जलीय पौधों की पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं है

जलीय पौधों की पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं है – आपने कई सारे पौधे देखे होगे जो सिर्फ जल में उगते है. उनकी पत्तियां पानी की सतह पर या पानी के अंदर पाई जाती हैं. जैसे की कमल और लिली का पौधा जल में उगने वाले फुल पौधे होते हैं. ऐसे पौधे आपको झील या नदी में दिखाई देते है.

Jaliy-paudho-ki-pattiya-pani-me-galti-kyo-nahi-h (1)

लेकिन काफी लोगो का जलीय पौधों को लेकर सवाल होता हैं. की इनकी पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं हैं. अगर आप भी इस सवाल का जवाब चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की जलीय पौधों की पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं है तथा जलीय पौधे कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

जलीय पौधों की पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं है

कुछ लोगो मन में सवाल उठता है की जलीय पौधों की पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं हैं. तो इस सवाल का जवाब यह है की जलीय पौधों की पत्तियों का विकास एक अनुकूल वातवरण में होता हैं. उन पत्तियों के लिए पानी ही सबकुछ होता हैं. पानी से ही उन्हें पोषण मिलता हैं. जो उन्हें गलने नहीं देता हैं. इसलिए अनुकूल वातावरण मिलने से जलीय पौधों की पत्तियां पानी में भी गलती नहीं हैं.

मुकेश अंबानी क्या काम करते हैं / मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर

जलीय पौधे कितने प्रकार के होते हैं / जलीय पौधे के नाम

वैसे तो जलीय पौधे काफी प्रकार के होते हैं. लेकिन कुछ मुख्य जलीय पौधों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • कमल का पौधा जलीय पौधा माना जाता हैं. यह पौधा आपको काफी जगह पर देखने को मिल जाएगा. यह एक सुगंधिदार फुल होने की वजह से काफी लोग इस पौधे को पसंद करते हैं. यह पौधा मीठे पानी के तालाब में उगने वाला बहुत ही आदर्श पौधा माना जाता हैं. इनकी पत्तियां एक मिटर के करीब तथा फुल 15 से 20 सेमी के करीब होते हैं.
  • जल लिली जिसे अंग्रेजी में Nymphaea के नाम से जाना जाता हैं. यह पौधा भी जलीय पौधा माना जाता हैं. यह पौधा आपको झील या नदियों में अधिकतर दिखाई देगा. इस पौधे की जड़ पानी में काफी नीचे तक होती हैं. इसलिए इस पौधे की खेती भी की जाती हैं. इनकी पत्तियां लगभग 30 सेंटीमीटर के करीब होती हैं.
  • पैपेरिस यह पौधा भी जलीय पौधा माना जाता हैं. यह पौधा अधिकतर नदी के तट पर दिखाई देता हैं. इस पौधे की जड़ पानी में रहती हैं. तथा तने, पौधे और पतियां पानी की सतह के बाहर होती हैं. इस पौधे का उपयोग सजावट के लिए अधिकतर किया जाता हैं.

अन्य कुछ जलीय पौधे के नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • नील कमल
  • कमल
  • लिली
  • सिंघाड़ा
  • जावा मोस
  • अमेजन तलवार
  • अनुबिया नाना
  • क्राय्टोपकोरिन वेंद्ती
  • इंडियन वाटर विड
  • पिग्मी चेन स्वोर्ड
  • हॉर्न वोर्ट
  • गोल्डन पोथोस
  • निल्म्बो न्यूसीफेरा
  • अचार का पौधा

आदि प्रकार के भी जलीय पौधे पाए जाते हैं.

Jaliy-paudho-ki-pattiya-pani-me-galti-kyo-nahi-h (2)

नकली बंदूक कहां मिलती है / नकली बंदूक की रेट कितनी होती है 

जलीय पौधों की विशेषताएं

जलीय पौधों की कुछ विशेषता के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • ऐसा माना जाता है की जलीय पौधों के तनो के अंदर बहुत सारे रिक्त स्थान पाए जाते हैं. जिसे वायु कोष्ठ के नाम से जाना जाता हैं.
  • इन वायु कोष्ठ की मदद से पौधों और जड़ो को पोषण मिलता हैं.
  • जलीय पौधों को एक यह भी विशेषता है की इनके पौधे चपटे तथा चिकने होते हैं. इस वजह से यह पानी की सतह तेर सकते हैं.

Jaliy-paudho-ki-pattiya-pani-me-galti-kyo-nahi-h (3)

जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की जलीय पौधों की पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं है तथा जलीय पौधे कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जलीय पौधों की पत्तियां पानी में गलती क्यों नहीं है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दांतों में तार लगाने में खर्च / दांतों में तार लगाने के नुकसान

लिप्स इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी होठों पर एलर्जी का इलाज

हाइड्रोजन बम किस देश के पास है – हाइड्रोजन बम कैसे बनता है

Leave a Comment