चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च, फायदे, नुकसान / चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है

चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च, फायदे, नुकसान / चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है – आज के समय में चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट करवाने का बहुत ज्यादा क्रेज चल रहा है. वैसे तो चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट अधिकतर लड़कियां ही करवाती है. लेकिन आज के समय में लड़के भी लेजर ट्रीटमेंट करवाने में दिलचस्पी रख रहे है. और लेजर ट्रीटमेंट करवाते हैं.

Chehre-ka-laser-treatment-ka-kharch-fayde-nuksan-kaise-hote-h (1)

कुछ लड़के और लड़कियां शादी फिक्स हो जाने के बाद अपने लुक्स को अच्छा बनाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट करवाते हैं. अगर आप भी लेजर ट्रीटमेंट करवाने के बारे में सोच रहे है. और चेहरे के लेजर ट्रीटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च तथा लेजर ट्रीटमेंट के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है तथा लेजर ट्रीटमेंट कहां होता है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च

चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट करवाने का खर्चा अलग-अलग प्रकार से होता हैं. आपने किस चीज़ के लिए लेजर ट्रीटमेंट करवाया है. इसके ऊपर खर्चा निर्भर करता हैं. हमने लेजर ट्रीटमेंट का खर्चा अच्छे तरीके से नीचे बताया है.

  • अगर आप अपने आईब्रोज के बाल हटवाना चाहते है. तो एक सिटिंग का 2000 रूपये खर्चा होता हैं.
  • सिगरेट से हुई लिप्स टैनिंग हटवाने के एक सिटिंग का खर्चा 1500 से 2000 रूपये के करीब होता हैं.
  • बैक और चेस्ट के बाल हटवाने का एक सेशन का खर्चा 10 से 20 हजार के करीब होता हैं.
  • गालों पर दाढ़ी के ऊपर बने हुए अनचाहे बाल हटवाने का एक सिटिंग का खर्चा 2000 रूपये के करीब होता हैं.
  • नॉन सर्जिकल तरीका अपनाकर नाक की शेप चेंज करवाने का खर्चा 25000 या उस से भी अधिक हो सकता हैं.
  • फोटो फेशियल तथा फोटो थेरपी करवाने का एक सिटिंग का खर्चा 5000 रूपये के करीब हो सकता हैं.
  • सिर में कम हुए बाल को फिर से उगाने का खर्चा 5000 रूपये के करीब हो सकता हैं.
  • हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का खर्चा कम से कम एक लाख के करीब हो सकता हैं.

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है

चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट करवाने के लिए लाइट का इस्तेमाल किया जाता हैं. यह लाइट कोई सामान्य लाइट नहीं होती हैं. स्पेशल लेजर ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. इस लाइट को चेहरे के उस हिस्से पर मारा जाता है. जहां का ट्रीटमेंट करना होता हैं.

गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे गुलाब जल रात को कैसे लगाएं

यह लाइट बहुत ही तेज किरण फेंकने वाली होती हैं. जैसे ही लाइट ट्रीटमेंट वाले हिस्से पर मारी जाती हैं. लाइट चेहरे के ऊपर वाले या अंदर वाले लेयर तक पहुंचकर ट्रीटमेंट करती हैं. इस तकनीक से चेहरे पर मौजूद अनचाहा हिस्सा बर्न कर दिया जाता हैं.

Chehre-ka-laser-treatment-ka-kharch-fayde-nuksan-kaise-hote-h (2)

लेजर ट्रीटमेंट के फायदे

लेजर ट्रीटमेंट के कुछ फायदे हमने नीचे बताए है.

  • लेजर ट्रीटमेंट से चेहरे के अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं.
  • लेजर ट्रीटमेंट से चेहरे के ऊपर मौजूद अनचाहे मार्क्स हटाए जा सकते हैं.
  • लेजर ट्रीटमेंट छाती और बैक के बाल हटाए जा सकते हैं.
  • लेजर ट्रीटमेंट से नाक को अच्छा शेप दिया जा सकता हैं.

Chehre-ka-laser-treatment-ka-kharch-fayde-nuksan-kaise-hote-h (3)

बेबी को गोरा करने का आयल कौनसा है बच्चों का कलर कैसे साफ करें

लेजर ट्रीटमेंट के नुकसान

वैसे तो लेजर ट्रीटमेंट से कुछ अधिक नुकसान नहीं होता हैं. लेकिन फिर भी सामान्य रूप से देखा जाए तो थेरपी के दौरान ट्रीटमेंट वाले हिस्से पर खून आ सकता हैं. तथा चेहरे पर दर्द, चेहरा लाल होना आदि लक्षण भी दिखाई देते हैं. लेकिन समय के साथ यह सभी लक्षण अपने आप चले जाते हैं. लेजर ट्रीटमेंट से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होता हैं.

त्वचा के लिए limcee गोली लाभ / limcee tablet benefits for skin hindi

लेजर ट्रीटमेंट कहां होता है

आप लेजर ट्रीटमेंट आपके आसपास के किसी भी स्किन क्लिनिक या स्किन लेजर सेंटर से करवा सकते हैं.

लिप्स इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी होठों पर एलर्जी का इलाज

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च तथा लेजर ट्रीटमेंट के फायदे बताए हैं. इसके अलावा हमने यह भी बताया है की चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है तथा लेजर ट्रीटमेंट कहां होता है.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च, फायदे, नुकसान / चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

नाक की चर्बी को कैसे कम करें / नाक छोटी करने की दवा और घरेलू उपचार / नाक की सर्जरी का खर्च

घुटने का ग्रीस बढाने के उपाय, दवा और तेल / घुटनों में गैप का इलाज

आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण

Leave a Comment