दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है – पनीर जैसा डिस्चार्ज gharelu upay

दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है – पनीर जैसा डिस्चार्ज gharelu upay – महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज होना सामान्य हैं. काफी महिलाओं को वाइट डिस्चार्ज होने की शिकायत होती हैं. लेकिन वाइट डिस्चार्ज से महिला की सेहत के बारे में जाना जा सकता हैं. जैसे की अगर वाइट डिस्चार्ज अधिक होता हैं. तो यह किसी भी महिला के लिए अच्छा नहीं होता हैं. यह महिला को समस्या पैदा करने वाला होता हैं.

Dahi-jaisa-white-discharge-kab-hota-h (2)

काफी महिलाओं को दही जैसा काढ़ा वाइट डिस्चार्ज भी होता हैं. ऐसा होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है

किसी भी महिला में पीरियड के बाद या पहले तथा प्रेगनेंसी के दौरान वाइट डिस्चार्ज होना सामान्य बात मानी जाती हैं. लेकिन अगर किसी भी महिला में दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा हैं. तो यह किसी भी महिला के लिए अच्छा नही माना जाता हैं.

इससे महिला को समस्या हो सकती हैं. दही जैसा वाइट डिस्चार्ज होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकत हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

एंटीबायोटिक का ज्यादा इस्तेमाल

अगर आप ज्यादा एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करते हैं. तो इस कारण आपको दही जैसा वाइट डिस्चार्ज हो सकता हैं. आमतौर पर महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान अधिक एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करती हैं. इस दौरान महिला में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज हो सकता हैं.

Dahi-jaisa-white-discharge-kab-hota-h (1)

वजाइनल इंफेक्शन के कारण

कई बार महिला को वजाइनल इंफेक्शन हो जाता हैं. इस कारण भी महिला को दही जैसा वाइट डिस्चार्ज होता हैं. बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाने के कारण कई बार वाइट डिस्चार्ज गाढ़ा हो जाता हैं.

ऐसे में महिला को खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता हैं. अगर किसी महिला को इंफेक्शन हुआ हैं. तो दही जैसा वाइट डिस्चार्ज हो सकता हैं.

डायबिटीज के कारण

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की जिन महिला को डायबिटीज की शिकायत हैं. या फिर जो महिला डायबिटीज जैसी बीमारी से पीड़ित हैं. तो ऐसी महिला को पीरियड के बाद में या फिर पीरियड के पहले दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज हो सकता हैं.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

हार्मोनल बदलाव के कारण

प्रेगनेंसी के दौरान कई बार हार्मोनल बदलाव होते रहते हैं. ऐसे में हार्मोनल बदलाव काफी अधिक या कम हो जाता हैं. इस कारण भी महिला में दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज होता हैं.

अधिक दवाई का सेवन करने के कारण

अगर आप किसी भी बीमारी के लिए दवाई आदि का सेवन कर रहे हैं. या फिर किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक दवाई का अधिक मात्रा में सेवन कर रहे हैं. तो इस कारण भी दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज हो सकता हैं.

दही / पनीर जैसा डिस्चार्ज gharelu upay

दही पनीर जैसा वाइट डिस्चार्ज होने पर आप नीचे दिए गए कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

  • अगर आपको दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा हैं. तो आपको दही का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए. इससे गाढे वाइट डिस्चार्ज की समस्या खत्म हो जाती हैं.
  • दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज होने पर आप दिन में दो कच्ची लहसुन की कली खा सकते हैं. इससे दही जैसे वाइट डिस्चार्ज से छुटकारा मिलता हैं.
  • मुली, चुकंदर और गाजर का जूस पीने से भी दही जैसे वाइट डिस्चार्ज की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज होने पर आपको कुछ बात का ध्यान भी रखना चाहिए. जैसे की यूरिन पास करने के बाद योनी को अच्छे से क्लीन कर लेना चाहिए.
  • अगर आपको दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा हैं. तो आपको हल्के मुलायम कोटन के कपड़े पहनने चाहिए.
  • अगर दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा हैं. तो ज्यादा अधिक पुरानी पैंटी का इस्तेमाल नही करे. हमेशा ही हल्के रंग की पैंटी का इस्तेमाल करना चाहिए. और हो सके तो आयरन करके पैंटी का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा काफी हद तक कम हो जाता हैं.

तो कुछ इस प्रकार के घरेलू उपाय करके आप दही जैसा गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज आने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Dahi-jaisa-white-discharge-kab-hota-h (3)

हार्ट की जांच कैसे होती है – 6 तरीके जाने हार्ट की जाँच के

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है – पनीर जैसा डिस्चार्ज gharelu upay आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment