सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा / सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक

सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा / सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक – सफ़ेद दाग त्वचा से जुडी बीमारी हैं. जिसे विटिलिगो और फुल्वेरी के नाम से भी जाना जाता हैं. जब हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम शरीर में मौजूद रंग बनाने वाली कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. तब यह बीमारी होती हैं.

शुरुआत में शरीर पर छोटा सफ़ेद दाग होता है. और धीरे धीरे यह बढ़ता जाता हैं. और इस तरह यह पुरे शरीर में फ़ैल जाता हैं. जो हमारी सुंदरता को भी नष्ट कर देता हैं.

Safed-dag-ki-ayurvedic-Patanjali-dwa-totke-tablet (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा तथा सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक के बारे में बताने वाले हैं. जो सफ़ेद दाग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपकी मदद करेगा. तथा सफ़ेद दाग की समस्या में कौन से साबुन से नहाना चाहिए. और क्या खान पान रखना चाहिए. इस बारे में भी जानकारी प्रदान करेगे. और सफ़ेद दाग से जुडी अन्य जानकारियां भी देगे.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा / सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक

सबसे पहले हम पतंजलि की उस दवाई के बारे में बताएगे. जो आपको सफ़ेद दाग की परेशानी से छुटकारा दिलाएगी. हमने इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी हैं.

Safed-dag-ki-ayurvedic-Patanjali-dwa-totke-tablet (2)

  • सफ़ेद दाग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको पतंजलि का श्वित्रघ्न लेप, कायाकल्प लेप, बकुची चूर्ण, कायाकल्प वटी, कायाकल्प क्वाथ, महामजिष्ठा हध्यारिष्ठ यह दवाई लेकर आना हैं.
  • अब श्वित्रघ्न लेप और शहद दोनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करना है. इस मिश्रण को सफ़ेद दाग पर लगाना हैं. इससे आपके शरीर पर फफोले पड जाएगे. लेकिन चिंता करने की बात नही हैं. इस मिश्रण को लगातार 3 से 4 दिन लगाते ही आपकी स्किन पहले लाल होने लगेगी.
  • श्वित्रघ्न लेप लगाने से फफोले पड़ते है. और स्किन लाल होती हैं.इससे निजात पाने के लिए कायाकल्प लेप 1 महीने तक प्रभावित जगह पर लगाए. इससे आपके फफोले और लाल स्किन जगह रंग आना शुरू हो जाएगा.
  • अब आप बकुची चूर्ण 100 ग्राम और कायाकल्प वटी 20 ग्राम लेकर इन दोनों का मिश्रण करे. अब 2 से 3 ग्राम इस मिश्रण को सुबह-शाम मरीज को खिला दे.
  • इसके साथ कायाकल्प क्वाथ और महामजिष्ठा हध्यारिष्ठ भी मरीज को पिलाए.

पतंजलि की दवाई का इस तरीके से पूरी विधि सहित सेवन करना होगा. इससे कुछ ही दिनों में सफ़ेद दाग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. अब दवाई लेने के साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां भी हमने नीचे दी है. जिसका पालन करने से सफ़ेद दाग की समस्या जल्द ही ठीक होगी.

लीवर मजबूत करने की दवाआयुर्वेदिक दवा, रामबाण इलाज पतंजलि / लिवर को स्ट्रांग बनाने की दवा

सफेद दाग में क्या खाना चाहिए

सफ़ेद दाग की समस्या में हरी सब्जी, ड्राईफ्रूट्स, फल आदि का सेवन अधिक करना चाहिए. तथा चीनी और नमक का उपयोग कम करना चाहिए.

सफेद दाग में कौन सा साबुन लगाना चाहिए

  • पतंजलि मुल्तानी मिट्टी साबुन
  • मेडिमिक्स आयुर्वेदिक साबुन
  • नीव हर्बल चारकोल साबुन
  • हिमालया हर्बल नीम साबुन

मार्केट में आज कल केमिकल युक्त साबुन मिलते हैं. जो सफेद दाग की समस्या वाले लोगो की त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं. हमने जो साबुन बताए वह केमिकल युक्त और आयुर्वेदिक साबुन हैं. सफ़ेद दाग की समस्या वाले लोगो को इन साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए.

जोश की गोली खाने से क्या होता है | जोश बढ़ाने की दवा का नाम और घरेलु उपाय

सफेद दाग में लहसुन का प्रयोग

सफ़ेद दाग की समस्या से जल्द छुटकारा पाने के लिए भुना हुआ लहसुन का सेवन करना चाहिए. यह हमारे शरीर से हानिकारक पदार्थ को निकाल ने में मदद करते हैं. और रक्त को शुद्ध करने का काम करता हैं. जिससे सफ़ेद दाग की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

महिलाओं को जोश की गोली का नाम महिला जोश की गोली का नाम बताइए

सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं

सफ़ेद दाग से पीड़ित व्यक्ति दूध का सेवन कर सकते हैं. लेकिन दूध के साथ नमक वाली चीजों का इस्तेमाल न करे. यह विरुद्ध खान पान हो जाएगा जो समस्या को बढ़ा भी सकता हैं.

सफेद दाग में अंडा खाना चाहिए कि नहीं

Safed-dag-ki-ayurvedic-Patanjali-dwa-totke-tablet (3)

सफ़ेद दाग से पीड़ित व्यक्ति को अंडा का सेवन नही करना चाहिए. क्योंकि अंडे की तासीर गर्म होती हैं. जो सफ़ेद दाग के मरीज के लिए सही नही हैं.

sarvakalp kwath uses in hindi / सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि इन हिंदी, प्राइस, फायदे

सफेद दाग की टेबलेट

सफ़ेद दाग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप निम्नलिखित आयुर्वेदिक टेबलेट का भी प्रयोग कर सकते हैं:

  • Caratol-e Tablets (कार्टोल-इ टेबलेट)
  • Tolenorm Ointment (टोलेनोर्म ऑइंटमेंट)
  • Shuddhi Ayurveda Vitilogi Pack (शुद्धि आयुर्वेदा विटिलिगो पैक)
  • Patanjali Bakuchi Churn (पतंजलि बकुची चूर्ण)
  • Pigmento by Charak Pharma (पिगामेंटो बाय चरक फार्मा)

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा

सफ़ेद दाग की समस्या में खानपान में रखे जाने वाली सावधानियां

  • सफ़ेद दाग से पीड़ित रोगी को अचार, मछली, अंडा का सेवन नही करना चाहिए.
  • दूध के साथ नमक वाली चीजों का सेवन न करे.
  • खीर के साथ पराठे का सेवन न करे.
  • रात में दहीं का सेवन न करे.
  • बैगन की सब्जी का सेवन न करे.
  • स्वीट पदार्थ का सेवन न करे.

ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा तथा सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक के बारे में बताया हैं. तथा सफ़ेद दाग से जुडी सभी जानकारी देने का प्रयास किया हैं. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा / सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

crp kam karne ke upay in hindi | crp कम करने के घरेलू उपाय | how to reduce crp level in hindi

खुजली के इंजेक्शन नामदवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय

dexona injection uses in hindi side effects | dexona injection uses in pregnancy in hindi

Leave a Comment