प्रेगनेंसी में नाभि का काला होना क्या है कारण / प्रेगनेंसी में नाभि में दर्द होना

प्रेगनेंसी में नाभि का काला होना क्या है कारण / प्रेगनेंसी में नाभि में दर्द होना – प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में बदलाव आना एक सामान्य बात है. लेकिन इन बदलाव में एक बदलाव और भी है वह है नाभि में बदलाव आना. पेट में भ्रूण जैसे जैसे विकसित होता है. पेट का आकार भी बड़ा होता हैं. इस वजह से नाभि में खिंचाव आता है. जिसके कारण नाभि में भी परिवर्तन दिखाई देता हैं.

Pregnancy-me-nabhi-ka-kala-hona-kya-h-karan-dard (2)

प्रेगनेंसी के तिन महीने बाद नाभि में भी परिवर्तन आना शुरू हो जाता हैं. यह परिवर्तन विभिन्न प्रकार के हो सकते है. जिनमें से एक है नाभि का काला होना. नाभि का काला होना इसके पीछे क्या कारण हो सकता हैं. इस बारे में आज हम चर्चा करेगे.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रेगनेंसी में नाभि का काला होना क्या है कारण इस बारे में बताने वाले हैं. तथा प्रेगनेंसी में नाभि में दर्द होना और प्रेगनेंसी में नाभि के नीचे लाइन क्यों होती है इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

पतंजलि मोटा होने की दवा हिंदी 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

प्रेगनेंसी में नाभि का काला होना क्या है कारण

प्रेगनेंसी के तिन महीने बाद नाभि में बदलाव आना शुरू हो जाता हैं. पेट में मौजूद भ्रूण जैसे-जैसे विकसित होता है. वैसे-वैसे प्रेगनेंट महिला का पेट भी बढ़ने लगता हैं. पेट बढ़ने की वजह से पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आता हैं.

जब भ्रूण विकसित होने लगता हैं. तो उसके शरीर के दबाव के कारण महिला की नाभि बाहर की तरफ आती हैं. जिसके वजह से नाभि में दर्द भी होता हैं. इस दर्द की वजह से महिला की नाभि के आसपास काले निशान दिखाई देते हैं. इस कारण से प्रेगनेंसी में नाभि काली हो जाती हैं.

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

प्रेगनेंसी के दौरान नाभि में होने वाले इस कालेपन से बचने के लिए रात को सोते समय अगर नाभि के चारो तरफ कोल्ड क्रीम लगाया जाए. तो इससे आपके पेट की त्वचा और नाभि सॉफ्ट रहेगी. तथा नाभि का कालापन दूर हो जाएगा. इसके अलावा आप कपूर और नारियल तेल मिश्रित करके भी नाभि चारो तरफ लगा सकते हैं.

प्रेगनेंसी में नाभि में दर्द होना

प्रेगनेंसी के दौरान प्रेगनेंट लेडी को नाभि में दर्द होना सामान्य बात हैं. जब पेट में मौजूद भ्रूण धीरे-धीरे बड़ा होता है. तो महिला का पेट भी बढ़ने लगता हैं. जब पेट में बच्चे का विकास होता है. तो उसके दबाव के कारण पेट बाहर की तरफ बढ़ता हैं.

प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की क्रीम / प्राइवेट पार्ट को गोरा कैसे करे

इसके साथ साथ नाभि भी बाहर की तरफ निकलती हैं. जिसकी वजह से पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आता हैं. इस वजह से प्रेगनेंसी के दौरान नाभि में दर्द होता हैं.

Pregnancy-me-nabhi-ka-kala-hona-kya-h-karan-dard (1)

प्रेगनेंसी में नाभि के नीचे लाइन क्यों होती है

प्रेगनेंसी के दौरान महिला के नाभि के नीचे एक लाइन दिखाई देती है. जिसे लिनिया नाइग्रा के नाम से जाना जाता हैं. महिला में यह लाइन दूसरी तिमाही में नजर आती हैं. तथा डिलीवरी हों जाने के बाद साल भर में यह लाइन अपने आप गायब हो जाती हैं.

कान के नीचे सूजन का इलाज, कारण, लक्षण | कान के नीचे सूजन को क्या कहते है 

प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव के कारण नाभि के नीचे यह लाइन दिखाई देती हैं. गर्भावस्था के दूसरी तिमाही में एस्ट्रोजन लेवल ऊपर चला जाता हैं. इसकी वजह से मेलेनिन स्त्रावित होने लगता हैं. मेलेनिन के कारण इस लाइन में कालापन आ जाता हैं. और यह नाभि के नीचे दिखाई देती हैं.

Pregnancy-me-nabhi-ka-kala-hona-kya-h-karan-dard (3)

सहजन गोंद के फायदे / पुरुषों के लिए सहजन लाभ | सहजन गोंद क्या है कहा मिलता

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रेगनेंसी में नाभि का काला होना क्या है कारण इस बारे में बताया हैं. तथा प्रेगनेंसी में नाभि में दर्द होना तथा नाभि के नीचे लाइन होने की वजह भी आपको बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा यह प्रेगनेंसी में नाभि का काला होना क्या है कारण / प्रेगनेंसी में नाभि में दर्द होना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

10 निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम – सम्पूर्ण जानकारी

मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान / काले धब्बे के लिए mederma क्रीम की जानकारी

किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग / मुनक्का के फायदे किडनी रोग में 

Leave a Comment