महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण / महिलाओं के पैरों में दर्द की दवा – वैसे तो पैरो में दर्द होना एक आम समस्या है. लेकिन यह दर्द अगर लंबे समय तक पैरो में रहता है. तो यह चिंता की बात हो सकती हैं. यह समस्या महिलाओं में अधिक दिखाई देती हैं. पहले के समय में पैरो में दर्द होना व्यक्ति की बढती हुई उम्र को माना जाता था.
लेकिन आज के भागदौड़ भरी लाइफ में युवा वर्ग भी पैरो के दर्द की समस्या से परेशान हैं. वैसे तो पैरो में दर्द होने के काफी सारे कारण हो सकते है. लेकिन कुछ कारण ऐसे है. जिसके बारे में आपको जानकरी होना जरूरी हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण क्या हो सकते है. तथा महिलाओं के पैरों में दर्द की दवा भी बताने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण
महिलाओं के पैरो में दर्द के कुछ कारण हमने नीचे बताए हैं.
प्याज से बाल बढ़ाने का तरीका / प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए
गठिया रोग
गठिया रोग के कारण महिलाओं के पैरो में दर्द होने की संभावना होती हैं. गठिया रोग में शरीर और पैर में अकडन हो जाती हैं. जिसकी वजह से पैरो में दर्द होता हैं.
इडिमा रोग
जब पैरो में सुजन के साथ भारीपन जैसा महसूस हो रहा है. तो समझ लीजिए यह इडिमा रोग हैं. इसमें महिलाओं को पैर में दर्द का अनुभव होता हैं.
एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका – सम्पूर्ण जानकारी
मांसपेशी में खिचाव
कभी कभी चलते समय या फिर एक्सरसाइज के दौरान मांसपेशी में खिंचाव आता हैं. मांसपेशी में खिंचाव में कुछ दिन बाद पता चलता हैं. अगर आपको मांसपेशी खिंचाव होने के बाद थोडा भी दर्द होता है. तो इसे अनदेखा न करे. नहीं तो यह दर्द जीवनभर का दर्द बनकर रह जाता हैं. इसलिए मांसपेशी में खिंचाव के कारण भी महिलाओं के पैर में दर्द हो सकता हैं.
कान में मवाद आने का इलाज / कान बहने की दवा घरेलू उपचार, पतंजलि तथा अंग्रेजी दवा
अधिक मोटापा
अगर किसी का भी शरीर अधिक मोटा है. तो पुरे शरीर का वजन पैरो पर आता हैं. पैरो पर वजन आने की वजह से महिलाओं के घुटनों और पैरो में दर्द होता हैं.
महिलाओं के पैरों में दर्द की दवा
जब महिलाओं के पैरो में दर्द होता है. तो महिलाएं पैन किलर लेकर अपना काम चला लेती हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. पैन किलर लेने से पैरो का दर्द सिर्फ चार से पांच घंटे तक ठीक रहता है. उसके बाद फिर से दर्द होना शुरू हो जाता हैं. तथा पैन किलर हमारे किडनी पर भी असर करता हैं.
अगर किसी महिला को पैर में दर्द है. तो कोई भी दवाई डॉक्टर को बिना पूछे नहीं खानी चाहिए. अगर पैरो में दर्द है तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करे. और उनकी सलाह के अनुसार दवा लीजिए. ऐसी वैसी कोई भी दवाई खाने से आपकी किडनी पर असर पड सकता हैं.
अगर आप पैरो के दर्द से राहत पाना चाहते है. तो हमने नीचे कुछ बाते बताई है. उसे अपने घर में ही करना है. जिससे आपको पैरो के दर्द में राहत मिलेगी.
- अगर पैर में अंदरूनी चौट की वजह से दर्द हो रहा है तो उस जगह की बर्फ से सिकाई करे.
- अगर आपके पैरो में दर्द हो रहा है. तो गर्म पानी से भी पैरो की सिकाई कर सकते हैं. इससे पैरो का दर्द खत्म होगा तथा अकडन कम होगी.
- अपनी इच्छा अनुसार कोई भी पैन किलर न ले.
- दूध में रोजाना हल्दी डालकर सेवन करे.
- जितना हो सके उतना आराम करे अपने पैरो को अधिक आराम दे.
- जिस पैर में दर्द हो रहा है. उस पर दबाव कम आए इसका ध्यान रखे.
- अगर लंबे समय से पैरो में दर्द है. और इस समस्या से छुटकारा नही मिल रहा है. तो इस दर्द को अनदेखा न करे और डॉक्टर को बताए.
- अपने पैरो की हल्के हाथ से मालिश करे. अगर सरसों के तेल से मालिश करते है. तो आपके मसल्स पैन कम होगा और फायदा जल्दी दिखने लगेगा.
तो यह कुछ बाते है अगर आपके पैरो में दर्द है. तो इन सभी बातो का पालन करे. तथा अपने डॉक्टर के संपर्क में रहे.
गोल्ड ब्लीच के फायदे / डायमंड, ओलिविया ब्लीच के फायदे
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण बताए हैं. इसके अलावा कुछ ध्यान रखने योग्य बाते भी बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण महिलाओं के पैरों में दर्द की दवा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
फेशियल के कितने दिन बाद ग्लो आता है / फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे
सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका / मजबूत हड्डियों के लिए सबसे अच्छा बच्चा तेल की मालिश