नाभि में चूना लगाने के फायदे / खाली पेट चूना खाने के फायदे

नाभि में चूना लगाने के फायदे / खाली पेट चूना खाने के फायदे – नाभि हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की नाभि से हमारा पूरा शरीर जुड़ा हुआ होता हैं. जब पेट दर्द होता हैं. तो नाभि पर हिंग लगाई जाती हैं. हिंग लगाने से पेट दर्द चुटकियों में गायब हो जाता हैं. इसी प्रकार अन्य बीमारियों के लिए भी नाभि का काफी जगह प्रयोग किया जाता हैं.

Nabhi-me-chuna-lgane-ke-fayde-khali-pet-khane (1)

काफी लोगो का सवाल होता है की नाभि में चुना लगाने के क्या फायदे हैं. तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नाभि में चूना लगाने के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नाभि में चूना लगाने के फायदे

चुना खाने के फायदे तो आप सभी लोगो ने सुने ही होगे की चुना खाने से घुटनों के दर्द में आराम मिलता हैं. या फिर चुना खाने से हमारे शरीर की कैल्शियम की कमी दूर होती हैं. लेकिन काफी लोगो का सवाल है की नाभि में चुना लगाने के क्या फायदे हैं.

नाभि में चुना लगाने के अभी तक कोई भी फायदे नही दिखे हैं. हा अगर आप अपने घुटनों का दर्द ठीक करना चाहते हैं. या फिर अपने शरीर की कैल्शियम की कमी दूर करना चाहते हैं. तो आप गेहूं के दाने के बराबर चुना पानी या दही में मिलाकर खा सकते हैं. इससे आपके घुटनों के दर्द में राहत मिलती हैं. लेकिन नाभि पर चुना लगाने के फायदे अभी तक हमे नही दिखे हैं.

बालों में मेथी लगाने के नुकसान क्या है / बालों में मेथी कैसे लगाएं

सहजन के पत्ते खाली पेट खाने से क्या होता है – 3 सबसे अद्भुत फायदे जाने

नाभि पर चुना लगाने से उलटा इससे आपको नुकसान हो सकता हैं. क्योंकि चुना ज्वलनशील पदार्थ होता हैं. अगर आप इस प्रकार की ज्वलनशील वस्तु को नाभि पर लगाते हैं. तो इससे आपकी नाभि के आसपास लाल रंग के चकते पड़ सकते हैं. और इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ सकता हैं.

इसलिए नाभि पर चुना लगाने से बचना चाहिए. इससे आपको किसी भी प्रकार का कोई भी फायदा नही होगा. उलटा आपकी त्वचा पर इसका बुरा असर पड़ेगा.

Nabhi-me-chuna-lgane-ke-fayde-khali-pet-khane (2)

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

खाली पेट चूना खाने के फायदे

खाली पेट चुना खाने के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपको शरीर में कही पर भी दर्द रहता हैं. जैसे की घुटनों का दर्द, कमर दर्द, कंधे का दर्द आदि जगह पर दर्द होने पर आप चुने का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप सुबह उठकर खाली पेट गेहूं के दाने के बराबर चुना लेकर जूस या पानी के साथ मिलाकर खाते हैं. तो इन सभी दर्दो से आपको राहत मिलती हैं.
  • कई बार हम डॉक्टर के पास जाते हैं. तो हमारे कमर में मौजूद रीढ़ की हड्डी में मनके में गेप बताया जाता हैं. ऐसे गेप को ठीक करने के लिए भी चुना फायदेमंद माना जाता हैं. ऐसे गेप को ठीक करने के लिए आपको सुबह खाली पेट चुने का सेवन करना चाहिए.
  • अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हैं. तो कैल्शियम की कमी के कारण आपको अन्य और प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं. तो शरीर की कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आपको सुबह खाली पेट चुना खाना चाहिए.
  • कई बार पीरियड के दौरान महिलाएं एंठन और कमर दर्द की समस्या का शिकार बन जाती हैं. ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सुबह खाली पेट लस्सी, जूस, पानी आदि के साथ चुने का सेवन करना चाहिए.

किसी भी प्रकार के फायदे के लिए अगर आप चुना खाते हैं. तो आपको चुना ऐसे ही अकेले नही खाना हैं. आप चुना पानी, दही, लस्सी, दाल, जूस आदि में मिलाकर खा सकते हैं. अगर आप ऐसे ही अकेले चुने का सेवन करते हैं. तो आपको नुकसान हो सकता हैं.

Nabhi-me-chuna-lgane-ke-fayde-khali-pet-khane (3)

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नाभि में चूना लगाने के फायदे बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नाभि में चूना लगाने के फायदे / खाली पेट चूना खाने के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बीज निकालने से क्या नुकसान होता है – क्या खाने से बीज बनता है

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “नाभि में चूना लगाने के फायदे / खाली पेट चूना खाने के फायदे”

Leave a Comment