गोल्ड ब्लीच के फायदे / डायमंड, ओलिविया ब्लीच के फायदे – चेहरे को खुबसुरत और सुंदर बनाने के लिए अक्सर लोग ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए ब्लीच काफी अच्छा माना जाता हैं. चेहरे पर दिखने वाली गंदगी जैसे की कालापन, मुंहासे, चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बाल इन सभी को छुपाने तथा दूर करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता हैं.
वैसे तो ब्लीच काफी प्रकार के होते है. और अलग-अलग तरीके से चेहरे पर ब्लीच किया जाता हैं.
लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गोल्ड ब्लीच के फायदे तथा डायमंड और ओलिविया ब्लीच के फायदों के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा ब्लीच के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
गोल्ड ब्लीच के फायदे
गोल्ड ब्लीच के फायदे निम्नलिखित है:
- गोल्ड ब्लीच करने से फेशियल हेयर स्किनटोन अच्छे से स्किन के साथ मैच होकर चेहरे को अच्छा फेयर ग्लो देने में मदद करता हैं.
- गोल्ड ब्लीच करने से 10 से 15 मिनट के भीतर ही त्वचा पर फेयरनैस दिखने लगती ही और चेहरा निखरा हुआ लगता हैं.
- गोल्ड ब्लीच स्किन की डैड लेयर को रिमूव करके स्किन को ब्राइट लुक प्रदान करता हैं.
- गोल्ड ब्लीच स्किन को हाइड्रेट करके वाइटनेस प्रदान करता हैं.
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
डायमंड ब्लीच के फायदे
डायमंड ब्लीच के फायदे निम्नलिखित है:
- डायमंड ब्लीच त्वचा को आसानी से एक्सफोलिएट कर सकता हैं. स्किन पर मौजूद डैड कोशिकाएं को हटा कर त्वचा को ग्लो देने में मदद करता हैं.
- बढती उम्र से दिखने वाली निशानिओं को हटा कर स्किन को टाइट करने में डायमंड ब्लीच बहुत ही फायदेमंद हैं.
- डायमंड ब्लीच स्किन के अंदर मौजूद विषेले पदार्थ को निकालकर त्वचा को ऑक्सीजन देता है जिससे त्वचा को सुंदरता मिलती हैं.
- डायमंड ब्लीच त्वचा को गहराई से साफ करके त्वचा की सभी गंदगी और मुंहासे हटाने में मदद करता हैं.
लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
ओलिविया ब्लीच के फायदे
ओलिविया ब्लीच के फायदे निम्नलिखित है:
- ओलिविया ब्लीच सनटेन को को दूर करके चेहरे को खूबसूरती प्रदान करता हैं.
- ओलिविया ब्लीच से चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल को दूर करके चेहरे को सुंदरता प्रदान करता हैं.
- ओलिविया ब्लीच नाजुक त्वचा वाले लोग भी कर सकते हैं. क्योकिं यह नाजुक त्वचा पर कोई नुकसानदायी प्रतिक्रिया नही करता तथा त्वचा पर रंगत लाता हैं.
- ओलिविया ब्लीच से त्वचा स्वस्थ दिखती हैं. तथा त्वचा को रंगत देने में और चमकदार बनाने में फायदेमंद हैं.
प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा
ब्लीच के फायदे और नुकसान
वैसे तो चेहरे पर ब्लीच करने से चेहरे की खूबसूरती बढती हैं. ब्लीच करने के काफी फायदे है. तो ब्लीच करने के कुछ नुकसान भी हैं. हमने नीचे ब्लीच करने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है.
ब्लीच के फायदे
- ब्लीच करने से त्वचा में एक अलग ही निखार आता है.
- ब्लीच करने से त्वचा चमकदार और ग्लोइंग बनती हैं.
- ब्लीच करने से स्किन पर मौजूद छोटे-मोटे दाग धब्बे आसानी से छुपाये जा सकते हैं.
- ब्लीच करने से त्वचा की कोमलता और नमी बरकरार रहती हैं.
- ब्लीच का शरीर के जिस जगह पर इस्तेमाल किया जाता है. वहा के अनचाहे बाल और त्वचा की रंगत के साथ मिल जाते हैं. इस कारण त्वचा साफ तथा सुंदर दिखती हैं.
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे
ब्लीच के नुकसान
- ब्लीच के अधिक इस्तेमाल से त्वचा पर सुजन होने की समस्या हो सकती हैं. अगर किसी को ब्लीच सूट नही होता है. तो उनकी त्वचा पर काले धब्बे और मुंहासे भी हो सकते हैं.
- ब्लीच के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर जलन भी हो सकती हैं. तथा त्वचा लाल हो सकती हैं.
- ब्लीच के अधिक इस्तेमाल से हमारी त्वचा की ऊपरी लेयर पतली हो सकती हैं. इस कारण स्किन संबंधित कोई अन्य बीमारी भी हो सकती हैं.
- चेहरे पर ब्लीच करते समय अगर ब्लीच मुंह में चली जाए तो हमें थाईरोइड, लीवर डैमेज जैसी आदि बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए जब भी ब्लीच करे ध्यान रखे यह मुंह न जाए.
- ब्लीच के अधिक इस्तेमाल से मोतियाबिंद तथा कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता हैं.
- ब्लीच के इस्तेमाल से आँख में जलन होने की समस्या भी हो सकती हैं.
नीम गिलोय तुलसी के फायदे / giloy neem tulsi juice benefits in hindi
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गोल्ड ब्लीच के फायदे बताए हैं. इसके साथ हमने डायमंड ब्लीच और ओलिविया ब्लीच के फायदे भी आपको बताए हैं. तथा ब्लीच के फायदे और नुकसान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गोल्ड ब्लीच के फायदे / डायमंड ब्लीच और ओलिविया ब्लीच के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पतंजलि सेब का सिरका के फायदे | सेब का सिरका पीने की विधि
दिमाग की नसों में सिकुड़न के लक्षण | सिर की नसों में दर्द होना कारण
पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए / पीरियड लेट आने के उपाय