किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग / मुनक्का के फायदे किडनी रोग में

किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग / मुनक्का के फायदे किडनी रोग में – किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता हैं. हमारे शरीर में किडनी फिल्टर का काम करती हैं. इस के लिए किडनी को मजबूत रखना बहुत जरुरी होता हैं. अगर किडनी में कोई समस्या होती है. तो इसका असर पुरे शरीर पड़ता हैं.

अगर किसी को किडनी संबंधित विकार है. या किडनी अच्छे से काम नही करती हैं. तो किडनी की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Kidney-ke-rogiyo-ke-lie-ramban-prayog-munakka-fayde-me (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग लेकर आए हैं. जिससे किडनी संबंधित परेशानी में आपको राहत मिलेगी तथा समस्या का निवारण होगा. इसके अलावा हम आपको किडनी रोग में मुनक्का खाने के फायदे तथा अन्य और भी जानकारियां प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नाक की चर्बी को कैसे कम करें / नाक छोटी करने की दवा और घरेलू उपचार / नाक की सर्जरी का खर्च

किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग / मुनक्का के फायदे किडनी रोग में

वैसे तो ड्राईफ्रूट खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं. लेकिन किडनी के रोगियों के लिए मुनक्का का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता हैं. मुनक्का किडनी के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं.

इसके सेवन से शरीर में मौजूद सभी विषैले पदार्थ बाहर निकलते है. तथा अगर खुन की कमी है. तो उसे भी दूर करते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल सर्दियों में किया जाए तो काफी अधिक फायदा होगा.

धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण

किडनी के रोगी अगर मुनक्का रातभर पानी में भिगो ने के बाद इसके पानी का सेवन सुबह खाली पेट करते है. तो किडनी अच्छे से काम करने लगती हैं. इस उपाय से किडनी से संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता हैं.

Kidney-ke-rogiyo-ke-lie-ramban-prayog-munakka-fayde-me (2)

इसके लिए आपको 2 कप पानी और 150 ग्राम मुनक्का लेना हैं. अब सबसे पहले मुनक्का अच्छे से धो ले. अब दो कप पानी उबाल कर उसमें मुनक्का डाल दे. और रातभर भिगो ने के लिए रख ले. सुबह उठकर इस पानी को छान ले तथा हल्का गुनगुना करके खाली पेट इसका सेवन करे. इसके सेवन करने के आधा घंटे बाद नाश्ता कर ले.

शुगर में मुनक्का खाने के फायदे

अगर किसी को शुगर डायबिटीज की बीमारी है. तो उन्हें मुनक्का के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए. शुगर वाले मरीज को मुनक्का का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि मुनक्का का तासीर ठंडी होती है. तथा यह स्वाद में भी मीठे होते हैं.

pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi

मुनक्का में नेचरल शुगर तथा ग्लूकोज प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. इसलिए शुगर के मरीज को बिना डॉक्टर की सलाह मुनक्का नहीं खाना चाहिए.

टाइफाइड में मुनक्का कैसे खाये

टाइफाइड का बुखार बहुत ही गंभीर और जानलेवा माना जाता हैं. टाइफाइड के बुखार से छुटकारा पाने के लिए मुनक्का बहुत ही फायदेमंद होता हैं. अगर किसी को टाइफाइड हुआ है. तो मुनक्का के अंदर थोडा सा सेंधा नमक मिलाकर मरीज को खिलाने से टाइफाइड की समस्या से छुटकारा मिलता हैं. अगर आपको तेज बुखार हुआ है. तो चार से पांच मुनक्का तवे पर भुन के खाने से बुखार कम हो जाता हैं.

बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि

मुनक्का के बीज के फायदे

मुनक्का के बीज का सेवन करने से भी काफी सारे फायदे होते हैं. हमने नीचे मुनक्का के बीज खाने के फायदे बताए हैं.

  • इसके सेवन से यौन दुर्बलता दूर होती है.
  • मुनक्का के बीज आँखों के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं.
  • त्वचा के लिए फायदेमंद
  • हड्डियों को मजबूत बनानें में फायदेमंद
  • बालों को स्वस्थ रखने में फायदेमंद
  • जुकाम तथा बुखार को ठीक करने में फायदेमंद
  • खून की कमी को दूर करने में फायदेमंद
  • कब्ज से राहत दिला ने में फायदेमंद
  • बच्चो के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

Kidney-ke-rogiyo-ke-lie-ramban-prayog-munakka-fayde-me (3)

किडनी इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए

अगर किडनी में इन्फेक्शन हो जाता है. तो गोभी, बेरिस, मछली, अंडे का सफ़ेद भाग, सेब, जैतून का तेल, लहसुन, लाल शिमला मिर्च आदि खाया जा सकता हैं. यही सभी खाघ पदार्थ खाने से किडनी पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं. किडनी इन्फेक्शन में ये आहार लेने से किडनी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता. तथा कोई भी नुकसान नहीं होता हैं.

कीमो इंजेक्शन क्या है | किमोथेरापी के प्रकारprice, फायदेनुकसान

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग बताया हैं. तथा मुनक्का के बीज खाने के फायदे भी आपको बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग / मुनक्का के फायदे किडनी रोग में आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण / महिलाओं के पैरों में दर्द की दवा

हिप्स बढ़ाने की टेबलेट / हिप्स बढ़ाने के घरेलू उपाय और एक्सरसाइज हिप बढ़ने का क्रीम

एक दिन में कितना चुकंदर खाना चाहिए | चुकंदर का जूस कब पीना चाहिए

Leave a Comment