दाढ़ी बढ़ाने वाला तेल का नाम | बियर्ड आयल लगाने का तरीका इन हिंदी

दाढ़ी बढ़ाने वाला तेल का नाम / बियर्ड आयल लगाने का तरीका इन हिंदी – आज के समय में दाढ़ी बढ़ाने का फैशन चल रहा हैं. आज का युवा आपको दाढ़ी में ज्यादा देखने मिलेगा. अभी के समय में हर उम्र के पुरुष में बड़ी दाढ़ी रखने का क्रेज चल रहा हैं. लेकिन कई लोग ऐसे है.

जिन्हें दाढ़ी बड़ी रखने का शौक होता है. लेकिन हेयर ग्रोथ नही होने की वजह से उनको दाढ़ी आती ही नहीं हैं. या दाढ़ी आती है तो बहुत बड़ी होती नहीं हैं.

dadhi-badhane-vale-tel-ka-nam-beard-oil-lagane-tarika (1)

दोस्तों आज हम आपको इस दाढ़ी बढ़ाने वाला तेल का नाम / बियर्ड आयल लगाने का तरीका इन हिंदी आर्टिकल के माध्यम से दाढ़ी बढाने वाले तेल के नाम बताने वाले हैं. तथा अपनी बियर्ड से जुडी और भी जानकारी आपको प्रदान करेगे. तो जिन लोगो को दाढ़ी कम या फिर दाढ़ी का ग्रोथ ही नहीं है. उन लोगो के लिए आज यह दाढ़ी बढ़ाने वाला तेल का नाम / बियर्ड आयल लगाने का तरीका इन हिंदी  आर्टिकल उपयोगी साबित होने वाला हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं.

दाढ़ी बढ़ाने वाला तेल का नाम

दाढ़ी बढाने वाला तेल जो हम आपको बताने वाले हैं. वह सभी तेल आपको ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगे. दाढ़ी बढ़ाने वाले तेल के नाम नीचे हमने दिए हैं. हमने जो भी तेल के नाम बताए है. वह मार्केट में अभी सर्वश्रेष्ठ माने जा रहे हैं. आज का युवा दाढ़ी बढ़ाने के लिए इन सभी तेल का उपयोग कर रहा हैं.

पतंजलि सेब का सिरका के फायदे | सेब का सिरका पीने की विधि

दाढ़ी बढ़ाने वाले तेल के नाम निम्नलिखित हैं:

  • Spruce shave club beard growth oil with red onion and jojoba (स्प्रूस शेव क्लब बियर्ड ग्रोथ ओइल विथ रेड ओनियन एंड जोजोबा)
  • The man company beard growth oil with Almond (ध मेन कंपनी बियर्ड ग्रोथ ओइल विथ आलमंड)
  • Ustraa beard growth oil (उस्तरा बियर्ड ग्रोथ ओइल)
  • Men Deserve advanced beard growth oil (मेन डिजर्व एडवांस बियर्ड ग्रोथ ओइल)
  • Beardo beard and hair growth oil (बियरडो बियर्ड एंड हेयर ग्रोथ ओइल)

dadhi-badhane-vale-tel-ka-nam-beard-oil-lagane-tarika (3)

बियर्ड आयल लगाने का तरीका इन हिंदी

यह सभी ओइल दाढ़ी बढाने के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. बियर्ड आयल तेल लगाने का तरीका तिन से चार बूंद अपने हाथ में लेकर चेहरे या बियर्ड पर हल्के हाथो से लगाए. वैसे तो इन सभी आयल के ऊपर तेल का इस्तेमाल करने का तरीका लिखा होता हैं.

2 मिनट में कमर दर्द से आराम कैसे पाए

दाढ़ी उगाने की टेबलेट

अगर आपको दाढ़ी आने की समस्या है. आपको दाढ़ी नही आ रहे है तो Leeford कंपनी के द्वारा बनाई गई Tinfal Forte नामक टेबलेट सबसे अच्छी मानी जाती हैं. इस दवाई से स्किन तथा बालो की समस्या समाप्त होती हैं. आपकी दाढ़ी के नए बाल आएगे और हेयर फोल की समस्या होगी तो वह भी बंद हो जाएगी.

पतंजलि बियर्ड आयल

पतंजलि में कोई भी बियर्ड आयल अभी मौजूद नहीं हैं. पतंजलि में हेयर फोल की समस्या है. जिनके बाल बहुत झड़ते है. उन लोगो के लिए आयल मौजूद हैं. केश कांति तेल यह आयल आपकी बाल झड़ने की समस्या से आपको छुटकारा दिलाएगा.

त्वचा के लिए limcee गोली लाभ | limcee tablet benefits for skin hindi

यह आयल आपको पतंजलि के स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. अगर आपको हेयर फोल की समस्या है. तो इस आयल का उपयोग करे.

दाढ़ी उगाने की पतंजलि की दवा

दाढ़ी उगाने के लिए पतंजलि में फ़िलहाल कोई भी दवा मौजूद नही हैं. पतंजलि ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नही बनाता हैं. जो दाढ़ी उगाने में आपकी मदद कर सके.

प्याज से दाढ़ी उगाने का तरीका

अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए

दाढ़ी उगाने के लिए प्याज का रस बहुत ही फायदेमंद हैं. आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं. हमने नीचे तरीका बताया हैं.

dadhi-badhane-vale-tel-ka-nam-beard-oil-lagane-tarika (2)

सबसे पहले दो से तिन प्याज लेकर उसे मिक्सी में पीस लीजिए. इसके बाद कपडे से छान कर प्याज का रस निकाल दे. इसके बाद प्याज के रस में कैस्टर आयल डालकर अच्छे से मिक्स कर ले.

लहसुन से तिल कैसे हटाए | लहसुन और प्याज के उपयोग से तिल हटाए

अब रात को सोने के एक से दो घंटे पहले उस जगह पर लगाए जहा दाढ़ी नही आ रही हैं. यह उपाय आप रोजाना नियमित रूप से करे. कुछ महीनों में दाढ़ी उगने लगेगी.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस दाढ़ी बढ़ाने वाला तेल का नाम / बियर्ड आयल लगाने का तरीका इन हिंदी आर्टिकल के माध्यम से दाढ़ी बढ़ाने वाले तेल के नाम बताए. तथा दाढ़ी उगाने के लिए टेबलेट का नाम और प्याज के रस का उपाय भी बताया हैं. अगर किसी को भी दाढ़ी नही उग रही है. तो हमारे द्वारा बताए गए कोई भी उपाय को उपयोग में ले सकते हैं.

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. धन्यवाद

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय | मानसिक तनाव से होने वाले रोग

स्मैक का नशा छुड़ाने के घरेलू उपाय बताइए/ स्मैक का नशा छुड़ाने की दवा बताइए

एसिडिटी / पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय क्या हैं

Leave a Comment