कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं – प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय और पहचान

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं – प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय और पहचान – गर्भावस्था के पहले दो हफ्तों में यह तय कर पाना मुश्किल होता है की महिला प्रेगनेंट है या नहीं. लेकिन बाजार में ऐसे उपकरण मौजूद है. जिसकी मदद से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता हैं. प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए महिलाएं प्रेगनेंसी किट का सहारा लेती हैं. जिससे सटीक निदान हो जाता है की प्रेगनेंट है या नही.

लेकिन कुछ महिलाएं कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट करती हैं. क्या आप जानते है की कोलगेट से कैसे प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे. तथा यह उपाय कितना सटीक है. यह सभी संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेगे.

सबसे पहले तो हम यह जान लेते है की कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है. उसके बाद जानेगे की कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे किया जाता हैं.

colgate-se-pregnancy-test-kaise-karte-hai-garelu-upay (1)

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट क्या हैं

यह एक आसान सा उपाय है. इससे आप घर बैठे यह जान सकते है की आप गर्भवती है या नही. यह उपाय कोलगेट और यूरिन से किया जाता हैं. लेकिन हम आपको बता दे की यह उपाय पुरे तरीके से सटीक नहीं है. और इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन फिर भी कुछ कुछ रिजल्ट मिलते है. इसलिए महिलाएं यह उपाय करती हैं.

लेकिन हमें इस उपाय पर पूरी तरह निर्भर नही रहना है. आप प्रेगनेंसी किट का उपयोग करे या फिर डॉक्टर के परामर्श से अपने गर्भावस्था की पुष्टि जरुर करे.

Pregnancy me white discharge kab hota hai in hindi – सम्पूर्ण जानकारी

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए नीचे दी गई वस्तु की जरूरत पड़ेगी

  • कोलगेट (टूथपेस्ट)
  • दो प्लास्टिक के कंटेनर
  • सुबह के यूरिन का सेंपल
  • एक ड्रोपर

नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – सम्पूर्ण जानकारी Step by step

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करे.

  • सबसे पहले एक बाउल में थोडा सा कोलगेट निकाल ले.
  • अब दुसरे बाउल में सुबह का पहला यूरिन ले.
  • अब ड्रोपर के माध्यम से कोलगेट में यूरिन की कुछ बूंद डाले.
  • इसके बाद थोड़ी क्षण प्रतीक्षा करे केमिकल रिएक्शन होगा.
  • अगर कोलगेट (टूथपेस्ट) का रंग बदलता है. या फिर उसमे झाग आते है. तो समझ ले की आप गर्भवती हैं.

colgate-se-pregnancy-test-kaise-karte-hai-garelu-upay (2)

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट को कैसे समझे

कोलगेट से यह उपाय करने पर आपको पता चलेगा की आप गर्भवती हो या नहीं. इस टेस्ट से पॉजिटिव या नेगेटिव कुछ भी रिजल्ट आ सकता हैं. अगर पॉजिटिव रिजल्ट आता है तो समझे की आप गर्भवती है. और नेगेटिव रिजल्ट आता है. तो समझे की आप अभी गर्भवती नहीं हुए हैं.

  • पॉजिटिव टेस्ट: अगर आप कोलगेट में यूरिन डालते है. और दोनों के मिश्रण से केमिकल रिएक्शन होने के बाद अगर कोलगेट का रंग बदलता है. और उसमे झाग आते है तो समझ ले की आप गर्भवती हैं. आपका रिजल्ट पॉजिटिव हैं.
  • नेगेटिव टेस्ट: अगर आप कोलगेट में यूरिन डालते है. और कोई भी केमिकल रिएक्शन नही होता है. तथा कोलगेट का रंग नही बदलता है. तो समझ ले की आप गर्भवती नहीं हैं. इसका मतलब यह है की यूरिन में एचसीजी होर्मोन मौजूद नहीं हैं. इसलिए यह रिजल्ट नेगेटिव माना जाएगा.

घबराहट दूर करने का घरेलु उपाय क्या है | चक्कर आना घबराहट होना का इलाज

इस तरीके से आप रिजल्ट को समझ सकते हैं. अब हम आपको बताएगे की यह उपाय करना कितना सटीक है और कितना सही हैं.

colgate-se-pregnancy-test-kaise-karte-hai-garelu-upay (3)

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट करना कितना सही हैं

वैसे तो कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता है. काफी महिलाएं इस तरीके से टेस्ट करती हैं. लेकिन वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो विज्ञान में इस टेस्ट के संबंधित कोई भी प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण इस टेस्ट पर ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता हैं.

एसिडिटी / पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय क्या हैं

ऐसा माना जाता है की यूरिन में एचसीजी होर्मोन होने पर ही केमिकल रिएक्शन होता हैं. लेकिन कभी कभी एचसीजी होर्मोन नही होने पर भी केमिकल रिएक्शन हो जाता है. आप समझ लेते है की आप गर्भवती हैं. इसलिए इस टेस्ट पर 100 फीसदी भरोसा नही किया जा सकता हैं.

अगर आपको शंका है की आप गर्भवती है. तो प्रेगनेंसी किट की मदद से टेस्ट करे या फिर डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

प्रेगनेंसी के दौरान क्या लक्षण दिखते हैं

गर्भावस्था के शुरूआती लक्षण निम्नलिखित हैं:

  • थकान महसूस होना
  • उल्टी जैसा अहसास होना
  • मुड का बार बार बदलना
  • बार बार पेशाब आना
  • विभिन्न चीज़े खाने का मन होना
  • सिरदर्द होना

अगर आपको यह सभी लक्षण दिखे तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी

अंत में कहा जाए तो कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट 100 फीसदी सही नहीं हैं. लेकिन यह नुकसानदायक भी नहीं हैं कुछ लोग करते हैं. लेकिन गर्भावस्था की सटीक पुष्टि इससे नहीं हो सकती. गर्भावस्था एक नाजुक दौर होता है. इसमें आप अपना ध्यान रखे. आप डॉक्टर की सलाह से ही आगे बढे.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं – प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय और पहचान ) के माध्यम से कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते है यह संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. लेकिन आपको इस टेस्ट पर पूरा निर्भर नहीं रहना हैं. तथा प्रेगनेंसी से जुडी और भी बाते इस आर्टिकल के हमने आपको बताई हैं.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

हिमालया अश्वगंधा टेबलेट के फायदे, नुकसान, प्राइस –  सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं – प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय और पहचान”

Leave a Comment