घर के लिए 10 शुभ वृक्ष कौनसे है – सम्पूर्ण जानकारी

घर के लिए 10 शुभ वृक्ष कौनसे है – सम्पूर्ण जानकारी – वृक्ष हमारे लिए बहुत ही लाभदायी माने जाते हैं. वृक्ष हमे ऑक्सीजन देने का काम करते है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे माने जाते हैं. इसलिए हर किसी को अपने घर के आसपास या अपने घर के आंगन में वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. हमारे घर में वृक्ष लगाना भी शुभ माना जाता हैं.

Ghar-ke-lie-10-shubh-vruksh (1)

हिंदू सनातन धर्म में तो काफी वृक्ष की पूजा भी की जाती हैं. आज हम आपको ऐसे ही दस वृक्ष के बारे में बताने वाले हैं. जो हमारे घर के लिए शुभ माने जाते हैं. तो इन दस वृक्ष के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर के लिए 10 शुभ वृक्ष के बारे में बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

घर के लिए 10 शुभ वृक्ष

घर के लिए 10 शुभ वृक्ष की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

हरसिंगार का वृक्ष       

हरसिंगार का वृक्ष हमारे घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. इस वृक्ष को पारिजात का वृक्ष नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है की पारिजात के वृक्ष पर देवी देवताओं का वास होता हैं. अगर हम यह वृक्ष हमारे घर में लगाते हैं. तो हमारे घर में नेगेटिव उर्जा नहीं आती हैं. तथा हमारे घर में हमेशा के लिए पोजिटिव उर्जा का वातावरण रहता हैं.

बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा

अनार का वृक्ष

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर के आग्नेय कोण में अनार का वृक्ष लगाना अत्यंत शुभ माना जाता हैं. इस दिशा में लगे अनार के वृक्ष से ग्रह नक्षत्र के दोषो से छुटकारा मिलता हैं. तथा घर में हेमशा के लिए सुख-शांति का वातावरण बना रहता हैं.

मीठी नीम का वृक्ष

मीठी नीम का वृक्ष जिसे हमे कड़ी पत्ते का पौधा के नाम से भी जानते हैं. अगर आपकी कुंडली में राहू, केतु या शनि का बुरा प्रकोप हैं. तो मीठी नीम का वृक्ष लगाने से इनके बुरे प्रकोप से बचा जा सकता हैं.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

तुलसी का वृक्ष

तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की तुलसी का पौधा घर में लगाने से माता लक्ष्मी का वास होता हैं. तथा उनके आशीर्वाद से धन की प्राप्ति होती हैं. घर में तुलसी का वृक्ष लगाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.

केले का वृक्ष

केले का पेड़ घर में लगाना अत्यंत शुभ माना जाता हैं. अगर आप घर के इशान कोण में केले का वृक्ष लगाते हैं. तो यह आपके लिए लाभदायी माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की केले के वृक्ष में विष्णु भगवान का वास होता हैं. अगर आप बुधवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करते हैं. तो यह आपको सुख प्रदान कर सकता हैं.

Ghar-ke-lie-10-shubh-vruksh (3)

पुदीना का वृक्ष

पुदीना का वृक्ष लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. अगर आप अपने घर में पूर्व दिशा की तरफ पुदीना का वृक्ष लगाते हैं. तो यह आपके लिए लाभदायी हो सकता हैं. घर में पुदीना का वृक्ष लगाना हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता हैं.

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

बेल का वृक्ष

बेल का वृक्ष घर में लगाना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की बेल का वृक्ष भगवान शिव का अत्यंत प्रिय माना जाता हैं. जिस घर में बेल का वृक्ष लगाया जाता हैं. वहां धन की प्राप्ति होती हैं. और स्वास्थ्य लाभ मिलता हैं.

नीम का वृक्ष

घर की दक्षिण दिशा में नीम का वृक्ष लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की घर के दक्षिण दिशा में नीम का वृक्ष लगाने से घर के सदस्य हमेशा निरोगी रहते हैं. तथा इस वृक्ष से सबसे अधिक ऑक्सीजन मिलता हैं.

आंकड़ा का वृक्ष

आंकड़े का वृक्ष घर में लगाना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की आंकड़े का वृक्ष घर में लगाने से घर के सदस्यों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैं.

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

आंवला का वृक्ष

आंवला का वृक्ष घर में लगाना अत्यंत शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की आंवला का वृक्ष घर में लगाने से धन की प्राप्ति होती हैं. ऐसा भी माना जाता है की आंवला के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता हैं. इसलिए उनकी खोज में लक्ष्मी उनके पीछे आती हैं. और इस कारण हमारे घर में धन की वृद्धि होती हैं.

Ghar-ke-lie-10-shubh-vruksh (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम घर के लिए 10 शुभ वृक्ष बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर के लिए 10 शुभ वृक्ष आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment