लिवर किस साइड होता है लेफ्ट या राइट – लिवर खराब की पहचान

लिवर किस साइड होता है लेफ्ट या राइट – लिवर खराब की पहचान – लिवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता हैं. अगर यह खराब हो जाता हैं. तो इसे ठीक कर पाना बड़ा ही मुश्किल काम हैं. इसलिए हमें हमारे लिवर की देखभाल पहले से ही अच्छे से करनी चाहिए. अगर आप गलत खान-पान लेते हैं. तो इस वजह से हमारा लिवर जल्दी खराब हो जाता हैं.

Lever-kis-side-hota-h-left-ya-right-kharab-pahchan (2)

इसके अलावा अधिकतर शराब के सेवन से भी लिवर कई बार खराब हो जाता हैं. वैसे तो लिवर हमारे शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण अंग माना जाता हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लिवर से जुडी कुछ मुख्य बातें बताएगे. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की लिवर किस साइड होता है लेफ्ट या राइट. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लिवर किस साइड होता है लेफ्ट या राइट

लिवर हमारे शरीर में राइट साइड पसलियों के अंदर होता हैं. पेट के अंदर डायफ्राम के पास में ही लिवर मौजूद होता हैं. जो हमारे पेट और सीने को अलग करने का काम करता हैं. कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की प्रत्येक व्यक्ति के लिवर का औसतन वजन 1.25 किलोग्राम के करीब होता हैं.

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

लिवर का क्या काम है

लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग माना जाता हैं. जिसे जिगर, कलेजा या यकृत के नाम से भी जाना जाता हैं. लेकिन आम बोल चाल की भाषा में इसे लिवर कहां जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की लिवर मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथी हैं. जो शरीर के महत्वपूर्ण कार्य करता हैं. कुछ एक्सपर्ट और डॉक्टर का मानना है की लिवर हमारे शरीर के 500 से भी अधिक काम करता है. लेकिन कुछ मुख्य काम के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • लिवर का सबसे मुख्य कार्य भोजन का पाचन करना और पित्त का उत्पादन करना होता हैं.
  • हम जो भी भोजन खाते हैं. उसमें से काफी भोजन में प्रोटीन पाया जाता हैं. जो भी प्रोटीन हमारे शरीर में जाता हैं. उस प्रोटीन पर काम करके शरीर के लिए उपयोगी बनाना लिवर का काम होता हैं.
  • ग्लाइकोजन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता हैं. जो कार्बोहाइड्रेट में से पाया जाता हैं. ऐसे में लिवर कार्बोहाइड्रेट को ग्लाइकोजन के रूप में जमा करने के काम करता हैं. जब भी हमारे शरीर को किसी कारण से ग्लूकोज की जरूरत पड़ती हैं. लिवर जमा किए गए ग्लाइकोजन को ग्लूकोज के रूप में शरीर में स्त्रावित कर देता हैं. इस प्रकार से यह हमारे शरीर को ग्लूकोज देने का काम भी करता हैं.

Lever-kis-sida-hota-h-left-ya-right-kharab-pahchan (1)

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

लिवर खराब की पहचान

अगर किसी का लिवर का खराब हैं. तो उसे कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • पेट के ऊपरी भाग में राइट साइड असहनीय दर्द होना.
  • अचानक से मितली और उलटी आने की समस्या उत्पन्न होना.
  • बार-बार चक्कर आना और खून की उलटी आना.
  • थोडा सा काम करने पर थकान और कमजोरी महसूस होना.
  • हाथ और पैरो में हमेशा सुजन बना रहना.
  • काले रंग का मल त्याग होना.
  • आँख, पेशाब और त्वचा पर पीलापन दिखाई देना.
  • त्वचा से बीन किसी कारण ब्लीडिंग आना तथा शरीर का खून पतला हो जाना.
  • मानसिक रूप से बेचेन रहना.
  • पेट में भारीपन लगना.
  • खाना जल्दी हजम ना होना और कब्ज की समस्या उत्पन्न होना.
  • खाना खाने के बाद पेट में दर्द होना. कई बार बीना वजह भी पेट में दर्द शुरू हो जाना.
  • भूख में कमी आना.

तो यह सभी लक्षण लिवर खराब होने की पहचान हैं.

Lever-kis-sida-hota-h-left-ya-right-kharab-pahchan (3)

झंडू पंचारिष्ट कब लेना चाहिए – जाने 6 परिस्थिति जिसमे झंडू पंचारिष्ट लेना है लाभकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की लिवर किस साइड होता है लेफ्ट या राइट. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लिवर किस साइड होता है लेफ्ट या राइट आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

Leave a Comment