सहजन गोंद के फायदे / पुरुषों के लिए सहजन लाभ | सहजन गोंद क्या है कहा मिलता

सहजन गोंद के फायदे / पुरुषों के लिए सहजन लाभ | सहजन गोंद क्या है कहा मिलता – बहुत सी ऐसी समस्या होती है. जिसके बारे में बात करने में पुरुष हिचकिचाहट महसूस करते हैं. और पुरुष में होने वाली यह समस्या आगे जाकर किसी भी अन्य बीमारी का भी रूप ले सकती हैं.

आपने सहजन का नाम तो सुना ही होगा. जो सब्जी वाले की दुकान पर आसानी से मिल जाती हैं. इस सहजन के गोंद का उपयोग करके पुरुष की कुछ ऐसी समस्या का निवारण लाया जा सकता हैं. जो इस आर्टिकल में हमने नीचे बताई है.

Sahajan-gond-ke-fayde-purusho-ke-lie-labh-gond-kya-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सहजन गोंद के फायदे के बारे में बताने वाले हैं. तथा पुरुषों के लिए सहजन के लाभ और सहजन की छाल के फायदे और नुकसान के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नाक की चर्बी को कैसे कम करें / नाक छोटी करने की दवा और घरेलू उपचार / नाक की सर्जरी का खर्च

सहजन गोंद के फायदे / पुरुषों के लिए सहजन लाभ

सहजन गोंद के कुछ फायदे हमने नीचे बताए है. जो पुरुषों में लाभ प्रदान करने वाले है.

सहजन गोंद पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने में फायदेमंद

सहजन गोंद का सेवन करने से पुरुषों के शुक्राणु को बढाया जा सकता हैं. प्रजनन क्षमता की कमी होना यह पुरुषों की नपुंसकता को दर्शाता हैं. प्रजनन क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए सहजन गोंद का इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण

सहजन गोंद पुरुषों की प्रजनन क्षमता में बढ़ोतरी करके संभोग में आनंद प्रदान करता हैं. इसके नियमित सेवन से बढती उम्र के साथ प्रजनन क्षमता कमजोर नहीं पड़ती हैं.

सहजन गोंद प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में फायदेमंद

जो पुरुष रोजाना सहजन गोंद का सेवन करते है. उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना बहुत ही कम होती हैं. सहजन में एंटीकैंसर गुण पाए जाते हैं. जो पुरुष में होने वाली प्रोस्टेट कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि होने से रोकता है. और इस कारण प्रोस्टेट कैंसर से बचाव हो सकता हैं.

सहजन गोंद बल्ड शुगर में फायदेमंद

ब्लड शुगर की समस्या से बचने के लिए तथा ब्लड शुगर को बढ़ता हुआ रोकने के लिए सहजन गोंद बहुत ही फायदेमंद होता हैं. सहजन गोंद का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज होने से रोका जा सकता हैं.

स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

तथा हमारे शरीर में मौजूद शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने में भी सहजन गोंद फायदेमंद हैं. सहजन गोंद का पहले से सेवन किया जाए. तो डायबिटीज होने की संभावना कम हो जाती हैं.

सहजन गोंद क्या है कहा मिलता है

सहजन के पेड़ से निकलने वाले गोंद को सहजन गोंद कहते हैं. जिसे मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता हैं. यह आपको किसी भी आयुर्वेदिक दुकान पर या पंसारी के यहां से आसानी से मिल जाएगा.

सहजन की छाल के फायदे

सहजन की छाल भी अनेक बीमारियों में काम आती हैं. सहजन की छाल का सेवन करने से लीवर, गठिया तथा साइटिका की बीमारी में लाभ मिलता हैं. शहद के साथ सहजन की छाल मिलाकर इसका सेवन करने से वात और कफ संबंधित रोगों से छुटकारा मिलता हैं.

बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि

सहजन की छाल का पाउडर शहद के साथ मिलाकर लेने से पुरुषों की स्पर्म की कमी को दूर किया जा सकता हैं. और स्पर्म काउंट बढाए जा सकते हैं.

Sahajan-gond-ke-fayde-purusho-ke-lie-labh-gond-kya-h (2)

सहजन के नुकसान

वैसे तो सहजन का सेवन करने से फायदा ही होता हैं. लेकिन सहजन का अगर अधिक मात्रा में सेवन किया जाए या फिर गलत तरीके से सेवन किया जाए तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. सहजन से होने वाले नुकसान हमने नीचे दिए हैं.

  • अगर महिला प्रेगनेंट है. तो उनको सहजन का सेवन करने से बचना चाहिए. सहजन या सहजन की छाल का सेवन करने से गर्भपात होने की संभावना रहती हैं. इसलिए गर्भवस्था के दौरान सहजन का उपयोग डॉक्टर से पूछ करके ही करे.
  • अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर है. तो सहजन के पत्ते का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर कम हो सकता हैं. लेकिन अगर किसी का ब्लड प्रेशर कम है. तो उन्हें सहजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • सहजन का अधिक मात्रा में उपयोग करने से यह आपके तनाव को बढ़ा सकता हैं.

pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi

Sahajan-gond-ke-fayde-purusho-ke-lie-labh-gond-kya-h (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सहजन गोंद के फायदे / पुरुषों के लिए सहजन लाभ के बारे में बताया हैं. इसके अलावा हमने सहजन के छाल के फायदे तथा सहजन से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा यह सहजन गोंद के फायदे / पुरुषों के लिए सहजन लाभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है

पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम के फायदे, प्राइस, इत्यादि जानकरी

मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीमआयुर्वेदिक क्रीम, घरेलू उपाय और उपचार

Leave a Comment