चेहरे के मस्से हटाने की दवा कौनसी है / चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार

चेहरे के मस्से हटाने की दवा कौनसी है / चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार – चेहरे पर मस्से होना एक आम बात हैं. यह मस्से किसी भी उम्र के व्यक्ति के शरीर पर कभी भी निकल सकते हैं. ऐसा माना जाता है जिनकी त्वचा अधिक सेंसेटिव या जल्दी संक्रमण में आने वाली होती हैं. तो उनको मस्से निकल आते हैं. इसके अलावा अधिक धुप में रहने के कारण भी कई बार चेहरे पर मस्से निकल आते हैं.

Chehre-ke-masse-htane-ki-dwa-aayurvedic-upchar (3)

लेकिन यह बहुत ही भद्दे और चेहरे को खूबसूरती बिगाड़ने वाले होते हैं. इसलिए मस्से किसी को भी पसंद नही आते. मस्से होते ही लोग काफी प्रकार के उपाय आदि करने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मस्से हटाने की दवा बताने वाले हैं. जो आपके लिए काफी मददरूप साबित हो सकती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चेहरे के मस्से हटाने की दवा बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चेहरे के मस्से हटाने की दवा

अगर आप चेहरे पर से मस्से हटाने के लिए कई प्रकार के उपाय कर चुके हैं. और आपका मस्सा नही हट रहा हैं. तो आप चेहरे के मस्से हटाने के लिए Wartosin (वर्टोसीन) नामक दवाई का उपयोग कर सकते हैं. यह मस्से हटाने के लिए काफी प्रभावशाली दवाई मानी जाती हैं. कंपनी ने स्पेशल मस्से हटाने के लिए ही इस दवाई का निर्माण किया हैं.

इस दवाई का उपयोग करने से मस्से जल्दी हट जाते हैं. लेकिन अगर आपका मस्सा थोडा बड़ा हैं. तो मस्सा हटने में थोडा अधिक समय लग सकता हैं. लेकिन यह दवाई मस्सा हटाकर छोडती हैं. यानी की किसी के चेहरे पर बड़े-बड़े मस्से हैं. तो उनको भी चिंता करने की जरूरत नही हैं. इस दवाई के उपयोग से बड़े से बड़े मस्से भी हट जाते हैं.

अगर आप इस दवाई का उपयोग करना चाहते हैं. तो इसके पुरे उपयोग की विधि इस दवाई के कंटेनर पर लिखी होती हैं. आप बताई गई विधि के अनुसार ही इस दवाई का उपयोग करे. अगर आप इस दवाई को खरीदना चाहते हैं. तो आपके आसपास के मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं.

अब बात करते है इस दवाई के कीमत के बारे अगर आप यह दवाई खरीदते हैं. तो आपको 240 रूपये का इस दवाई का कंटेनर मिल जाएगा. इसके छोटे पैक भी उपलब्ध हैं. जिसकी कीमत 160 रूपये के करीब हैं.

Chehre-ke-masse-htane-ki-dwa-aayurvedic-upchar (2)

पेशाब में जलन की दवा क्या है / पेशाब में जलन क्यों होती है

चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार

चेहरे के मस्से हटाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार हमने नीचे बताए हैं.

  • चेहरे के मस्से हटाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप थोडा पानी डालकर लहसुन की पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट को रोजाना मस्से वाली जगह पर लगाए. इससे आपका मस्सा धीरे-धीरे छोटा होता हैं. और कुछ दिन बाद पूरा हट जाता हैं.
  • चेहरे के मस्से हटाने के लिए सेब का सिरका काफी फायदेमंद माना जाता हैं. सेब का सिरका से मस्से को हटाने के लिए थोडा सा पानी और थोडा सा सेब का सिरका लीजिए. इसके बाद कॉटन बॉल को अच्छे से इस मिश्रण में भिगो दे. अब इस बॉल को मस्से वाले जगह पर लगाकर उसपर अच्छे से पट्टी लपेट ले. अब इसको ऐसे ही तीन से चार घंटे रहने दे. यह उपाय तीन से चार दिन करने से चेहरे का मस्सा हट जाता हैं.
  • मस्से को हटाने के लिए आलू भी काफी लाभदायी माने जाते हैं. इसके लिए आपको आलू को अच्छे से काट लेना हैं. अब इस आलू की मदद से मस्से वाली जगह पर थोड़े देर मसाज करे. यह काम आपको दिन में दो बार करना हैं. कुछ दिन तक यह उपाय करने से आपके चेहरे के मस्से हट जाएगे.

Chehre-ke-masse-htane-ki-dwa-aayurvedic-upchar (1)

मुंह में बार-बार थूक आने की दवा जाने / मुंह में बारबार थूक आने का कारण 

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चेहरे के मस्से हटाने की दवा बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चेहरे के मस्से हटाने की दवा कौनसी है / चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सेरेलक कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए / सेरेलक के फायदे और नुकसान

ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

1 thought on “चेहरे के मस्से हटाने की दवा कौनसी है / चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार”

Leave a Comment