गांठ को पकाने का तरीका क्या है – 3 सबसे असरदार तरीके जाने

गांठ को पकाने का तरीका क्या है – 3 सबसे असरदार तरीके जाने – हमारे शरीर के काफी सारे हिस्सों में गांठ बन जाती हैं. और यह गांठ एक बार होने के बाद जल्दी खत्म नही होती हैं. कई बार हमारे शरीर पर मौजूद गांठ पीड़ा देने वाली भी बन जाती हैं. ऐसा माना जाता है की गांठ जब बनती हैं. तो सबसे पहले अच्छे से पकती हैं. और इसके बाद वह खत्म होती हैं.

Ghanth-ko-pkane-ka-tarika (3)

लेकिन गांठ को अपने आप पकने में काफी अधिक समय लगता हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय करके गांठ को जल्दी पका सकते हैं. गांठ को पकाने के ऐसे ही कुछ तरीके आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गांठ को पकाने का तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गांठ को पकाने का तरीका

गांठ को पकाने के कुछ तरीको के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

हल्दी से गांठ पकाए

गांठ को पकाने में हल्दी बहुत ही कारगर साबित हो सकती हैं. हल्दी के इस्तेमाल से आप गांठ को जल्दी पका सकते हैं. और गांठ से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको एक से दो चम्मच जितनी हल्दी लेनी हैं. और उसमे एक चम्मच जितना शहद मिला लेना हैं. इसके बाद इन दोनों को अच्छे मिश्रित करके पेस्ट बना लेनी हैं. अब इस पेस्ट को गांठ वाली जगह पर अच्छे लगा लेना हैं. और एक से दो घंटे ऐसे ही रहने देना हैं. इसके बाद पानी से अच्छे से धो लेना हैं.

यह उपाय आपको रोजाना तीन से चार दिन लगातार करना हैं. इस उपाय से आपकी गांठ जल्दी पक जायेगी. और आपको गांठ से छुटकारा मिलेगा.

ऑलिव ऑयल से गांठ पकाए

गांठ को पकाने में ऑलिव ऑयल भी आपकी मदद कर सकता हैं. गांठ को पकाने के लिए ऑलिव ऑयल एक कारगर नुस्खा साबित हो सकता हैं. इसके लिए आपको थोडा सा ऑलिव ऑयल लेना हैं. और गांठ वाली जगह पर लगा लेना हैं. और कुछ देर तक ऐसे ही छोड देना हैं. इसके बाद गांठ को अच्छे से धो लेना हैं.

यह उपाय आपको लगातार चार से पांच दिन तक करना हैं. इस उपाय से आपकी गांठ जल्दी पक जाती हैं. और आपको गांठ की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

Ghanth-ko-pkane-ka-tarika (2)

लहसुन और शहद कैसे खाना चाहिए / पुरुषों के लिए लहसुन और शहद के फायदे

सेब का सिरका से गांठ पकाए

सेब का सिरका जिसे एप्पल विनेगर के नाम से भी जाना जाता हैं. यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा. गांठ को पकाने में सेब का सिरका काफी फायदेमंद माना जाता हैं.

गांठ को पकाने के लिए सबसे पहले आपको थोडा सा यानी की दो चम्मच जितना सेब का सिरका लेना हैं. और इसमें एक चम्मच जितना ट्री ट्री ऑयल मिला लेना है. अब इस मिश्रण को गर्म पानी में डाल देंना हैं. इस मिश्रण को गांठ वाली जगह पर लगा लेना हैं.

यह उपाय आपको लगातार एक सप्ताह करना हैं. इससे आपकी गांठ पक जाएगी. और आपको गांठ से जडमूल से मुक्ति मिलेगी.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

गांठ का घरेलू उपचार

गांठ को खत्म करने के कुछ घरेलू उपचार हमने नीचे बताए हैं.

  • गांठ को खत्म करने के लिए आप गर्म पानी से गांठ की सिकाई कर सकते हैं. ऐसा कुछ दिन तक करने से गांठ जडमूल से खत्म हो जाती हैं.
  • गांठ को खत्म करने के लिए आप सरसों का तेल लीजिए और उसमें लहसुन तथा अजवाइन डालकर तेल को अच्छे से पका ले. इसके बाद इस तेल को प्रभावित जगह पर लगा ले. यह उपाय कुछ दिन करने से गांठ पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी.
  • गांठ को ठीक करने के लिए आप नारियल का तेल भी ले सकते हैं. थोडा सा नारियल तेल लेकर अजवाइन और लहसुन की कली डालकर पका ले. इसके बाद अच्छे से गांठ वाली जगह पर इस तेल को लगा ले. यह उपाय कुछ दिन करने से आपकी गांठ जडमूल से खत्म हो जाएगी.
  • गांठ से छुटकारा पाने के लिए थोड़ी सी हल्दी लेकर अच्छे से पानी में पका ले. अब इस लेप को गांठ वाली जगह पर लगाये. इससे आपको बहुत जल्दी गांठ से छुटकारा मिलेगा. साथ साथ आप कुछ दिन तक हल्दी वाला दूध पीने की भी आदत डाले.

Ghanth-ko-pkane-ka-tarika (1)

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गांठ को पकाने का तरीका बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा गांठ को पकाने का तरीका क्या है – 3 सबसे असरदार तरीके जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment