शिलाजीत कितनी देर में असर करता है / शिलाजीत खाने से क्या नुकसान होता है

शिलाजीत कितनी देर में असर करता है / शिलाजीत खाने से क्या नुकसान होता है – शिलाजीत एक आयुर्वेदिक औषधि हैं. जिसका उपयोग काफी सारी बीमारी ठीक करने में होता हैं. लेकिन खास करके शरीर को मजबूत बनाने के लिए और शरीर से थकान दूर करने के लिए शिलाजीत का अधिक उपयोग किया जाता हैं.

शिलाजीत एक आयुर्वेदिक औषधि हैं. इसलिए इसके खाने से कोई अधिक साइड इफेक्ट नही होते हैं. और यह बीमारी को जडमूल से ठीक करता हैं. इसलिए काफी लोग शिलाजीत खाना पसंद करते हैं.

Shilajeet-kitni-der-me-asar-karta-h-nuksan (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शिलाजीत कितनी देर में असर करता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शिलाजीत कितनी देर में असर करता है

काफी लोगो का सवाल होता है की शिलाजीत कितनी देर में असर करता है. लेकिन हम आपको बता रहा है की शिलाजीत खाने के बाद यह तुरंत ही आपके शरीर पर असर नही दिखाता हैं. शिलाजीत से रिजल्ट पाने के लिए आपको कुछ दिन तक शिलाजीत खानी पडती हैं. इसके बाद यह अपना असर दिखाना शुरू करती हैं.

अगर आप किसी भी बीमारी के लिए शिलाजीत का सेवन कर रहे हैं. और अच्छा रिजल्ट पाना चाहते हैं. तो आपको कम से कम 45-60-90 दिन इस प्रकार से शिलाजीत लेनी हैं. अगर आप शिलाजीत लेते हैं. और आपको 45 दिन में थोडा सा फर्क दिख रहा हैं. तो आप इसे 60 दिन तक आगे बढ़ा सकते हैं.

अगर 60 दिन होने पर और अच्छा रिजल्ट मिला हैं. तो आप इसे 90 दिन तक आगे बढ़ा सकते हैं. 90 दिन पूर्ण हो जाने के बाद आपको 30 दिन का गेप देना है. इसके बाद फिर से आप इसी प्रक्रिया से शिलाजीत का सेवन कर सकते हैं.

अगर आपकी बीमारी 90 में ठीक हो गई हैं. तो आपको फिर से शिलाजीत लेनी की कोई जरूरत नही हैं.

शिलाजीत की तासीर गर्म होती हैं. इसलिए गर्मी के मौसम में शिलाजीत खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगो की प्रकृति गर्म हैं. उन लोगो को भी शिलाजीत का सेवन करने से बचना चाहिए.

Shilajeet-kitni-der-me-asar-karta-h-nuksan (1)

पुरुष शिलाजीत का सेवन कैसे करें / शिलाजीत कब खाना चाहिए

शिलाजीत की तासीर क्या है

शिलाजीत की तासीर गर्म होती है. इसलिए गर्मी के मौसम में शिलाजीत खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगो की पकृति गर्म होती उन लोगो को भी शिलाजीत खाने से बचना चाहिए.

शिलाजीत 1 दिन में कितनी खानी चाहिए?

अगर आप शिलाजीत का सेवन कर रहे हैं. तो एक दिन में सिर्फ माचिस की तीली पर जितना मसाला होता हैं. उतना ही शिलाजीत का सेवन करे. आप शिलाजीत का सेवन सुबह या शाम किसी भी समय कर सकते हैं. लेकिन एक समय ही इसका सेवन करे.

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

शिलाजीत खाने से क्या नुकसान होता है

शिलाजीत खाने से कुछ नुकसान भी होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • शिलाजीत की तासीर गर्म होती हैं. अगर आप शिलाजीत का सेवन करते है. तो आपके शरीर में अत्याधिक गर्मी पैदा हो सकती हैं.
  • इसके सेवन से कई बार पैरो में जलन की समस्या भी उत्पन्न होती हैं.
  • शिलाजीत के सेवन से कई बार उलटी की समस्या भी पैदा हो जाती हैं.
  • शिलाजीत के सेवन से नींद में कमी आ सकती हैं. या फिर नींद में बढ़ोतरी हो सकती हैं.
  • इसके सेवन से हाथ और पैरो में अधिक गर्मी महसूस होने लगती हैं.
  • शिलाजीत के सेवन से आपको पेशाब से जुडी समस्या भी हो सकती हैं. इसमें आपके पेशाब में कमी या वृद्धि हो सकती हैं.
  • अगर आप अधिक मात्रा में शिलाजीत का सेवन करते हैं. तो आपको स्किन या एलर्जी जुडी समस्या भी हो सकती हैं.

Shilajeet-kitni-der-me-asar-karta-h-nuksan (3)

सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शिलाजीत कितनी देर में असर करता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शिलाजीत कितनी देर में असर करता है / शिलाजीत खाने से क्या नुकसान होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार

पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ – सम्पूर्ण जानकारी

अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए

 

Leave a Comment