क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी पड़ती है

क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी पड़ती है – गलत खानपान और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण थायराइड की बीमारी हो जाती हैं. कई बार हमारे शरीर में हार्मोनल बदलाव के कारण भी यह बीमारी उत्पन्न हो जाती हैं. वैसे तो थायराइड की बीमारी अधिक ज्यादा गंभीर नही हैं. लेकिन अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज ना करवाए जाए. तो यह बीमारी भयंकर रूप भी ले सकती हैं.

इसलिए यह बीमारी होने के बाद तुरंत ही डॉक्टर की राय लेकर दवाई आदि शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप रोजाना डॉक्टर के कहे अनुसार दवाई लेते हैं. तो थायराइड की बीमारी को काफी हद तक मिटाया जा सकता हैं.

Kya-thyroid-ki-dwa-jivan-bhar-khani-padti-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी पड़ती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी पड़ती है

थायराइड की दवा हार्मोनल चेंजेस पर भी निर्भर करती हैं. हार्मोनल चेंजेस में बदलाव होने पर दवाई में भी बदलाव लाने की जरूरत पड़ती हैं. ऐसी कंडीशन में कई बार दवाई लंबे समय तक लेने की जरूरत पड़ती हैं.

थायराइड में आपका वजन भी समय समय पर घटता और बढ़ता रहता हैं. तो इस स्थिति को देखते हुए भी दवाई लंबे समय तक लेने की जरूरत पड़ती हैं. अधिकतर केस में थायराइड की बीमारी पूर्ण रूप से ठीक नहीं होती हैं. इसलिए कई बार ऐसे केस में थायराइड की दवा जीवन भर भी खानी पडती हैं.

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

थायराइड की गोली खाने से क्या होता है

थायराइड की बीमारी हार्मोनल बदलाव के कारण उतपन्न होती हैं. इस स्थिति में हार्मोनल बदलाव को नियंत्रण करना जरूरी हो जाता हैं. थायराइड की गोली खाने से हार्मोनल बदलाव नियंत्रण होता हैं. इस वजह से थायराइड की बीमारी में भी राहत मिलती हैं.

Kya-thyroid-ki-dwa-jivan-bhar-khani-padti-h (1)

थायराइड की गोली खाने के नुकसान

अगर आप डॉक्टर की सलाह अनुसार थायराइड की गोली खाते हैं. तो आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नही होगा. लेकिन अगर आप थायराइड की गोली खाने के दौरान नीचे दी गलतियां करते हैं. तो आपको अवश्य ही नुकसान हो सकता हैं.

  • कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का कहना है की अगर आप थायराइड की दवाई ले रहे हैं. तो आपको सुबह खाली पेट दवाई का सेवन करना चाहिए. अगर आप खाना खाने के बाद थायराइड की दवाई खाते हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं.
  • अगर आप थायराइड की गोली ले रहे हैं. तो आपको गोली लेने के तुरंत बाद चाय या कोफ़ी नही पीना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं. तो गोली खाने से नुकसान हो सकता हैं.
  • थायराइड की गोली खाने के बाद आपको एक घंटे बाद ही नाश्ता आदि करना चाहिए. अगर आप तुरंत नाश्ता करते हैं. तो थायराइड की गोली खाने से नुकसान होता हैं.
  • थायराइड की गोली आपको रोजाना लेनी चाहिए. अगर आप एक भी दिन थायराइड की गोली मिस करते हैं. तो इसका विपरीत असर पड़ता हैं.
  • थायराइड की गोली आपको हमेशा ही डॉक्टर कहे अनुसार और उतनी ही मात्रा में लेनी चाहिए. जितना डॉक्टर ने बताया हैं. अगर आप इससे अधिक मात्रा में थायराइड की गोली खा लेते हैं. तो आपको उलटी, जी मिचलाना, चक्कर आना आदि प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता हैं.

बीज निकालने से क्या नुकसान होता है – क्या खाने से बीज बनता है

थायराइड की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

थायरोक्स नामक दवाई थायराइड की सबसे अच्छी दवाई मानी जाती हैं. लेकिन थायराइड के इलाज के लिए इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए. क्योंकि इस दवाई के सेवन के काफी नुकसान भी हैं. इसलिए बीना डॉक्टर की सलाह किसी भी प्रकार की थायराइड की दवा का सेवन नही करना चाहिए.

Kya-thyroid-ki-dwa-jivan-bhar-khani-padti-h (3)

वियाग्रा का असर कितनी देर तक रहता है – वियाग्रा क्या होता है

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी पड़ती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी पड़ती है / थायराइड की गोली खाने के नुकसान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

Leave a Comment