की सलाह लेकर ही उनके बताए मुजब वटी का सेवन करना चाहिए. गर्भावस्था और स्तनपान कराने वाली स्त्रिओं को चिकित्सक की सलाह से इसका सेवन करना चाहिए.

हमारे कुछ शब्द

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी के घटक, मूल्य, सेवन विधि और फायदे – सम्पूर्ण जानकारी ) के माध्यम से बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी में पाए जाने वाले घटक आपको बताए जो सभी घटक आयुर्वेदिक हैं. तथा इस दवा की कीमत और फायदे तथा नुकसान के बारे में बताया. अगर आपको भी कुछ शारीरिक समस्या है तो बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी का सेवन कर सकते है. जिससे आपको जरुर फायदा होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

Leave a Comment