फेशियल के कितने दिन बाद ग्लो आता है / फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए – स्किन क्लीनिंग और चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग फेशियल करवाते हैं. फेशियल करवाने से त्वचा गहराई से साफ होती हैं. तथा त्वचा सॉफ्ट और त्वचा पर ग्लो आ जाता हैं. इससे आपका चेहरा चमकने लगता है. और एक अलग सा ही निखार आ जाता हैं.
कुछ लोग अपनी शादी के पहले फेशियल करवाते हैं. कुछ लोग फेशियल तो करवा देते है. लेकिन उन्हें पता नहीं होता है. की फेशियल करवाने के बाद कितने दिन में ग्लो आता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की फेशियल के कितने दिन बाद ग्लो आता है. तथा फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. इसके अलावा फेशियल के जुडी अन्य और भी जानकारी आपको प्रदान करेगे.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
फेशियल के कितने दिन बाद ग्लो आता है
फेशियल करवाने के 1 से 2 दिन बाद चेहरे पर ग्लो आता हैं.
पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए / पीरियड लेट आने के उपाय
फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए
फेशियल करवाने के बाद ग्लो लाने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखे:
- फेशियल करवाने के बाद चेहरे पर अच्छा ग्लो लाना चाहते है. तो फेशियल करवाने के बाद चार घंटे तक चेहरे को धोना नहीं चाहिए.
- फेशियल करवाने के बाद अच्छा ग्लो लाने के लिए अपने चेहरे को धुप से बचाना चाहिए.
- फेशियल करवाने के बाद अच्छा ग्लो लाने के लिए स्किन को ज्यादा से ज्यादा आराम देना चाहिए. तथा धुल मिट्टी से बचाना चाहिए.
- अच्छे ग्लो के लिए फेशियल के साथ थ्रेडिंग और ब्लीचिंग नहीं करवाना चाहिए.
- मेकअप आपकी त्वचा को खराब कर सकता हैं. इसलिए फेशियल के बाद मेकअप नहीं करवाना चाहिए.
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे
फेशियल के बाद कौन सी क्रीम लगाना चाहिए
फेशियल करवाने के बाद कोई भी अन्य क्रीम लगाने से बचना चाहिए. अगर आप चाहे तो फेशियल के बाद विटामिन सी सीरम का उपयोग कर सकते हैं. यह आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं.
फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए
अगर किसी की त्वचा ओइली है. तो त्वचा में नमी लाने के लिए और त्वचा के स्तर को संतुलित करने के लिए फेशियल करने के बाद मोस्चराइजर लगा सकते हैं. लेकिन मोस्चराइजर बिना खुशबु वाला और केमिकल मुक्त होना चाहिए.
प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा
फेशियल के फायदे और नुकसान
फेशियल के फायदे और नुकसान निम्नलिखित है:
फेशियल के फायदे
- फेशियल से त्वचा पर ग्लो आता हैं.
- फेशियल से तनाव कम दूर होता हैं.
- फेशियल करवाने से त्वचा गहराई से साफ हो जाती हैं.
- फेशियल से चेहरे का रक्त संचार बेहतर होता हैं.
- फेशियल से त्वचा जवां नजर आती हैं.
- फेशियल से चेहरे पर मौजूद फोड़े-फुंसी तथा दाग धब्बे कम हो जाते हैं.
- फेशियल करवाने से झुरियों वाली त्वचा पर कसाव आ जाता हैं.
लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
फेशियल के नुकसान
- फेशियल करवाने से कुछ लोगो की त्वचा पर खुजली आने की समस्या हो सकती हैं.
- फेशियल करवाने से कुछ लोगो में एलर्जी की समस्या हो सकती हैं.
- फेशियल से कुछ लोगो की त्वचा रिएक्शन के कारण लाल हो जाती हैं.
- अगर कुछ लोगो को फेशियल सूट नहीं होता है. तो चेहरे पर मुंहासे भी हो सकते हैं.
- जब कोई बार-बार अपने चेहरे पर फेशियल करवाता है. तो इससे त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस बिगड़ जाता हैं. पीएच लेवल बिगड़ने की वजह से आपकी त्वचा ड्राई हो सकती हैं. इसलिए अधिक फेशियल करवाना भी नुकसानदायी हैं.
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हैं की फेशियल के कितने दिन बाद ग्लो आता है. तथा फेशियल करवाने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया हैं.
अगर आप फेशियल करवाते है. तो फायदे और नुकसान को ध्यान में रख के फेशियल करवाए. क्योंकि फेशियल के जितने फायदे है. सामने उतने नुकसान भी हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फेशियल के कितने दिन बाद ग्लो आता है / फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम / पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे
ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने का उपाय / ब्लड प्रेशर कम करने का योग
neopeptine drops uses in hindi / neopeptine syrup uses in hindi