नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए – जाने अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए – शरीर पर अनचाहे बाल होना किसी को भी पसंद नही होता है. यह हमारे शरीर पर भद्दे भी लगते है. शरीर पर अनचाहे बाल होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते है. जैसे कि हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी अनचाहे बाल शरीर पर निकल आते है.
कई बार तो यह अनचाहे बाल इतने बड़े हो जाते है कि हमारे लिए समस्या पैदा करने वाले होते है. ऐसे बाल तो शरीर पर बहुत ज्यादा भद्दे लगते है. काफी लोग अनचाहे बाल को हटाने के लिए तरह तरह के नुस्खे करते रहते है. कुछ लोग अनचाहे बाल को हटाने के लिए वैक्सिंग आदि भी करते है.
लेकिन यह सभी नुस्खे महंगे होने के साथ इतने असरदार नही होते है. लेकिन आज हम आपको असरदार नुस्खा बताने वाले है. जो आसान होने के साथ साथ कारगर भी माना जाता है.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.
तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.
Table of Contents
नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए
नमक से अनचाहे बाल को हटाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको दो चम्मच जितना नमक और एक गिलास पानी लेना है. अगर आप चाहे तो गुनगुना पानी भी ले सकते है.
इसके बाद एक गिलास पानी में दो चम्मच नमक को डाल देना है. अब इस पानी से अनचाहे बाल वाली जगह पर चार से पांच दिन तक कॉटन के कपड़े से मसाज करनी है. यह उपाय करने से आपके शरीर पर मौजूद अनचाहे बाल धीरे धीरे हट जायेगे. और दुबारा उगने का नाम भी नही लेगे.
पथरी में दूध पीना चाहिए या नहीं / पथरी की दवा जड़ी बूटी की जानकारी
कोलगेट और नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए
कई बार हम अनचाहे बालों से परेशान हो जाते है. यह हमारे शरीर पर भद्दे भी लगते है. लेकिन आप आपके घर में मौजूद कोलगेट और नमक के इस्तेमाल से अनचाहे बालों को हटा सकते है.
शरीर पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए आपको एक कटोरी में थोड़ा सा कोलगेट, दो चम्मच जितना नमक और थोड़ा सा पानी लेकर अच्छे से मिश्रित कर लेना है.
अब इस पेस्ट को अनचाहे बाल वाली जगह पर लगा लेना है. इस मिश्रण को पांच से दस मिनट तक ऐसे ही रहने देना है. इसके बाद पानी से धो लेना है. यह उपाय आपको लगातार एक सप्ताह करना है. इस घरेलू उपाय से आपके अनचाहे बाल हट जाएगे.
दिमाग में खून की कमी के लक्षण – 6 सबसे सटीक लक्षण जाने
अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए
हम कई बार काफी नुस्खे करके अनचाहे बाल तो हटा देते है. लेकिन यह अनचाहे बाल एक बार हटने के बाद दुबारा निकल आते है. और हमे फिर से बाल हटाने की प्रोसेस करनी पड़ती है.
ऐसे में आप कुछ ऐसे उपाय करके अनचाहे बाल को हमेशा के लिए हटा सकते है. हमने नीचे कुछ उपाय बताए है. जिसे करने से आपके अनचाहे बाल हमेशा के लिए हट जाते है.
नींबू और चीनी
अगर आप अनचाहे बालों को हमेशा के लिए हटाना चाहते है. तो चीनी और नींबू के इस्तेमाल से हमेशा के लिए अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है. इसके लिए आपको एक कटोरी में थोड़ी सी चीनी, थोड़ा सा नींबू का रस और थोड़ा सा पानी लेना है.
अब इस मिश्रण को गर्म करने के लिए रख देना है. अब इस मिश्रण को तब तक गर्म करना है. जब तक यह चिपचिपा ना हो जाए.
मिश्रण तैयार होने के बाद इसको ठंडा होने देना है. बाद में इस पेस्ट को अनचाहे बाल वाली जगह पर लगा लेना है. अब दस से बीस मिनट ऐसे ही रहने देने के बाद ठंडे पानी से धो लेना है. यह उपाय आपको कुछ दिन करना है. इस उपाय से अनचाहे बाल हमेशा के लिए हट जाते है.
दूध और जिलेटिन पाउडर
जिलेटिन पाउडर अनचाहे बाल को हटाने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसके लिए आपको एक चम्मच जिलेटिन पाउडर, तीन चम्मच दूध और एक चम्मच जितना नींबू का रस लेना है. इन तीनो वस्तु को अच्छे से मिश्रीत करके माइक्रोवेव कर लेना है.
अब जब मिश्रण तैयार हो जाता है. तो इसे अच्छे से अनचाहे बालों वाली जगह पर लगा लेना है. थोड़ी देर ऐसे ही रहने देने के बाद ठंडे पानी से धो लेना है. यह उपाय चार से पांच दिन तक करने से अनचाहे बाल हमेशा के लिए हट जाते है.
क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए – जाने अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी
टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है
मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी