पीरियड मिस होने के 20 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे

पीरियड मिस होने के 20 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे – पीरियड समय पर न आए और प्रेगनेंसी टेस्ट भी नेगेटिव आए. तो महिलाएं चिंता में पड जाती हैं. अगर पीरियड मिस होता है और प्रेगनेंसी टेस्ट भी नेगेटिव आता हैं. इसकी काफी सारी वजह हो सकती हैं.

period-miss-hone-ke-20-din-bad-bhi-negative-aae-to-kya-smjhe (1)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीरियड मिस होने के 20 दिन बाद भी टेस्ट नेगेटिव आए तो कुछ और भी वजह हो सकती हैं. किस वजह से ऐसा होता है इस परिस्थिति को क्या समझे इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

पीरियड मिस होने के 20 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे

पीरियड मिस होने के 20 दिन बाद भी टेस्ट नेगेटिव आए तो हमने नीचे कुछ कारण बताए है. ऐसी परिस्थिति में आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं. हमने जो नीचे बताया है वह कारण भी हो सकते हैं.

प्रेगनेंसी टेस्ट करने में गलती

कई बार ऐसा होता है की प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट देखने में कोई गलती हो सकती हैं. या फिर किसी महिला को टेस्ट करने का अनुभव नही होने के कारण टेस्ट गलत भी हो सकता हैं. अगर टेस्ट नेगेटिव आता है. तो दुबारा टेस्ट करे या फिर किसी अनुभवी महिला की सलाह ले. या फिर आप डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं.

दुबले पतले बच्चों का वजन कैसे बढ़ाएं

हार्मोन की कमी के कारण

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के हार्मोन में काफी सारे बदलाव होते हैं. सभी महिलाओं में हार्मोन की मात्रा अलग-अलग पाई जाती हैं. कई महिलाओं में हार्मोन की मात्रा इतनी कम होती है. की रिजल्ट पॉजिटिव नही आता हैं. कई बार पानी अधिक मात्रा में पीने के कारण भी टेस्ट नेगेटिव आता हैं.

period-miss-hone-ke-20-din-bad-bhi-negative-aae-to-kya-smjhe (3)

पीरियड की अनियमितता

कई बार महिलाओं में तनाव या चिंता तथा खराब खान-पान और जीवनशैली के कारण पीरियड देरी से आता हैं. कुछ महिलाओं में स्मोकिंग, शराब और सेहत ठीक नही होने के कारण भी पीरियड देरी से आ सकता हैं.

ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने का उपाय / ब्लड प्रेशर कम करने का योग

इन सभी वजह के कारण पीरियड अनियमित रहता हैं. अगर इन सभी वजह के कारण पीरियड देरी से आता है. तो प्रेगनेंसी टेस्ट भी नेगेटिव ही आता हैं.

प्रेगनेंसी टेस्ट जल्दी करना

कई बार कुछ महिलाएं जल्दी प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेती हैं. इस परिस्थिति में टेस्ट नेगेटिव ही आता हैं. टेस्ट जल्दी करने पर HCG हार्मोन कम होते हैं. हार्मोन कम होने की वजह से अगर आप टेस्ट करते है. तो नेगेटिव आता हैं. पीरियड मिस होने के बाद कम से कम दो हफ्तों के इंतजार के बाद दुबारा टेस्ट करना चाहिए. तब जाकर सटीक टेस्ट हो सकता हैं.

महिला में अन्य बीमारी

महिला को अगर थाइराइड की बीमारी है. या फिर कोई अन्य बीमारी है. तो ऐसी परिस्थिति में भी टेस्ट नेगेटिव आ सकता हैं. इस कारण पीरियड में देरी हो सकती हैं. कुछ बार अन्य बीमारी की दवाई के सेवन से भी पीरियड में देरी हो जाती हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

11 अंडा फटने के बाद गर्भावस्था के लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद अगर नेगेटिव आता हैं. और आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो रहा हैं. आपको चक्कर आ रहे है, ब्लीडिंग या उल्टी हो रही है. तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

दवाई के साइड इफेक्ट

कुछ बार महिलाएं अन्य बीमारी की दवाई भी लेती हैं. इन सभी दवाई के सेवन से शरीर पर असर पड़ता हैं. यह सभी दवाई शरीर के लिए हार्ड होती हैं. इस वजह से पीरियड देरी से आ सकता हैं. और टेस्ट करने पर टेस्ट सटीक नही आता हैं. टेस्ट पॉजिटिव होने पर भी नेगेटिव आ सकता हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

period-miss-hone-ke-20-din-bad-bhi-negative-aae-to-kya-smjhe (2)

प्रेगनेंसी टेस्ट किट में गड़बड़ी

प्रेगनेंसी टेस्ट किट जब भी आप किसी स्टोर पर से खरीद कर लाए. एक्सपायर्ड डेट जरुर देख ले. कई बार टेस्ट किट में गड़बड़ी की वजह से भी टेस्ट नेगेटिव आ सकता हैं.

neopeptine drops uses in hindi / neopeptine syrup uses in hindi

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की पीरियड मिस होने के 20 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे. ऐसी परिस्थिति में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. ऐसे में डॉक्टर की राय लीजिए. यह आपके के लिए सही रहेगा.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पीरियड मिस होने के 20 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम / पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे

पतंजलि सेब का सिरका के फायदे | सेब का सिरका पीने की विधि

ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने का उपाय / ब्लड प्रेशर कम करने का योग

Patanjali stan badhane ki dawa ayurvedic | पतंजलि ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट

Leave a Comment