झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए / झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए

झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए / झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए – वैसे तो झाड़ू से हम सभी लोग घर या ऑफिस की साफ़-सफाई करते हैं. लेकिन झाड़ू को लेकर पुराने समय से ही काफी सारी परंपरा और मान्यताएं मौजूद है. जिसका पालन आज भी लोग करते हैं. जैसे संध्याकाल के बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. या फिर झाड़ू को पैर नहीं छूना चाहिए. इस प्रकार की विभिन्न मान्यताएं प्रचलित हैं.

Jadu-kis-disha-me-rakhna-chahie-din-kharidna (1)

झाड़ू को लेकर ऐसी काफी सारी और भी मान्यताएं हैं. जिसके बारे में शायद ही कुछ लोग जानते होगे. ऐसी मान्यताओं को जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए तथा झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए. इसके अलावा ओस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र और वास्तुशास्त्र के अनुसार झाड़ू दक्षिण-पश्चिम दिशा या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में रखा हुआ झाड़ू हमारे लिए शुभ माना जाता हैं. अगर आप इस दिशा में झाड़ू रखते हैं. तो झाड़ू रखने के लिए यह दिशा अतिउत्तम मानी जाती हैं. इस दिशा में रखा हुआ झाड़ू आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आने देता हैं. तथा माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा के लिए आप पर बनी रहती हैं. इस कारण आपको धन की भी निरंतर प्राप्ति होती रहती हैं.

साथ-साथ आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की दक्षिण-पश्चिम दिशा में झाड़ू को रखते हुए. झाड़ू को दरवाजे के पीछे छुपाकर रखना चाहिए.

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ

झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए

अगर आपके घर की झाड़ू टूट गई हैं. और आप एक नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं. तो शनिवार, मंगलवार या अमावस्या के दिन आपको झाड़ू खरीदना चाहिए. झाड़ू खरीदने के लिए यह दिन शुभ माने जाते हैं. ऐसा भी माना जाता है की नई झाड़ू खरीदने के बाद इसी दिन से आपको झाड़ू का इस्तेमाल करने की शुरुआत करनी चाहिए. अर्थात खरीदी के लिए और झाड़ू को प्रयोग में लेने के लिए यह दिन शुभ माने जाते हैं.

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

ऐसा माना जाता है की इस दिन झाड़ू खरीदने से घर की धन-संपति में बढ़ोतरी होती हैं. ऐसे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं. तथा अगर हमारे घर में कोई भी दोष हैं. तो इस दिन झाड़ू खरीदने से हमारे घर में मौजूद दोष से हमे छुटकारा मिलता हैं.

Jadu-kis-disha-me-rakhna-chahie-din-kharidna (2)

दिवाली पर झाड़ू कब खरीदना चाहिए

दिवाली पर लोग विभिन्न प्रकार की वस्तु आदि खरीदते हैं. लेकिन दिवाली के दिन ही झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता हैं. दिवाली के दिन झाड़ू खरीदने के बाद दुसरे दिन झाड़ू की पूजा करने के पश्चात उसको इस्तेमाल में लिया जाए. तो यह शुभ माना जाता हैं.

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

ऐसा माना जाता है की दिवाली के दिन झाड़ू खरीदने से घर में ढेर सारी खुशियाँ आती हैं. तथा हमें सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं. इसलिए दिवाली पर दिवाली के दिन ही झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता हैं.

मंदिर में झाड़ू किस दिन दान करना चाहिए

अगर आप झाड़ू दान करना चाहते हैं. तो आपको धन तेरस के दिन झाड़ू का दान करना चाहिए. धन तेरस के दिन झाड़ू का दान करना शुभ माना जाता हैं. इस दिन आप किसी भी मंदिर में जाकर गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को झाड़ू का दान कर सकते हैं.

ब्रह्म कमल को तोड़ने के नियम / ब्रह्म कमल की विशेषता

झाड़ू का दान करने के साथ-साथ आप अपनी इच्छा अनुसार अन्य और कोई भी वस्तु का दान कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की धन तेरस के दिन मंदिर में झाड़ू का दान करने से हमारे वैभव में वृद्धि होती हैं. हमें खूब धन-संपदा की प्राप्ति होती हैं.

Jadu-kis-disha-me-rakhna-chahie-din-kharidna (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए तथा झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह झाड़ू किस दिशा में रखना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

Leave a Comment