काला तिल कैसे हटाए – 4 सबसे असरदार तरीके जाने

काला तिल कैसे हटाए – 4 सबसे असरदार तरीके जाने – हमारे शरीर पर तिल होना एक सामान्य बात है. लेकिन जब यह तिल हमारे शरीर पर काफी अधिक संख्या में होते है. तो हमारे लिए परेशानी बन जाते है. खास करके काले तिल तो हमारे शरीर पर बहुत ही भद्दे लगते है. और यह काले तिल हमारे शरीर से जल्दी हटते भी नई है.

कई बार हम कुछ महंगे ट्रीटमेंट करके भी काले तिल हटा सकते है. लेकिन ऐसे ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ साथ नुकसानदायी भी होते है. ऐसे में आप कुछ नेचरल तरीके से काला तिल हटा सकते है.

Kala-til-kaise-htae (3)

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से काला तिल हटाने के कुछ ऐसे ही उपाय बताने वाले है. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते है. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि काला तिल कैसे हटाए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

काला तिल कैसे हटाए 

काला तिल हटाने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए है.

बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल का उपयोग

अगर आपके शरीर पर कही पर भी काला तिल मौजूद है. और आप उसे हमेशा के लिए हटाना चाहते है. तो अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है.

इसके लिए आपको एक चम्मच जितना अरंडी का तेल और आधा चम्मच जितना बेकिंग सोडा लेना है. अब इस मिश्रण को काले तिल पर अच्छे से लगा लेना है. अब इस पेस्ट को दस मिनट तक ऐसे ही रहने देना है.

इसके बाद पानी से अच्छे से धो लेना है. यह उपाय आपको लगातार एक सप्ताह तक करना है. आपके शरीर पर मौजूद काला तिल धीरे धीरे हट जाएगा.

पथरी में दूध पीना चाहिए या नहीं / पथरी की दवा जड़ी बूटी की जानकारी

सेब का सिरका का उपयोग

काला तिल हटाने के लिए सेब का सिरका भी काफी लाभदायी माना जाता है. इसके लिए आपको सेब का सिरका लेना है. और रुई की मदद से तिल वाली जगह पर दस मिनट मसाज करनी है. यह उपाय आपको एक सप्ताह करना है. इस आसान से उपाय से भी काला तिल हट जाता है.

Kala-til-kaise-htae (1)

लहसुन का उपयोग

काला तिल को हटाने के लिए लहसुन भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. लहसुन की तासीर बहुत ही गर्म मानी जाती है. यह काले तिल को हटाने में उपयोगी साबित हो सकती है.

इसके लिए आपको चार से पांच कच्ची लहसुन की कलियां लेनी है. और उसको अच्छे से पीस लेना है. अब इस पेस्ट को रात को सोते समय काले तिल पर लगा लेना है. इसके बाद ऊपर से चिपकाने वाली पट्टी लगा लेनी है.

इस पेस्ट को रात भर ऐसे ही रहने देना है. इसके बाद सुबह अच्छे से धो लेना है. यह उपाय आपको लगातार कुछ दिन तक करना है. यह उपाय करने से आपका काला तिल हट जाता है.

दिमाग में खून की कमी के लक्षण – 6 सबसे सटीक लक्षण जाने

एलोवेरा जेल का उपयोग

काले तिल को हटाने के लिए एलोवेरा जेल भी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आपको थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेना है. और तिल वाली जगह पर लगा लेना है. इसके बाद ऊपर से पट्टी लगा लेना है.

जब एलोवेरा जेल सुख जाता है. तब आपको पट्टी निकाल लेना है. और पानी से अच्छे से धो लेना है. यह उपाय आपको लगातार कुछ दिनों तक करते रहना है. इस उपाय से कुछ ही दिनों में काला तिल हट जाता है. तो इन कुछ कारगर उपाय में से कोई भी उपाय करके आप काले तिल को हटा सकते है.

चेहरे पर काला तिल कैसे हटाए

अगर चेहरे पर काले तिल बने हुए है. तो यह बहुत ही भद्दे लगते है. ऐसे तिल हमारी सुंदरता को भी बिगाड़ देते है. ऐसे में आप ऊपर दिए गए कुछ उपाय करके काले तिल को हटा सकते है. यह सभी तरीके नेचरल होने की वजह से नुकसानरहित है. इसलिए आप इन उपायों को अपना सकते है.

Kala-til-kaise-htae (2)

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की काला तिल कैसे हटाए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काला तिल कैसे हटाए – 4 सबसे असरदार तरीके जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment