प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए / बालों में प्याज लगाने का तरीका

प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए / बालों में प्याज लगाने का तरीका – बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए काफी लोग प्याज के रस का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा माना जाता है की प्याज के रस में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारे बालों के लिए फायदेमंद माना जाता हैं.

Pyaj-ka-ras-kitne-din-lgana-chahie-balo-me-tarika (2)

बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए बाजार में काफी सारे तेल आदि मिलते हैं. जो काफी महंगे होते हैं. लेकिन प्याज का रस बालों के लिए सबसे सस्ता उपाय हैं. इसलिए काफी लोग बालों को झड़ने से रोकने के लिए और बालों को लंबा करने के लिए प्याज का रस लगाते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए

अगर आप अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए और बालों को लंबा बनाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको सप्ताह में दो से तीन दिन प्याज का रस लगाना चाहिए. प्याज का रस लगाने का शुरू करने के बाद आपको अच्छे रिजल्ट के लिए प्याज का रस दो से तीन महीने के लिए लगाना चाहिए.

प्याज के रस से कितने दिन में बाल बढ़ते हैं

अगर आप अपने बालों को बढाने के लिए प्याज का रस लगाते हैं. तो इसका रिजल्ट आपको दो से तीन महीने के बाद मिलेगा. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की प्याज का रस लगाने के बाद दो महीने बाद बाल बढने शुरू होते हैं. अगर आप तीन महीने तक लगातार प्याज का रस लगाते हैं. तो आपको पूर्ण रूप से रिजल्ट मिलना शुरू हो जाता हैं.

Pyaj-ka-ras-kitne-din-lgana-chahie-balo-me-tarika (1)

झंडू पंचारिष्ट कब लेना चाहिए – जाने 6 परिस्थिति जिसमे झंडू पंचारिष्ट लेना है लाभकारी

प्याज का रस बालों में लगाने से क्या होता है

प्याज का रस बालों में लगाने से नीचे दिए गए फायदे होते है.

  • प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर पाया जाता हैं. जो हमारे सिर की स्किन के लिए अच्छा माना जाता हैं. अगर आप रोजाना अपने सिर की स्किन पर प्याज का रस लगाते हैं. तो आपके स्किन को पोषण मिलता हैं. इस वजह से आपके बाल तेजी से बढना शुरू हो जाते हैं. और अगर आपके बाल अधिक झड़ रहे हैं. तो बाल झड़ना भी बंध हो जाते हैं.
  • अगर आपके बाल रूखे सूखे और बेजान रहते हैं. तो ऐसे बालों को मुलायम और नरम करने के लिए बालों का रस फायदेमंद साबित होता हैं.
  • सफ़ेद बालों को काला करने में भी प्याज का रस लाभदायी माना जाता हैं. अगर आप सप्ताह में तीन दिन बालों में प्याज का रस लगाते हैं. तो आपके सफ़ेद बाल काले होने लगते हैं. इसलिए सफ़ेद बालों से छुटकारा पाने के लिए भी आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

बालों में प्याज लगाने का तरीका

बालों में प्याज का रस लगाने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • बालों में प्याज लगाने के लिए सबसे पहले तीन से चार प्याज ले.
  • अब इस प्याज को बारीक़-बारीक काट ले.
  • अब इस प्याज को अच्छे से मिक्सी में पीस ले.
  • अब प्याज को अच्छे से किसी दूसरी कटोरी में छान ले.
  • अब इस रस को अपने बालों की झडो में लगाए.
  • इसके पश्चात हलके हाथो से मालिश करे. जिससे प्याज का रस आपके बालों की झड़ में अच्छे से पहुंच सके.

तो कुछ इस प्रकार से आप आसान तरीके से अपने बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं.

Pyaj-ka-ras-kitne-din-lgana-chahie-balo-me-tarika (3)

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए / बालों में प्याज लगाने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्ट्रेच मार्क्स क्रीम कब लगाना चाहिए – स्ट्रेच मार्क्स हटाने के घरेलू उपाय

सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है – सम्पूर्ण जानकारी

गले से बदबू आने का कारण – जाने 5 संभावित कारण

Leave a Comment