पूरे शरीर में खुजली का कारण – 4 सबसे संभवत कारण जाने

पूरे शरीर में खुजली का कारण – 4 सबसे संभवत कारण जाने – शरीर पर खुजली होना एक सामान्य बात हैं. लेकिन कई बार खुजली की समस्या हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाती हैं. अगर पुरे शरीर में खुजली की समस्या पैदा हो जाती हैं. तो यह हमारे लिए काफी पीड़ादायक होता हैं. खुजली आने की समस्या को मेडिकल भाषा में प्रुराइट्स कहा जाता हैं.

Pure-sharir-me-khujli-ka-karan (2)

हमारे शरीर में खुजली की समस्या पैदा होना इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसके बारे में हम विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले हैं. इसलिए इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे शरीर में खुजली का कारण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पूरे शरीर में खुजली का कारण

पुरे शरीर में खुजली होने के काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिनमें से कुछ मुख्य कारण के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

शरीर का तापमान   

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की आपके शरीर का तापमान जब तक सही हैं. तब तक सब ठीक हैं. लेकिन शरीर का तापमान बढ़ने के कारण कई सारी समस्या पैदा हो जाती हैं. जिसमें से खुजली की समस्या भी मुख्य मानी जाती हैं.

अगर आपके शरीर का तापमान किसी भी कारण से बढ़ जाता हैं. तो पुरे शरीर में खुजली आने की समस्या पैदा हो सकती हैं. इसलिए खुजली की समस्या पैदा होने पर सबसे बड़ा कारण शरीर का तापमान माना जाता हैं.

हार्मोनल परिवर्तन

कई बार पुरे शरीर में खुजली आने की समस्या के पीछे हार्मोनल बदलाव को कारणरूप माना जाता हैं. अगर आपके शरीर का हार्मोनल सही तरीके से नियंत्रण में हैं. तो आपके शरीर में कोई भी परेशानी नही होगी.

लेकिन कई बार शरीर में हार्मोनल बदलाव होता रहता हैं. ऐसा माना जाता है की शरीर में हार्मोनल घटने के कारण भी यह समस्या पैदा होती हैं. हार्मोन कम होने की वजह से आपको खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं.

Pure-sharir-me-khujli-ka-karan (1)

खुजली के इंजेक्शन नामदवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय

ऑटोइम्यून सिस्टम

हमारे शरीर में काफी सारे इम्यून सेल्स मौजूद होते हैं. यह इम्यून सेल्स जब हेल्दी सेल्स पर अटैक करते हैं. तो पुरे शरीर का नियंत्रण गडबडा जाता हैं. इस वजह से भी पुरे शरीर में खुजली की समस्या पैदा हो जाती हैं. खुजली की समस्या के पीछे ऑटोइम्यून सिस्टम मुख्य कारण माना जाता हैं.

आंतरिक रोग

कई बार आंतरिक रोग भी पुरे शरीर में खुजली का कारण बनते हैं. जैसे की आपको थायराइड, गुर्दे की बीमारी, डायबिटीज जैसी कोई भी बीमारी हैं. तो आपके शरीर में खुजली की समस्या उप्तन्न हो सकती हैं.

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा

मानसिक रोग

कई बार मानसिक रोग भी पुरे शरीर में खुजली का कारण बनते हैं. अगर आप अधिक चिंता या डिप्रेशन में रहते हैं. तो आपके शरीर में खुजली की समस्या पैदा हो सकती हैं.

स्किन एलर्जी

अगर आपको स्किन से जुडी कोई समस्या हैं. तो आपको पुरे शरीर में खुजली की समस्या पैदा हो सकती हैं.

भूख लगने की अंग्रेजी दवा | भूख लगने के आसान घरेलू उपाय

पूरे शरीर में खुजली की दवा टेबलेट

पुरे शरीर में खुजली की दवा टेबलेट के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • टेक्रोलिमस: खुजली को खत्म करने के लिए यह दवाई काफी अच्छी मानी जाती हैं. काफी डॉक्टर खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यही दवाई लेने के सलाह देते हैं. ऐसा माना जाता है की अगर आपके शरीर में ज्यादा बड़े हिस्से में खुजली हैं. तो इस दवाई के उपयोग से खुजली की समस्या खत्म हो जाती हैं.
  • पिमेक्रोलिमस: यह भी खुजली की बेहतरीन दवाई मानी जाती हैं. इस दवाई से भी खुजली की समस्या से आसानी से छुटकारा मिल जाता हैं.
  • एंटीडिप्रेसेंट: यह दवाई खुजली की समस्या को काफी हद तक कम करती हैं.

अगर आप खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई भी दवाई लेना चाहते हैं. तो आपको बीना डॉक्टर की सलाह खुजली की कोई भी दवाई नही लेनी चाहिए. क्योंकि इसके साइड इफेक्ट भी होते हैं. जो आपको और अधिक परेशान कर सकते हैं. इसलिए खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई भी दवाई डॉक्टर से पूछकर ही ले.

Pure-sharir-me-khujli-ka-karan (3)

ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे शरीर में खुजली का कारण बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पूरे शरीर में खुजली का कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

तिल हटाने वाली पतंजलि क्रीम / पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे

टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि, फायदे, नुकसान, प्राइस – सम्पूर्ण जानकारी

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बॉय और गर्ल (Baby gender) कैसे पता करे इन हिंदी

Leave a Comment