पिचके गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा/ पतंजलि मेडिसिन | गाल फुलाने का सिरप

पिचके गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा/ पतंजलि मेडिसिन | गाल फुलाने का सिरप – पिचके गाल की वजह से व्यक्ति दुबला पतला दिखता हैं. पिचके गाल को फुलाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के उपाय भी करते है. कुछ लोग एलोपेथिक दवाई का उपयोग करके तो कुछ लोग आयुर्वेदिक दवाई का उपयोग करके पिचके हुए गाल मोटा करने का उपाय करते हैं.

लेकिन सभी को इसमें सफलता नहीं मिलती हैं. अगर आप भी अपने पिचके हुए गाल को मोटा करना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Pichke-gal-fulane-ki-ayurvedic-dwa-Patanjali-medicine-syrup-cream (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पिचके गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा/ पतंजलि मेडिसिन, अंग्रेजी दवा, सिरप, क्रीम तथा कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं. आप इन में से कोई भी दवाई या घरेलू उपाय का उपयोग करके अपने पिचके हुए गाल को मोटा कर सकते हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीमआयुर्वेदिक क्रीम, घरेलू उपाय और उपचार

पिचके गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा/ पतंजलि मेडिसिन

अगर आप पिचके हुए गाल को फुलाने के लिए पतंजलि की कोई दवाई का उपयोग करना चाहते हैं. तो पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण और पतंजलि शतावरी चूर्ण का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pichke-gal-fulane-ki-ayurvedic-dwa-Patanjali-medicine-syrup-cream (1)

अगर आप पुरुष है. तो पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण को सुबह और शाम हल्के गुनगुने दूध के साथ एक चम्मच लेने से कुछ ही दिनों में आपको असर दिखाई देगा और आपके पिचके हुए गाल फूलने लगेगे.

पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम के फायदे, प्राइस, इत्यादि जानकरी

अगर आप महिला है. तो पतंजलि शतावरी चूर्ण को सुबह और शाम हल्के गुनगुने दूध के साथ एक चम्मच लेने से कुछ ही दिनों में महिलाओं के पिचके हुए गाल फूलने लगेगे. यह उपाय लगातार 1 से 2 महिना करने से आपके गाल सुंदर और गोल मटोल हो जाएगे.

गाल फुलाने का सिरप

अगर आप गाल फुलाने के लिए किसी सिरप का सर्च कर रहे हैं. तो Dexorange Syrup गाल फुलाने के लिए बेहतरीन सिरप हैं. यह सिरप आपके गाल फुलाने के साथ साथ आपका दुबला पतला शरीर मोटा करने में भी आपकी मदद करेगा.

कीमो इंजेक्शन क्या है | किमोथेरापी के प्रकारprice, फायदेनुकसान

गाल फुलाने की क्रीम

पिचके हुए गाल को मोटा करने के लिए लोग काफी प्रकार की क्रीम का उपयोग करते हैं. मार्केट में मिलने वाली यह सभी क्रीम त्वचा को नुकसान पहुँचाने वाली होती हैं. और पिचके हुए गाल फुलाने में भी कोई मदद नहीं करती हैं.

अगर आप पिचके हुए गाल को फुलाना चाहते है. तो घर पर ही क्रीम बना सकते हैं. जो आपके पिचके हुए गाल को फुलाने में नेचरल तरीके से मदद करेगे.

भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है

क्रीम बनाने के लिए गुलाब जल में 20 से 30 ग्राम जितना मेथी दाना 24 घंटे तक भिगोने के लिए रख ले. अब 24 घंटे बाद अच्छे से छान लीजिए. अब मेथी दाना का जो मिश्रण है. उसे पीसकर उसमें एलोवेरा जेल और बादाम तेल मिला दीजिए. बस आपकी क्रीम तैयार हैं. अब रात को सोते समय रोजाना यह क्रीम लगाकर सोए. कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देगा.

गाल फुलाने की अंग्रेजी दवा का नाम

अगर आप गाल फुलाने के लिए किसी अंग्रेजी दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो Beplex Forte Tablet का उपयोग कर सकते हैं. यह गाल फुलाने की अंग्रेजी दवा हैं. यह दवाई मल्टीविटामिन है. जो आपके पिचके हुए गाल फुलाने में मदद करेगी.

पिचके गाल फुलाने का घरेलु उपाय

हमने नीचे कुछ घरेलू उपाय बताए है जो आपके पिचके हुए गाल फुलाने में मदद करेगे.

  • आप पिचके हुए गाल को फुलाने के लिए जैतून के तेल का घरेलू उपाय कर सकते हैं. इस के लिए आप रोजाना एक चम्मच जैतून का तेल खाने में उपयोग कर सकते हैं.
  • इसके साथ साथ आप जैतून के तेल से गाल पर मसाज भी कर सकते हैं.

Pichke-gal-fulane-ki-ayurvedic-dwa-Patanjali-medicine-syrup-cream (2)

पिचके गाल फुलाने के लिए क्या खाना चाहिए

अगर आप नेचरल तरीके से गाल फुलाना चाहते है. तो अपने खाने में पनीर, दूध, ओट्स, अंडा, बींस, दालें, बादाम, सेब, गाजर, एवोकैड़ो शामिल करे.

pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi

पिचके गाल के कारण

गाल पिचकने के निम्नलिखित कारण हो सकते है:

  • अधिकतम तनाव के कारण गाल पिचक जाते हैं.
  • शरीर में पानी की कमी के कारण गाल पिचक जाते हैं.
  • शराब, तंबाकू और धुम्रपान का सेवन करने से गाल और शरीर को नुकसान पहुंचता है.
  • अनुचित आहार करने से गाल पिचकने लगते हैं.
  • पोषण की कमी के कारण गाल पिचकने लगते हैं.
  • वजन तेजी से घटने के साथ साथ गाल भी पिचकने लगते हैं.

बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पिचके गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा, सिरप, क्रीम, अंग्रेजी दवा तथा घरेलू उपाय कर बारे में बताया हैं. इसके साथ साथ हमने गाल पिचकने के कारण भी आपको बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पिचके गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा/ पतंजलि मेडिसिन आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण

नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय और कैसे बचे

स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

Leave a Comment