कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए – कुत्ता काटने की दवा जड़ी बूटी

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए – कुत्ता काटने की दवा जड़ी बूटी – कुत्ता काटने पर बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती हैं. क्योंकि कुत्ते के काटने पर कई बार व्यक्ति के शरीर में जहर फ़ैल जाता हैं. जो किसी भी व्यक्ति के लिए भयंकर माना जाता हैं. कुत्ते के काटने के बाद कुछ जरूरी उपचार और रेबीज के टिके लगवाने की जरूरत पड़ती हैं. ऐसे में आपको आपके खान पान पर भी ध्यान देना होता हैं.

Kutta-katne-par-kya-khana-chahie-dwa-jadi-buti (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए

वैसे तो आप कुत्ता काटने पर सभी वस्तु खा सकते हैं. लेकिन आपको खट्टी वस्तु खाने से दूर रहना हैं. जैसे की कुत्ता काटने पर आपको टमाटर और इमली जैसी वस्तु खाने से दूर रहना चाहिए.

इसके अलावा आपको मांस आदि का सेवन करने से भी बचना चाहिए. कुत्ता काटने पर आलू, धनिया, दूध, दाल, कटहल, कद्दू, बैगन आदि खाने से भी दूर रहना चाहिए.

कुत्ता काटने पर आपको हमारे द्वारा बताई गई वस्तु खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा आप सभी वस्तु खा सकते हैं.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

कुत्ता काटने की दवा जड़ी बूटी / कुत्ता काटने की देसी दवा

कुत्ता काटने पर काफी लोग देसी दवा या फिर जड़ी बूटी का सहारा लेते हैं. लेकिन ऐसी कोई भी जड़ी बूटी या देसी दवा कुत्ता काटने पर काम नहीं आती हैं. ऐसी देसी दवा से उपचार करवाने पर काफी देर हो जाती हैं. और कुत्ते का जहर मरीज के शरीर में फ़ैल जाता हैं.

इसलिए कुत्ता काटने पर ऐसी कोई भी जड़ी बूटी या देसी दवा का सहारा लेकर उपचार ना करे. कुत्ता काटने पर आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए. और रेबीज के इंजेक्शन लगवाकर अपना उपचार करवाना चाहिए.

Kutta-katne-par-kya-khana-chahie-dwa-jadi-buti (1)

कुत्ते के काटने पर कितने दिन बाद रेबीज फैलता है

कुत्ता काटने के बाद 1 से 3 महीने तक रेबीज फैलता हैं.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

कुत्ता काटने के बाद रखे जाने वाली सावधानियां

अगर आपको कुत्ता काट लेता हैं. तो आपको नीचे दी गई सावधानियां रखनी होगी. कुत्ता काटने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इंजेक्शन लगवाना चाहिए. इसके अलावा नीचे दी गई सावधानियां रखनी चाहिए.

  • कुत्ता काटने के बाद आपको काटने वाली जगह को साबुन से अच्छे धो लेना चाहिए. और चोट वाली जगह को साफ़ रखना चाहिए. इससे इन्फेक्शन फैलने से रुक जाता हैं.
  • कुत्ता काटने के बाद आपको स्किन को अच्छे से साफ़ कर लेना चाहिए.
  • कुत्ता काटने के बाद ब्लडिंग आदि होती हैं. इसके अलावा सुजन भी हो जाती है. ऐसे में आपको ब्लीडिंग और सुजन कम होने के बाद एंटीबायोटिक दवाई लेनी चाहिए. इससे सुजन और ब्लीडिंग की समस्या दूर हो जाती हैं.
  • कुत्ते के काटने के बाद तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर रेबीज के इंजेक्शन लगवाने चाहिए. रेबीज के इंजेक्शन लगवाने से संक्रमण होने से रुक जाता हैं. अगर आप कुत्ता काटने के बाद रेबीज का टिका लगवाते हैं. तो आपको 14 दिन 5 रेबीज के इंजेक्शन लगवाने होगे.

कुत्ते के काटने पर घरेलू उपचार

कुत्ते के काटने पर आप नीचे दिए गए कुछ घरेलू उपचार कर सकते हैं.

  • कुत्ते के काटने पर आप नीम और हल्दी की पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं. नीम और हल्दी की पेस्ट बनाकर लगाने से घाव जल्दी भर जाता हैं. तथा सुजन भी कम होती हैं.
  • कुत्ते काटने पर आप लहसुन और नारियल तेल की पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं. इससे इन्फेक्शन होने का खतरा काफी हद तक टल जाता हैं. तथा घाव में फैले हुए जीवाणु भी खत्म हो जाते हैं.
  • कुत्ते के काटने पर आप घाव वाली जगह पर नींबू का रस लगा सकते हैं. इससे संक्रमण का खतरा नही रहता हैं. और घाव भरने में भी आसानी होती हैं.

Kutta-katne-par-kya-khana-chahie-dwa-jadi-buti (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कुत्ता काटने पर क्या खाना चाहिए कुत्ता काटने की दवा जड़ी बूटी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment