10 निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम – सम्पूर्ण जानकारी – सभी लोग यही चाहते है. की उनका चेहरा साफ, चमकदार और दाग-धब्बे रहित हो. लेकिन फिर भी किसी पिम्पल्स, एक्सीडेंट तथा किसी सर्जरी के कारण चेहरे पर या शरीर के किसी भी हिस्से पर निशान बने रह जाते हैं. जो की किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 10 निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम के बारे में बताने वाले हैं. अगर आपके शरीर पर ऐसे कुछ निशान है. जो हट नहीं रहे है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.
मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम, आयुर्वेदिक क्रीम, घरेलू उपाय और उपचार
Table of Contents
10 निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम
हम आज आपको 10 ऐसे क्रीम के बारे में बताएगे. जो निशान हटाने में काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं. इस सभी क्रीम के नाम हमने नीचे दिए है.
मेड़ेरमा स्कार्स क्रीम
यह क्रीम निशान हटाने में सबसे अधिक असरदार क्रीम मानी जाती हैं. अगर आप के शरीर पर पिम्पल्स से बने दाग, या फिर कोई स्ट्रेच मार्क तथा एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद दिखाई देने वाले निशान है. तो हटाने में बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम के फायदे, प्राइस, इत्यादि जानकरी
अगर आप लगातार 3 से 4 महिना इस क्रीम का उपयोग पिम्पल्स से बने निशान पर करते है. तो निशान हट जाते हैं. तथा किसी सर्जरी से या जलने से होने वाले निशान हटने में शायद 1 साल तक भी लग सकता हैं.
नओबीसोंग स्कार्स रिमूवर क्रीम
यह निशान हटाने के लिए बहुत ही अच्छी क्रीम हैं. यह क्रीम जेल के रूप में आती है. इस जेल में एलोवेरा बहुत ही अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं. जलने तथा कटने के बाद होने वाले गंभीर निशान भी इस क्रीम से हटाए जा सकते हैं. इसके अलावा टैटू से बने निशान को हटाने में भी यह क्रीम प्रयोग में ली जा सकती हैं.
इरेजर आयुर्वेदिक स्किन क्रीम
यह संपूर्ण रूप से एक आयुर्वेदिक क्रीम हैं. जिसमें हल्दी, केसर, सफ़ेद चंदन, रोज वोटर, एलोवेरा तथा तुलसी से घटक पाए जाते हैं. यह आपके शरीर पर बने स्ट्रेच मार्क के निशान, जलन से होने वाले निशान आदि को हटाने में मददरूप होगी.
कीमो इंजेक्शन क्या है | किमोथेरापी के प्रकार, price, फायदे, नुकसान
नो स्कार्स क्रीम
यह क्रीम रंग गोरा करने में बहुत ही फायदेमंद हैं. इसके अलावा आखों के नीचे बने डार्क सर्कल को हटाने में भी आपकी मदद करेगा. यह क्रीम बहुत ही कम मात्रा में लगाई जाती हैं. तथा इस क्रीम के अच्छे रिजल्ट के लिए क्रीम लगाने के बाद धुप में जाने से बचना चाहिए.
नो मार्क्स क्रीम
यह क्रीम सस्ती होने के साथ साथ बहुत पुराने समय से उपयोगी में ली जा रही हैं. त्वचा पर बने निशान को हटाने के लिए यह बहुत ही असरकारक क्रीम हैं. इस क्रीम में नींबू, हल्दी, विट तथा जर्म ओइल जैसे घटक पाए जाते हैं.
भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है
जो स्किन या शरीर पर मौजूद निशान हटाने में आपकी मदद करते हैं. पिम्पल्स से बने निशान तथा जलन के बाद दिखाई देने वाले निशान को हटाने में यह क्रीम मदद करती हैं. इसके अलावा धुप से काली पड़ी स्किन गोरा करने भी मदद करती हैं.
एंटी मार्क्स टर्मेरिक फेस क्रीम
इस क्रीम में हल्दी, केसर तथा कुंकुमादी ओइल जैसे घटक पाए जाते हैं. हम पुराने समय से हल्दी तथा केसर का प्रयोग निशान हटाने में तथा रंग गोरा करने के उपयोग में लेते आए है. तथा कुंकुमादी ओइल त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करता हैं.
pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi
इस क्रीम से निशान हटाने के साथ साथ स्किन ग्लोइंग और गोरा भी बनाया जा सकता हैं. अगर आप ग्लोइंग त्वचा चाहते है. तो इस क्रीम का प्रयोग दिन में दो बार करे. कुछ ही दिनों में आपका फेस निखरने लगेगा.
स्कार फ्री एंटीमार्क्स क्रीम
इस क्रीम के उपयोग से पिम्पल्स होने के बाद बनने वाले निशान को हटाया जा सकता हैं. इसके अलावा चेहरे पर मौजूद झुरियां तथा दाग धब्बे हटाने में भी आपकी मदद करेगा. यह क्रीम सस्ती होने के साथ साथ आपके चेहरे को निखारने में भी मदद करेगी.
टेकटॉप स्कार्स रिमूवल क्रीम
इस क्रीम से भी जलने के बाद बनने वाले निशान तथा सर्जरी के बाद दिखाई देने वाले निशान को हटाने में मदद में लिया जा सकता हैं. इसके अलावा चिकन पोक्स हटाने में भी मददरूप हो सकता हैं. यह क्रीम सस्ती होने के साथ साथ काफी फायदेमंद भी हैं.
बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि
मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम
यह मामाअर्थ निर्मित बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट हैं. इस क्रीम का प्रयोग चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे हटाने में किया जा सकता हैं. इस क्रीम में शहतूत, मुलेठी, डेजी फ्लावर तथा विटामिन सी जैसे घटक शामिल हैं. यह क्रीम दाग हटाने के साथ त्वचा को पोषण देने का काम करती हैं.
गार्नियर लाइट कंप्लीट योगर्ट क्रीम
इस क्रीम को दही तथा नींबू से बनाया जाता हैं. जो की चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. अगर किसी के फेस पर पुराने दाग-धब्बे है. तो इस क्रीम के इस्तेमाल से हटाए जा सकते हैं. दाग-धब्बे हटाने की यह सबसे बेस्ट क्रीम मानी जाती हैं.
नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय और कैसे बचे
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 10 निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम के बारे में बताया हैं. यह सभी क्रीम में से आप किसी का भी चुनाव करके शरीर पर मौजूद निशान हटाने में कर सकते हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 10 निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण
नाक की चर्बी को कैसे कम करें / नाक छोटी करने की दवा और घरेलू उपचार / नाक की सर्जरी का खर्च