गुड हेल्थ सिरप के फायदे, नुकसान, प्राइस / गुड हेल्थ सिरप में पाए जाने वाले घटक

गुड हेल्थ सिरप के फायदे, नुकसान, प्राइस / गुड हेल्थ सिरप में पाए जाने वाले घटक – आज की भाग दौड़ भरी लाइफ में हमारे शरीर को स्वस्थ रखना जरूरी हो गया है. पोषण युक्त आहार न मिलने की वजह से और बाहर के जंक फ़ूड का खाने में अधिक इस्तेमाल करने से हमारा शरीर बीमारियों से गिर जाता हैं.

ऐसे में हमे एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत होती है. जो हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करे. और बीमारी को लड़ने में मदद कर सके. अगर आप भी ऐसी कोई वस्तु की खोज में है. जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद हो सके. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

good-health-syrup-ke-fayde-nuksan-price-gatak-niyam (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गुड हेल्थ सिरप के फायदे के बारे में बताने वाले है. तथा गुड हेल्थ सिरप की संपूर्ण जानकारी, गुड हेल्थ सिरप में पाए जाने वाले घटक और प्राइस के बारे में भी बताएगे. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है. जो आपके शरीर को फायदा प्रदान कर सकता हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

सुहागा पेट की सफाई के लिए कारगर जाने कैसे / सुहागा क्या होता है

गुड हेल्थ सिरप के फायदे

गुड हेल्थ सिरप संपूर्ण रूप से आयुर्वेदिक वस्तु से बनता हैं. जिसके फायदे हमने नीचे दिए हैं.

  • यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में आपकी मदद करता हैं.
  • किसी भी तरह की शारीरिक दुर्बलता है. तो उसे दूर करके शरीर को मजबूत और कमजोरी रहित बनाने में मदद करता हैं.
  • अगर किसी को लीवर की समस्या है. तो लीवर को ठीक करने में फायदेमंद है.
  • अगर किसी को भूख नहीं लगती है. या फिर खाने का मन नही करता है. तो यह सिरप आपके भूख में बढ़ोतरी करती है.
  • यह हमारे पाचनतंत्र को मजबूत करने में हमारी मदद करती हैं.
  • खून की कमी जिसे एनीमिया के नाम से जाना जाता है. इस रोग को दूर करने में भी फायदेमंद हैं.
  • यह आपकी बोडी को ग्रोथ करने में और वजन बढ़ाने में मदद करती हैं.

गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए / गुड हेल्थ कैप्सूल के साइड इफेक्ट, फायदे, price

गुड हेल्थ सिरप के नुकसान

आमतौर पर इस सिरप के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं. लेकिन जब भी आप इस सिरप को लेना बंध करते है. तो इसे धीरे-धीरे छोड़े. तथा छोड़ने के बाद अपने आहार पर अधिक ध्यान दे. और पोषण युक्त आहार का उपयोग करे.

चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान / दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग

good-health-syrup-ke-fayde-nuksan-price-gatak-niyam (3)

गुड हेल्थ सिरप में पाए जाने वाले घटक

यह सिरप आयुर्वेदिक वस्तु से बनती हैं. इसमें पाए जाने वाले घटक हमने नीचे बताए हैं.

  • भिन्ग्राज
  • जायफल
  • सफ़ेद मुसली
  • जीरा
  • पीपल
  • सुंठ
  • अश्वगंधा
  • जष्ठिमधू
  • ब्राह्मी
  • अमलाकी
  • अलकूसी बीज

प्रेगनेंसी में नाभि का काला होना क्या है कारण / प्रेगनेंसी में नाभि में दर्द होना

गुड हेल्थ सिरप लेने के नियम

गुड हेल्थ सिरप कितनी मात्रा में और कब लेना चाहिए. इसके बारे में आप अपने डॉक्टर से पूछकर ले सकते हैं. अगर आप एक चम्मच जितना सुबह शाम लेना चाहे. तो ले सकते है. लेकिन इसकी सही मात्रा और सही समय आपको डॉक्टर ही बता सकते हैं.

पतंजलि मोटा होने की दवा हिंदी 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

गुड हेल्थ सिरप प्राइस

गुड हेल्थ सिरप 500ml का पैक 235 रूपये के करीब मिल जाएगा.

good-health-syrup-ke-fayde-nuksan-price-gatak-niyam (2)

गुड हेल्थ सिरप लेने के दौरान रखे जाने वाली सावधानियां

आप यह सिरप का उपयोग कर रहे है. तथा यह सिरप लेने का सोच रहे है. तो नीचे दी गई बातों का ध्यान रखे.

  • यह सिरप से अगर आप अधिक फायदा चाहते है. तो मसालेदार खाना और जंक फ़ूड लेना छोड़ दीजिए.
  • इस सिरप का अधिक फायदा पाने के लिए हरी सब्जियां और प्रोटीन युक्त दालों का सेवन इसके साथ करते रहे.
  • यह सिरप शुरू करने के बाद एक से दो दिन तक शरीर में आलस बना रह सकता हैं. इसके बाद आलस नहीं आएगा. लेकिन इस सिरप से कुछ अन्य परेशानी हो रही है. तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे.
  • अगर आप अधिक मोटे हो या फिर आपका वजन अधिक बढ़ा हुआ है. तो इस सिरप का उपयोग न करे. क्योकि यह सिरप वजन बढ़ाने का काम करती हैं.
  • किसी भी दवाई या सिरप का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरुर ले.

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गुड हेल्थ सिरप के फायदे, नुकसान, प्राइस, इसमें पाए जाने वाले घटक तथा रखे जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुड हेल्थ सिरप के फायदे, नुकसान, प्राइस / गुड हेल्थ सिरप में पाए जाने वाले घटक आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की क्रीम / प्राइवेट पार्ट को गोरा कैसे करे

कान के नीचे सूजन का इलाज, कारण, लक्षण | कान के नीचे सूजन को क्या कहते है

सहजन गोंद के फायदे / पुरुषों के लिए सहजन लाभ | सहजन गोंद क्या है कहा मिलता

Leave a Comment