सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका / मजबूत हड्डियों के लिए सबसे अच्छा बच्चा तेल की मालिश

सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका / मजबूत हड्डियों के लिए सबसे अच्छा बच्चा तेल की मालिश – बच्चो को भगवान का रूप माना जाता हैं. जब कोई शिशु जन्म लेता है. तो कुछ शिशु स्वस्थ और हेल्धी होते है. तो कुछ शिशु किसी विकार के साथ पैदा होते हैं. तो कुछ शिशु दबे हुए रंग के साथ जन्म लेते हैं. शिशु का दबा हुआ रंग उसके जिन पर निर्भर होता हैं.

Sarso-tel-se-bachche-ko-gora-krne-ka-tarika (2)

अगर किसी शिशु का रंग दबा हुआ है. तो जन्म के बाद ऐसा कोई उपाय नहीं हैं. की बच्चे को गोरा किया जा सके. लेकिन उसके दबे हुए रंग को थोडा सा अगर हम चाहे तो निखार सकते हैं. तथा रंग को हम साफ कर सकते हैं. हम आपको जो उपाय बताएगे. उससे बच्चे का रंग गोरा भी होगा और उसकी हड्डियां भी मजबूत बनेगी.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका बताने वाले हैं. तथा बच्चे की हड्डियां मजबूत करने का सबसे अच्छा बच्चो का  तेल के बारे में भी बताएगे.

सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका

यह तो हम सभी जानते ही है की सरसों तेल से मालिश करने से हमारे शरीर को मजबूती मिलती हैं. वैसे ही सरसों तेल का इस्तेमाल बच्चो की मालिश में किया जाता है. तो उन्हें भी मजबूती मिलती है. तथा हड्डियां मजबूत होती हैं. डॉक्टर भी हमें सरसों तेल से बच्चो की मालिश करने की सलाह देते है.

Sarso-tel-se-bachche-ko-gora-krne-ka-tarika (1)

लेकिन क्या आप जानते है सरसों तेल से बच्चो का दबा हुआ रंग हटाकर बच्चे को गोरा किया जा सकता हैं. अगर नहीं जानते है तो हमने सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका नीचे दिया हैं.

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

  • अगर किसी बच्चे का रंग दबा हुआ है. तो उसकी त्वचा में निखार लाने के लिए बच्चे को सरसों तेल की मालिश करने से पहले बेसन में थोडा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करे.
  • अब इस पेस्ट में हल्दी, कच्चा दूध और ताजी बनी हुई मलाई को मिलाकर पेस्ट को अच्छे से मिश्रित कर दीजिए.
  • अब बच्चे की स्किन पर यह पेस्ट अच्छे से लगाए. ध्यान रहे पुरे शरीर पर यह पेस्ट लगानी हैं.
  • अब 10 से 15 मिनिट तक पेस्ट को ऐसे ही रहने दे. जब पेस्ट सूखने लगे तब किसी मुलायम कोटन के कपडे से पूरा शरीर साफ कर ले.
  • बच्चे की स्किन पर यह लेप लगाने से आधी चमक और रंगत तो ऐसे ही आ जाएगी.
  • अब हल्के हाथ से बच्चे के पुरे शरीर पर सरसों तेल से मालिश कीजिए.
  • बस सिर्फ इतना आपको रोजाना नियमित रूप से करना हैं. इससे बच्चे का दबा हुआ रंग धीरे-धीरे हटने लगेगा. और बच्चे के शरीर पर रंगत आएगी और बच्चा गोरा होगा.

लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए

मजबूत हड्डियों के लिए सबसे अच्छा बच्चा तेल की मालिश कौन सी है

बच्चा जब छोटा होता है. तो बच्चो की मालिश करने की सलाह दी जाती हैं. इससे बच्चो की हड्डियां और मांसपेशिया मजबूत बनती हैं. बच्चो की मालिश के लिए मार्केट में काफी सारे तेल उपलब्ध है. जिससे मालिश की जा सकती हैं.

लेकिन अगर आप मार्केट से कोई तेल लाकर बच्चे की मालिश नहीं करना चाहते है. तो सबसे अच्छा बच्चा तेल सरसों का तेल हैं. इस तेल से मालिश करने की सलाह डॉक्टर के द्वारा भी दी जाती हैं. अगर आप किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से भी पूछेगे तो मालिश करने के लिए सरसों के तेल की सलाह देगे.

इसलिए बच्चो की हड्डियां मजबूत बनाने के लिए अच्छा और शुद्ध सरसों तेल से मालिश करे. यह बच्चे के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा.

पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार

नाभि में सरसों का तेल लगाने के फायदे

नाभि हमारे शरीर का केंद्र बिंदु होती हैं. इसलिए नाभि में सरसों का तेल लगाने से बहुत ही आश्चर्यजनक फायदे होते हैं. हमने नीचे नाभि में सरसों तेल लगाने के फायदे बताए हैं.

Sarso-tel-se-bachche-ko-gora-krne-ka-tarika (3)

  • नाभि में रोजाना सरसों का तेल लगाने से फटे हुए होठ कोमल और नरम बन जाते हैं.
  • इससे आंखो की जलन और रूखापन भी दूर होता हैं.
  • अगर किसी को घुटने में दर्द है. तो नाभि में सरसों का तेल लगाने से फायदा होता हैं.
  • अगर किसी की त्वचा पर दाग धब्बे है. तो नाभि में तेल लगाने से हट जाते हैं.
  • इससे हमारा पाचनतंत्र मजबूत होता हैं. तथा पेट दर्द से भी राहत मिलती हैं.

नीम गिलोय तुलसी के फायदे / giloy neem tulsi juice benefits in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका आपको बताया हैं. इसके अलावा बच्चो के लिए मालिश का सबसे अच्छा तेल सरसों तेल है. इस बारे में भी बताया हैं.

तथा नाभि में सरसों तेल लगाने से होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका / मजबूत हड्डियों के लिए सबसे अच्छा बच्चा तेल की मालिश आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

टाइफाइड कितने दिन तक रहता है टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है

लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

बियर पीने के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए 

Leave a Comment