चूहे मारने की दवा कितनी देर में असर करती है – चूहे मारने की दवा कौन सी है

चूहे मारने की दवा कितनी देर में असर करती हैचूहे मारने की दवा कौन सी है – जब घर में हद से ज्यादा चूहे बढ़ जाते हैं. तब हम उन्हें मारने के लिए घर के कोनो में चूहे मारने की दवा रखते हैं. जिसे खाकर चूहे मर जाते हैं. यह चूहे मारने की दवा काफी सारे विषेले पदार्थ से बनाई जाती हैं. इस कारण इस प्रकार की दवा खाने के बाद चूहे मर जाते हैं.

लेकिन काफी लोग अपनी जीवनलीला खत्म करने के लिए या फिर गलती से चूहे मारने की दवा खा लेते हैं. तो इसका भी भयंकर परिणाम देखने को मिल सकता है.

Chuhe-marne-ki-dwa-kitni-der-me-asar-karti-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चूहे मारने की दवा कितनी देर में असर करती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चूहे मारने की दवा कितनी देर में असर करती है

वैसे तो काफी लोग घर में चूहे बढ़ जाने पर चूहों को मारने की दवा का प्रयोग करते हैं. यह ऐसी दवाई होती हैं. जिसे चूहे भोजन समझकर खा लेते हैं. और उसके बाद चूहों की मौत हो जाती हैं.

हमारी अपील

लेकिन हमारी अपील यह है की हमें कभी भी चूहों का या फिर अन्य किसी भी जानवरों को हानि नही पहुंचानी चाहिए. अगर हमारे घर में चूहे आदि बढ़ गए हैं. तो ऐसे में हमें स्थानीय पेस्ट कंट्रोल विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए. वह चूहों को नुकसान पहुंचाए बीना उनका निकाल करते हैं.

क्या होगा अगर इंसान चूहे मारने की दवा खा ले

अब बात करते है जब कोई इंसान चूहे मारने की दवा गलती से या अपनी जीवनलीला को खत्म करने के लिए खा लेता हैं. तो उसके साथ क्या हो सकता हैं.

दोस्तों अगर कोई इंसान चूहे मारने की दवा खा लेता हैं. तो उसके शरीर पर भी बुरा असर पड़ सकता हैं. अगर किसी ने चूहे मारने की दवा खा ली हैं. तो सबसे पहले उसके नाक से खून निकलना, जीमिचलाना या फिर उलटी आने की समस्या पैदा होती हैं. इसके अलावा इंसान को चक्कर आना या घबराहट होने की समस्या भी होती हैं.

अगर कोई व्यक्ति चूहे मारने की दवा ज्यादा खा लेता हैं. तो ऊपर बताए गए लक्षणों के साथ साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती हैं. अगर किसी व्यक्ति ने ज्यादा मात्रा में चूहे मारने की दवा खा ली हैं. और उसे जल्दी इलाज नही मिलता हैं. तो ऐसे समय में व्यक्ति की एक से दो घंटे के भीतर मृत्यु हो सकती हैं.

लेकिन अगर किसी व्यक्ति ने चूहे मारने की दवा खाने के बाद जल्द ही इलाज मिल जाता हैं. तो शायद ऐसे केस में व्यक्ति का बचाव भी हो सकता हैं. वैसे चूहे मारने की दवा खाने के बाद उसका असर शरीर में जाने के बाद आधे से एक घंटे के भीतर हो सकता हैं.

अगर किसी व्यक्ति ने चूहे मारने की दवा खा ली हैं. तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत ही मरीज को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. डॉक्टर के तुरंत उपचार से मरीज को ठीक किया जा सकता हैं.

Chuhe-marne-ki-dwa-kitni-der-me-asar-karti-h (2)

लहसुन और शहद कैसे खाना चाहिए / पुरुषों के लिए लहसुन और शहद के फायदे

चूहे मारने की दवा कौन सी है

चूहे मारने की दवा आपको आपके आसपास के किसी भी जनरल दुकान पर से आसानी से मिल जाती हैं. मार्केट में बिकने वाले कुछ दवाई के नाम मार्टिन, रोबन और डाईमंड हैं.

चूहे मारने की दवा कहां मिलेगी

चूहे मारने की दवा आपको आपके आसपास के किसी भी जनरल स्टोर या फिर मेडिकल स्टोर पर से आसानी से मिल जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी आपको यह दवा मिल जाएगी.

चूहे मारने की दवा कितने रुपए की आती है

मार्केट में चूहे मारने की विभिन्न प्रकार की दवाई मौजूद हैं. जिनके प्राइस अलग अलग हो सकते हैं. लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो चूहे मारने की दवा आपको 50 से 150 रूपये के करीब मिल जाएगी.

Chuhe-marne-ki-dwa-kitni-der-me-asar-karti-h (3)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चूहे मारने की दवा कितनी देर में असर करती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा चूहे मारने की दवा कितनी देर में असर करती हैचूहे मारने की दवा कौन सी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Disclaimer: इस आर्टिकल के जरिये हम किसी प्रकार से किसी भी जानवर को हानि पहुचाने और चूहे मारने की दवा का गलत उपयोग का समर्थन नहीं कर रहे है. चूहे मारने की गोली को खरीदना और रखना भी घातक है. पाठक अपने सुझबुझ से निर्णय ले. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment