कायम चूर्ण टेबलेट के फायदे, नुकसान, price / kayam tablet benefits in hindi – पेट से जुडी समस्या के लिए सदियों से कायम चूर्ण का उपयोग किया जा रहा हैं. अगर किसी को कब्ज की परेशानी है. तो कब्ज से छुटकारा पाने के लिए लोग कायम चूर्ण का उपयोग करते हैं.
लेकिन बदलते समय के साथ अब मार्केट में कायम चूर्ण के साथ कायम चूर्ण टेबलेट भी मार्केट में उपलब्ध है. जो चूर्ण की जगह टेबलेट के रूप में मिलता हैं. जो चूर्ण नहीं लेना चाहते है. वह टेबलेट के रूप में कायम टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कायम चूर्ण टेबलेट के फायदे, नुकसान, price के बारे में बताने वाले हैं. तथा कायम चूर्ण टेबलेट के उपयोग का तरीका तथा इस टेबलेट से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम, आयुर्वेदिक क्रीम, घरेलू उपाय और उपचार
कायम चूर्ण टेबलेट के फायदे, नुकसान, price / kayam tablet benefits in hindi
सबसे पहले हम आपको कायम चूर्ण टेबलेट के फायदे के बारे में बताने वाले है. जो की हमने नीचे दिए हैं.
पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम के फायदे, प्राइस, इत्यादि जानकरी
कायम चूर्ण टेबलेट के फायदे
कायम चूर्ण टेबलेट किन किन बीमारियों में काम आ सकता है. तथा इसके फायदे निम्नलिखित है:
- अगर किसी को पुराने कब्ज की शिकायत है. तो कायम चूर्ण टेबलेट बहुत ही फायदेमंद हैं.
- अगर किसी को पेट में बार-बार गैस बन रहा है. तो पेट के गैस की समस्या में कायम चूर्ण टेबलेट फायदेमंद हैं.
- अगर किसी को सिर दर्द की परेशानी है. तो सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कायम चूर्ण टेबलेट फायदेमंद हैं.
- कायम चूर्ण टेबलेट हाइपरसिडिटी की समस्या में भी फायदेमंद हैं.
- एसिडिटी, मुंह के छाले, पाचन विकार, चर्म रोग आदि की समस्या में भी कायम चूर्ण टेबलेट फायदेमंद हैं.
भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है
अब हम आपको कायम चूर्ण टेबलेट के कुछ नुकसान के बारे में भी बताएगे. जो हमने नीचे दिए है.
कायम टैबलेट के नुकसान
वैसे तो कायम चूर्ण टेबलेट पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं. परंतु बहुत अधिक मात्रा में लिया जाए. तो इससे नुकसान भी हो सकता हैं. अगर कायम चूर्ण टेबलेट अधिक मात्रा में लिया जाता है. तो नीचे दिए गए नुकसान भी हो सकते हैं.
- पेट में दर्द होना
- सिर चकराना या फिर चक्कर जैसा होना
- उल्टी जैसा महसूस होना
- सीने में दर्द होना
- उच्च रक्तचाप होना
- निर्जलीकरण की समस्या होना
आदि समस्याओं का सामना करना पड सकता हैं. इसलिए टेबलेट के सेवन से पहले पैकेट के ऊपर लिखे निर्देश अच्छे से पड लेने चाहिए. या फिर डॉक्टर की सलाह से सेवन करना चाहिए.
pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi
कायम चूर्ण टेबलेट price
अगर बात की जाए कायम चूर्ण टेबलेट के price के बारे में तो यह आपको आपके आसपास के मेडिकल स्टोर पर से या फिर ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मिल जाएगी. कायम चूर्ण टेबलेट का 30 टेबलेट का पैक 100 रूपये के करीब मिल जाता हैं.
कायम चूर्ण टेबलेट का उपयोग कैसे करे / kayam tablet uses in hindi
कायम चूर्ण टेबलेट का उपयोग आप रात को खाना खाने के बाद सोते समय गुनगुने पानी के साथ 1 टेबलेट ले सकते हैं. या फिर आप डॉक्टर की सलाह से ले रहे है. तो आपकी स्थिति के अनुसार टेबलेट के सेवन की सलाह दी जा सकती हैं.
बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि
कायम चूर्ण टेबलेट लेने से पहले रखे जाने वाली सावधानियां
- कायम चूर्ण टेबलेट का प्रयोग एक बार डॉक्टर को पूछ कर ही करे.
- अगर आप की अन्य कोई बीमारी की दवा चल रही है. तो डॉक्टर को पूछने के बाद इसका सेवन करे.
- अगर कोई महिला गर्भवती है. तो उन्हें इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए.
- कायम चूर्ण टेबलेट से बच्चो को दूर रखे. उन्हें यह टेबलेट का सेवन नहीं कराना चाहिए.
- शराब के साथ इस टेबलेट का सेवन न करे.
धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कायम चूर्ण टेबलेट के फायदे, नुकसान, price तथा कायम चूर्ण टेबलेट लेने से पहले रखे जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कायम चूर्ण टेबलेट के फायदे, नुकसान, price / kayam tablet benefits in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
कीमो इंजेक्शन क्या है | किमोथेरापी के प्रकार, price, फायदे, नुकसान
धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण