मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान / काले धब्बे के लिए mederma क्रीम की जानकारी

मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान / काले धब्बे के लिए mederma क्रीम की जानकारी – मेडरमा क्रीम एक ऐलोपैथिक क्रीम है. इस क्रीम का उपयोग मुंहासे के बाद होने वाले निशान, जलने के बाद होने वाले निशान, एक्सीडेंट के बाद दिखाई देने वाले निशान, कटने या चोट लगने के बाद दिखाई देने वाले निशान हटाने में किया जाता हैं. लेकिन काफी लोगो को इस क्रीम के बारे में पता नहीं होता हैं.

अगर आप भी काले धब्बे के लिए mederma क्रीम की जानकारी चाहते है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Mederma-cream-ke-fayde-nuksan-kale-dhabbe-ke-lie-price (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले है. तथा मेडरमा क्रीम कैसे लगाए और इसकी price तथा मेडरमा क्रीम की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे पहले हम आपको मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.

pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi

मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान

मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान निम्नलिखित है:

मेडरमा क्रीम के फायदे

मेडरमा क्रीम लगाने से जलने के बाद दिखाई देने वाले निशान, कटने या चोट लगने के बाद दिखाई देने वाले निशान, सर्जरी के बाद दिखाई देने वाले निशान, मुंहासे हट जाने के बाद दिखाई देने वाले निशान हटाने में किया जाता हैं.

बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि

इसके अलावा यह त्वचा के रंग, बनावट और समग्र रूप में सुधार करने में मदद करता हैं. पुराने से पुराने निशान इस क्रीम के माध्यम से धीरे-धीरे हटाए जा सकते हैं.

मेडरमा क्रीम के नुकसान

इस क्रीम के उपयोग से अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट या नुकसान नही दिखा हैं. हालांकि मेडरमा क्रीम का उपयोग किसी भी अच्छे डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए.

काले धब्बे के लिए mederma क्रीम की जानकारी

अगर शरीर के किसी भी हिस्से पर या फिर स्किन पर काले धब्बे मौजूद है. तो इस क्रीम से हटाया जा सकता हैं. इस क्रीम का प्रयोग काले धब्बे जहां मौजूद है. उस क्षेत्र में थोडा सा उंगली पर लेकर गोल घुमाते हुए. थोड़ी देर तक मसाज करे.

पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम के फायदे, प्राइस, इत्यादि जानकरी

फिर क्रीम को ऐसे ही प्रभावित जगह पर रहने दे. इसके बाद पांच से सात घंटे बाद मुंह को अच्छे से धो ले. ऐसा दिन में दो बार करे कुछ ही दिनों में फायदा दिखाई देगा.

Mederma-cream-ke-fayde-nuksan-kale-dhabbe-ke-lie-price (3)

मेडरमा क्रीम कैसे लगाए

मेडरमा क्रीम लगाना बड़ा ही आसान हैं. थोड़ी सी मात्रा में मेडरमा क्रीम उंगली पर लेकर प्रभावित जगह पर लगानी हैं. अगर आप चाहे तो प्रभावित जगह पर क्रीम गोल घुमाते हुए भी लगा सकते हैं.

इस क्रीम का प्रयोग दिन में दो से तिन बार किया जा सकता हैं. इससे अधिक बार प्रयोग में न ले. अगर डॉक्टर की सलाह से उपयोग में ले रहे है. तो उनके सलाह अनुसार उपयोग में लेते रहे.

मेडरमा क्रीम price / मेडरमा क्रीम कितने रुपए की आती है

मेडरमा क्रीम एलोपैथिक क्रीम होने की वजह से यह बहुत ही महंगी आती हैं. अगर आप मेडरमा क्रीम खरीदना चाहते है. तो आपके आसपास के मेडिकल स्टोर पर से या फिर ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं.

भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है

मेडरमा क्रीम की price 10 ग्राम का पैक आपको 450 रूपये के करीब तथा 20 ग्राम का पैक 779 रूपये के करीब मिल सकता हैं. यह क्रीम Amazon और Flipcart पर भी उपलब्ध हैं.

मेडरमा क्रीम किस तरीके से काम करती है

मेडरमा क्रीम तिन तरीके से काम करती है

  • सबसे पहले तो इसे लगाने के बाद शुरूआती दौर में दाग के रंग को धीरे-धीरे हल्का करती है.
  • इसके बाद यह क्रीम दाग के टेक्सचर को धीर-धीरे ठीक करती हैं.
  • इसके पश्चात यह दाग के आकार और रूप पर काम करके उसे हल्का करने में मदद करती हैं.

धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण

मेडरमा क्रीम के उपयोग करने से पहले रखे जाने वाली सावधानियां

  • सबसे पहले तो इस क्रीम का प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले.
  • जब भी मेडरमा क्रीम प्रभावित जगह पर लगाते है. उस समय प्रभावित जगह के आसपास की त्वचा अच्छे से साफ कर ले.
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस क्रीम के प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
  • गर्भावस्था के दौरान भी इस क्रीम का प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर को पूछ ले.
  • अगर मेडरमा क्रीम लगाने के बाद कोई भी एलर्जी दिख रही है. तो तुरंत किसी डॉक्टर का संपर्क करे.
  • इस क्रीम को सामान्य से कम तापमान में रखे. फ्रीज़ में नहीं रखे.

Mederma-cream-ke-fayde-nuksan-kale-dhabbe-ke-lie-price (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे में बताया हैं. इसके अलावा मेडरमा क्रीम की संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान / काले धब्बे के लिए mederma क्रीम की जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय और कैसे बचे

गर्भपात की दवा कैसे खाएं / bacha girane ki dawai | गर्भपात की गोली का नाम

Leave a Comment