मुंह में बार-बार थूक आने की दवा जाने / मुंह में बार-बार थूक आने का कारण

मुंह में बार-बार थूक आने की दवा जाने / मुंह में बारबार थूक आने का कारण – मुंह में बार-बार थूक आने की समस्या सामान्य मानी जाती हैं. कई बार मुंह के किसी संक्रमण की वजह से भी मुंह में अधिक थूक बनता हैं. इस कारण मुंह से बार-बार थूक आता हैं. कई बार सोने के बाद भी हमारे मुंह से थूक निकलता रहता हैं.

वैसे तो बार बार थूक आने की समस्या अधिकतर बच्चो में दिखाई देती हैं. लेकिन वयस्कों में भी यह समस्या कई बार दिखाई देती हैं. मूंह में बार बार थूक आने पर आप कुछ दवाई का सेवन कर सकते हैं.

Muh-me-bar-bar-thuk-aane-ki-dwa-karan-garelu-upay (2)

जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुंह में बार-बार थूक आने की दवा बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मुंह में बार-बार थूक आने की दवा

अगर आपके मुंह में बार बार थूक आता हैं. तो आप एंटीकोलिनार्जिक दवाई का सेवन कर सकते हैं. यह दवाई मुंह में बनने वाले अधिकतर थूक को रोकता हैं. लेकिन इस दवाई के काफी अधिक साइड इफेक्ट हैं.

जैसे की इस दवाई के सेवन से कब्ज, अनिद्रा, बेचेनी, चिडचिडापन आदि प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. इस वजह से हमें और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.

इसलिए इस दवाई के सेवन से पहले किसी भी अच्छे से डॉक्टर की सलाह जरुर ले. अगर आप बीना डॉक्टर की सलाह यह दवाई लेते हैं. तो आपको काफी सारे साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही इस दवाई का सेवन करे.

सेरेलक कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए / सेरेलक के फायदे और नुकसान

मुंह में बारबार थूक आने का कारण

मुंह में बार बार थूक आने के कुछ मुख्य कारण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर मुंह में किसी भी प्रकार का संक्रमण होता हैं. तो इस कारण मुंह में बार बार थूक बनता हैं.
  • अगर किसी को न्युमोनिया की बीमारी हैं. तो इस बीमारी में भी मुंह से बार बार थूक आता हैं.
  • कई बार साइनेस इंफेक्शन के कारण भी मुंह में बार बार थूक आने की समस्या पैदा होती हैं.
  • अगर आप गलत तरीके से बोलते हैं. तो इस कारण भी मुंह में बार बार थूक आता हैं.
  • अगर मुंह में छाले बन गए हैं. तो छालो की वजह से भी मुंह में बार बार थूक आता हैं.
  • अगर आपके होंठ फटे हुए है या फिर मुंह के आसपास की त्वचा संक्रमण का शिकार हुई हैं. तो इस कारण भी मुंह में बार बार थूक आता हैं.

Muh-me-bar-bar-thuk-aane-ki-dwa-karan-garelu-upay (3)

ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए

बारबार थूक आने का घरेलू उपाय

बार बार थूक आने की समस्या में आप नीचे दिए गए कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

  • अगर आपके मुंह में अधिक थूक बन रहा हैं. तो आपको अधिकतर पानी पीना चाहिए. अधिक पानी पीने से मुंह में बनने वाली सलाइवा का प्रोडक्शन काफी हद तक कम हो जाता हैं. इस वजह से थूक आने में भी कमी आती हैं.
  • अगर आपके मुंह में बार बार थूक आ रहा हैं. तो आपको दालचीनी का सेवन करना चाहिए. दालचीनी का सेवन करने के लिए सबसे पहले दालचीनी को अच्छे से उबाल ले. इसके बाद इस पानी में एक चम्मच शहद मिला ले. अब इस पानी को धीरे धीरे पीए. इस घरेलू उपाय से आपको बार बार थूक आने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
  • बार बार थूक आने की समस्या में आप आंवला पाउडर का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए थोडा सा गुनगुना पानी ले. और आंवला पाउडर की एक चम्मच डाल दे. इस पानी को पीने से बार बार थूक आने की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

Muh-me-bar-bar-thuk-aane-ki-dwa-karan-garelu-upay (1)

चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं – चक्कर आने पर क्या करे 

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुंह में बार-बार थूक आने की दवा बताइ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मुंह में बार-बार थूक आने की दवा जाने / मुंह में बारबार थूक आने का कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

                          

1 thought on “मुंह में बार-बार थूक आने की दवा जाने / मुंह में बार-बार थूक आने का कारण”

Leave a Comment