कैंसर की गांठ कितनी बड़ी होती है / कैंसर की गांठ कैसी दिखती है

कैंसर की गांठ कितनी बड़ी होती है / कैंसर की गांठ कैसी दिखती है – आज के समय में कैंसर एक ऐसी बीमारी है. जो किसी अन्य बीमारी की तुलना में अधिक भयंकर मानी जाती हैं. यह बीमारी जान लेवा भी होती हैं.

अगर कैंसर की बीमारी होने के बाद जल्दी डॉक्टर से इलाज नही करवाते हैं. तो यह बीमारी शरीर में फ़ैल जाती हैं. इससे इंसान की मृत्यु भी हो जाती हैं. कैंसर की बीमारी होने पर सबसे पहले हमारे शरीर में कैंसर की गांठ बनती हैं.

Cancer-ki-ganth-kitni-bdi-hoti-h (2)

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले है की यह कैंसर की गांठ कितनी बड़ी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कैंसर की गांठ कितनी बड़ी होती है

जब शरीर में कैंसर की गांठ उत्पन्न होती हैं. तब यह शुरुआत में छोटी होती हैं. लेकिन गांठ बनने के बाद यह दिन प्रति दिन बढती जाती हैं. और यह छोटी गांठ धीरे धीरे बड़ी होती हैं.

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की शुरुआत में कैंसर की गांठ 0.2 इंच के करीब की होती हैं. इसके बाद यह गांठ बढती रहती हैं. और यह 1.2 इंच बड़ी भी हो सकती हैं.

कई बार कैंसर की गांठ 1.2 इंच से अधिक भी बढ़ जाती हैं. लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो कैंसर की गांठ 0.2 इंच से 1.2 इंच के करीब छोटी या बड़ी हो सकती हैं.

गैस बनने से जीभ पर सफेद दाग होता है क्या – अनुभवी डॉक्टर साहब से जाने

कैंसर की गांठ कैसी दिखती है

शरीर में अन्य गांठ की तुलना में कैंसर की गांठ के लक्षण अलग होते हैं. कैंसर की गांठ पहचानने के कुछ मुख्य लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपको गांठ में अचानक से दर्द या फिर असहजता महसूस हो रही हैं. तो मान लीजिए की यह कैंसर की गांठ हो सकती हैं.
  • अगर गांठ का आकार बढ़ रहा हैं. गांठ छोटी से बड़ी हो रही हैं. तो यह भी कैंसर की गांठ होने का लक्षण माना जा सकता हैं.
  • सामान्य शरीर के अन्य भागो से अगर गांठ का रंग अलग दिखाई दे रहा हैं. तो यह भी कैंसर की गांठ का लक्षण माना जा सकता हैं.
  • अगर शरीर पर कही पर भी गांठ होती हैं. और गांठ की ऊपरी हिस्से में नमी या खिंचाव का अनुभव हो रहा हैं. तो यह भी कैंसर की गांठ का लक्षण माना जा सकता हैं.
  • अगर गांठ के साथ साथ ब्लड भी निकल रहा हैं. तो यह भी कैंसर की गांठ का लक्षण माना जा सकता हैं.

कुछ इस प्रकार से आप कैंसर की गांठ की पहचान कर सकते हैं.

Cancer-ki-ganth-kitni-bdi-hoti-h (3)

लहसुन और शहद कैसे खाना चाहिए / पुरुषों के लिए लहसुन और शहद के फायदे

कैंसर की गांठ में दर्द कब होता है

कैंसर की गांठ की दर्द होना जरुर नही हैं. काफी मरीज में शरीर में कैंसर की गांठ उत्पन्न होने के बाद गांठ में दर्द नही होता हैं. लेकिन काफी मरीज को शरीर में कैंसर की गांठ होने के बाद शुरूआती दौर में ही दर्द उत्पन्न होने लगता हैं.

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की कैंसर की गांठ छोटी से बड़ी होती हैं. उस दौरान धीरे धीरे दर्द भी अधिक होता जाता हैं. कई मरीज में कैंसर की गांठ की उत्पन्न होने के बाद गांठ बड़ी होने के बाद उसमे दर्द पैदा होता हैं.

कैंसर की गांठ फूटने से क्या होता है

कैंसर की गांठ फूटने पर उसमे से ब्लड निकल सकता हैं. लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा होता है. कैंसर की गांठ फुट जाती हैं. तो ऐसे में तुरंत ही आपको आपके डॉक्टर की राय लेनी चाहिए.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

कैंसर की गांठ कहाँ होती है

शरीर में कैंसर की गांठ शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं. कैंसर की गांठ के मुख्यरूप से दो प्रकार होते है. पहला शरीर की अंदरूनी गांठ और दूसरी शरीर की बाहरी गांठ.

शरीर में कैंसर की अंदरूनी गांठ शरीर के अंदर कही पर भी हो सकती हैं. कैंसर की अंदरूनी गांठ शरीर के बाहरी हिस्से में नही दिखती हैं. यह शरीर के किसी भी अंदर के हिस्से में पैदा होती हैं. और अंदर ही बड़ी होती रहती हैं.

दूसरी होती है कैंसर की बाहरी गांठ यह गांठ शरीर के बाहरी हिस्से पर शरीर के किसी भी हिस्से पर उत्पन्न हो सकती हैं. यह गांठ मरीज को दिखाई देती हैं. शुरुआत में कैंसर की बाहरी गांठ छोटी होती हैं. लेकिन धीरे धीरे यह बढती हुई बड़ी होती रहती हैं.

Cancer-ki-ganth-kitni-bdi-hoti-h (1)

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कैंसर की गांठ कितनी बड़ी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा कैंसर की गांठ कितनी बड़ी होती है  / कैंसर की गांठ कैसी दिखती आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment