क्या सफेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण है – सफेद पानी क्यों आता है

क्या सफेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण है – सफेद पानी क्यों आता है – महिलाओं में सफ़ेद पानी आना एक सामान्य बात हैं. महिलाओं में काफी सारी बीमारी और समस्या के कारण सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं. जिसे ल्यूकोरिया के नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक प्रकार की बीमारी भी मानी जाती हैं. जिसका उपचार आसान तरीके से हो जाता हैं.

Kya-safed-pani-aana-pregnancy-ka-lakshan-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्या सफेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

क्या सफेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण है

जी हां, सफ़ेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण माना जाता हैं. प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला कई सारे बदलाव से गुजरना पड़ता हैं. इन नौ महीने के दौरान महिला में सफ़ेद पानी आना भी शामिल हैं. प्रेगनेंसी के दौरान महिला को सफेद पानी आना पहला लक्षण माना जाता हैं.

जब प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को सफ़ेद पानी आना शुरू होता हैं. और ऐसा होने पर महिलाएं चिंता में पड़ जाती हैं. लेकिन प्रेगेनेंसी के दौरान सफ़ेद पानी आना नोर्मल बात हैं. इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.

यह एक सामान्य प्रक्रिया हैं. प्रेगनेंसी के दौरान महिला के हार्मोन में काफी सारे बदलाव होते हैं. इस वजह से प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.

झंडू पंचारिष्ट कब लेना चाहिए – जाने 6 परिस्थिति जिसमे झंडू पंचारिष्ट लेना है लाभकारी

सफेद पानी क्यों आता है

सफ़ेद पानी आने के पीछे काफी सारे कारण होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • शरीर में पोषण की कमी और योनि में बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण कई बार सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.
  • अगर आप योनि की अच्छे से स्वच्छता नही रखते हैं. तो इस कारण भी सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.
  • गलत तरीके से शारीरिक संबंध बनाने से और एक से अधिक पुरुष के साथ संबंध बनाने से भी सफ़ेद पानी आने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं.
  • अगर किसी महिला में खून की कमी हैं. तो इस वजह से भी सफेद पाने आने की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • अगर कोई अधिक मेहनत और उपवास करता हैं. तो सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.
  • योनि बैक्टीरियल इन्फेक्शन और अधिक कामुक विचार आने की वजह से भी सफेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.
  • अगर किसी महिला का गर्भपात बार-बार हो रहा हैं. तो यह भी सफ़ेद पानी आने का कारण माना जाता हैं.
  • अधिक मसालेदार खाना, बाहर का खाना, पैक फूड्स, तैलीय पदार्थ खाने से भी सफ़ेद पानी आने की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • ज्यादा हस्तमैथुन करने की वजह से भी सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.
  • अगर कोई महिला मधुमेह की बीमारी से पीड़ित हैं. तो बीमारी के कारण सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.
  • कुछ विटामिन की कमी के कारण भी ऐसा होता हैं. जैसे की विटामिन डी और विटामिन सी की कमी के कारण भी महिलाओं में सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता हैं.

Kya-safed-pani-aana-pregnancy-ka-lakshan-h (1)

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

सफेद पानी किसकी कमी से होता है?

हमारे शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी के कारण ऐसा होता हैं. जैसे की अगर किसी महिला के शरीर में विटामिन सी और विटामिन डी की कमी हैं. तो सफ़ेद पानी इन विटामिन की कमी के कारण आ सकता हैं.

सफ़ेद पानी आने के लक्षण

सफ़ेद पानी आने पर नीचे दिए गए लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

  • कमजोरी महसूस होना.
  • भूख में कमी आना.
  • योनि वाले हिस्से में खुजली आना.
  • चक्कर और सिरदर्द होना.
  • बार-बार पेशाब लगने की समस्या उत्पन्न होना.
  • आँखों के सामने अचानक से अंधेरा छा जाना.
  • हाथ और पैर में हमेशा दर्द रहना.

आदि प्रकार के लक्षण सफ़ेद पानी आने पर दिखाई दे सकते हैं.

Kya-safed-pani-aana-pregnancy-ka-lakshan-h (2)

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्या सफेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्या सफेद पानी आना प्रेगनेंसी का लक्षण है – सफेद पानी क्यों आता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्ट्रेच मार्क्स क्रीम कब लगाना चाहिए – स्ट्रेच मार्क्स हटाने के घरेलू उपाय

सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है – सम्पूर्ण जानकारी

गले से बदबू आने का कारण – जाने 5 संभावित कारण

Leave a Comment