गैस का दर्द कितने दिन तक रहता है / गैस का दर्द कहाँ कहाँ होता है

गैस का दर्द कितने दिन तक रहता है / गैस का दर्द कहाँ कहाँ होता है – कई बार हमें देखते है की हम गैस के दर्द से पीड़ित हो जाते हैं. और कई बार तो यह दर्द असहनीय भी हो जाता हैं. गैस का दर्द होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. लेकिन खराब खान पान इसका मुख्य कारण माना जाता हैं.

अगर आप अधिक फाइबर युक्त आहार लेते हैं. तो इससे आपको गैस का दर्द होने की समस्या हो सकती हैं. इसके अलावा अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन लेने से भी आपको इस पीड़ा का सामना करना पड़ सकता हैं.

Gas-ka-dard-kitne-din-tak-rhta-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गैस का दर्द कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गैस का दर्द कितने दिन तक रहता है

गैस का दर्द एक ऐसा दर्द हैं. जो कई बार असहनीय हो जाता हैं. खराब दिन चर्या और गलत खान पान की वजह से गैस का दर्द कई बार उत्पन्न हो जाता हैं. गैस का दर्द होने के बाद यह कुछ घंटो तक रह सकता हैं. या फिर यह दर्द एक से दो दिन तक बना रह सकता हैं.

हालाँकि गैस का दर्द होने के बाद अगर यह दर्द असहनीय हैं. तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए. एक से दो दिन का इंतजार नही करना चाहिए. क्योकि गैस के दर्द से आप अन्य बीमारी का शिकार बन सकते हैं. गैस के दर्द से आपके हेल्थ आर बुरा असर पड़ सकता हैं.

कई बार तो काफी लोगो में गैस का दर्द लगातार एक सप्ताह और एक महीने तक भी रह सकता हैं. ऐसे लोगो को गैस के दर्द को नजर अंदाज नही करना चाहिए. अगर आपके गैस की दर्द की शिकायत हमेशा रहती हैं. तो ऐसे में अपने डॉक्टर से कंसल्ट करे.

पुरुषों में कैल्शियम की कमी के लक्षण क्या है / कैल्शियम की कमी होने पर क्या खाएं

गैस का दर्द कहाँ कहाँ होता है

गैस का दर्द आपको पेट में हो सकता हैं. जब गैस होती हैं. तो इसका दर्द सबसे पहले पेट में उत्पन्न होता हैं. अगर गैस का दर्द पेट में होता हैं. तो थोडा गुनगुना पानी पीए. लेकिन गैस के कारण पेट में असहनीय दर्द हो रहा हैं.तो ऐसे में आपक तुरंत डॉक्टर से सपर्क करे. और अपना इलाज करवाए.

गैस का दर्द आपको पेट के अलावा सिने में भी हो सकता हैं. कई बार यह दर्द असहनीय होकर सिने में होने लगता हैं. इससे दिल का दौरा पड़ने का भय भी रहता हैं. अगर गैस का दर्द उत्पन्न होने के बाद आपको सिने में दर्द हो रहा हैं. या फिर आपको अधिक पसीना आ रहा हे.

इसके अलावा आपको बेचैनी महसूस हो रही हैं. तो बीने देरी किये तुरंत ही डॉक्टर से इलाज शुरू करवा ले. कई बार गैस का दर्द सिने में होने से यह मौत का कारण भी बनता हैं.

Gas-ka-dard-kitne-din-tak-rhta-h (1)

गैस के कारण पीठ में दर्द होता है क्या

जी हाँ, गैस के कारण पीठ में दर्द हो सकता हैं. और यह अचानक से होता हैं. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की जब भी आपको गैस के कारण पेट में दर्द होता हैं. तो कई बार पीठ में भी अचानक से दर्द उत्पन्न होता हैं. और यह दर्द अपने आप सामान्य हो जाता हैं.

वजन कम करने के लिए रात को क्या खाना चाहिए – 7 वस्तुए बहुत है जरुरी

पूरे शरीर में गैस बनने के लक्षण

पुरे शरीर में गैस बनने के कुछ लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • जब सुबह उठकर आपको खाली पेट ही डकार आ रही हैं. तो यह पुरे शरीर में गैस होने का लक्षण माना जाता हैं.
  • बीना खाए ही आपको डकार की समस्या हो रही हैं. आपको बार बार डकार आ रही हैं. तो यह पुरे शरीर में गैस होने का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपको पेट के साथ पुरे शरीर में दर्द उत्पन्न हो रहा हैं. तो यह भी पुरे शरीर में गैस होने का लक्षण माना जा सकता हैं.
  • अगर आपको पेट फूलने के साथ बार बार डकार आ रही हैं. या फिर शरीर में दर्द हो रहा हैं. तो यह भी पुरे शरीर में गैस होने का लक्षण माना जाता हैं.

Gas-ka-dard-kitne-din-tak-rhta-h (3)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है गैस का दर्द कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा गैस का दर्द कितने दिन तक रहता है / गैस का दर्द कहाँ कहाँ होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment