sarvakalp kwath uses in hindi / सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि इन हिंदी, प्राइस, फायदे

sarvakalp kwath uses in hindi / सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि इन हिंदी, प्राइस, फायदे – सर्वकल्प क्वाथ पेट की अनेक समस्या में रामबाण औषधि हैं. लीवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग हैं. लीवर पित्त का निर्माण करता है. और भोजन पचाने का काम करता हैं. इसलिए अगर लीवर में कोई परेशानी उत्पन्न होती है. तो इसका असर पुरे शरीर पर पड़ता हैं.

ऐसे में लीवर संबंधित परेशानी दूर करने के लिए और पेट संबंधित समस्या दूर करने के लिए सर्वकल्प क्वाथ औषधि बहुत ही फायदेमंद हैं.

sarvakalp-kwath-uses-in-hindi-price-fayde-patanjali (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल – सर्वकल्प क्वाथ पेट की अनेक स के माध्यम से पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के बारे में बताने वाले हैं. इस औषधि का उपयोग, फायदा तथा नुकसान के बारे में भी बताने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि इन हिंदी

सबसे पहले हम आपको पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ का उपयोग कैसे करते है. इस बारे में बताएगे. इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने नीचे दी हैं.

सबसे पहले आपको चार सौ मिलीलीटर पानी लेना हैं. उसमे पांच ग्राम पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ मिलाना हैं. अब मिश्रण को तब तक उबाले जब तक यह मिश्रण सौ मिलीलीटर न हो जाए.

लीवर मजबूत करने की दवा, आयुर्वेदिक दवा, रामबाण इलाज पतंजलि

अब इस मिश्रण को अच्छे से छान ले और उसके बाद पिएं. इस औषधि को दिन में दो बार पीना हैं. आप इसे सुबह खाली पेट और रात के समय खाना खाने के 1 घंटे पहले लेना हैं.

पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के घटक

पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ जड़ी बूटी के मिश्रण से बनता हैं. इसमें पाए जाने वाले घटक निम्नलिखित हैं:

  • पनवाड़
  • दारुहल्दी
  • करंज
  • आमला
  • हरीतकी
  • विभितकी
  • गुडूची
  • कुटकी
  • कृष्णा जीरा
  • नीम
  • खैर
  • मजिष्ठा
  • चिरायता
  • देवतारू
  • चंदन
  • हल्दी
  • बाबची
  • छोटी कटेली
  • उश्वा

नाभि में गुलाब जल लगाने के फायदे | दांतों, बालों, आंखो के लिए गुलाब जल फायदेमंद 

पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के फायदे / sarvakalp kwath uses in hindi

पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ फायदे निम्नलिखित है:

  • पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ पेट तथा लीवर संबंधित समस्या में फायदेमंद हैं.
  • सर्वकल्प क्वाथ के सेवन से पीलिया की समस्या से जल्दी छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर आपको पाचन संबंधित समस्या है तो सर्वकल्प क्वाथ के सेवन से छुटकारा मिलता हैं.
  • जो लोग शराब का सेवन करते हैं. उन्हें सिरोसिस जैसे रोग होने की समस्या होती हैं. ऐसे में सिरोसिस जैसे रोग के रोकथाम के लिए सर्वकल्प क्वाथ फायदेमंद हैं.
  • इस औषधि के सेवन से मूत्र तथा त्वचा संबंधी रोग से भी छुटकारा मिलता हैं.

sarvakalp-kwath-uses-in-hindi-price-fayde-patanjali (2)

सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि प्राइस

पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ का 100 ग्राम का पेकेट 25 रूपये में मिलता हैं.

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा

sarvakalp kwath side effects hindi / सर्वकल्प क्वाथ के नुकसान

सर्वकल्प क्वाथ पुरे तरीके से जड़ी बूटी से बना हुआ औषधि हैं. इसलिए अभी तक इसके दुष्प्रभाव का पता नहीं चला हैं. इसका मतलब है की इसके सेवन से शरीर को कोई भी नुकसान नही होता हैं.

इसके साइड इफेक्ट अभी तक कही पर भी नही दिखे हैं. लेकिन फिर भी आपको इस औषधि का सेवन किसी आयुर्वेदाचार्य की सलाह से करना चाहिए.

ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price

सर्वकल्प क्वाथ लेने से पहले रखी जाने वाली सावधानियां

सर्वकल्प क्वाथ का सेवन करने से पहले कुछ सावधानी रखनी होती हैं. जो हमने नीचे दी हैं.

  • अगर कोई बच्चा है या फिर जिसकी आयु 12 वर्ष से कम है. उन्हें यह औषधि का सेवन नही करना चाहिए.
  • अगर कोई महिला गर्भवती है. तो उन्हें इस औषधि का सेवन डॉक्टर की परामर्श से करना चाहिए.
  • अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है. जैसे की उच्च रक्तचाप, गुर्दा संबंधित कोई विकार या फिर कोई सर्जरी हुई हैं. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर की सलाह से इस औषधि का सेवन करना चाहिए.
  • सर्वकल्प क्वाथ का सेवन करने से पहले आपको पहले से कोई बीमारी है. और उसकी कोई भी दवाई चल रही है. तो यह सभी दवाई डॉक्टर को दिखाने के बाद डॉक्टर के निर्देशानुसार सर्वकल्प क्वाथ का सेवन करना चाहिए.
  • अगर आप किसी अन्य दवाई के साथ सर्वकल्प क्वाथ का सेवन करते है. तो इसका इंटरैक्शन हो सकता हैं. और इससे आपको नुकसान भी हो सकता हैं. इसलिए आप कोई भी एलोपेथी दवाई, हर्बल दवाई, विटामिन सप्लीमेंट, हर्बल सप्लीमेंट और अन्य जो भी दवाई हो. सभी दवाई डॉक्टर को दिखाने के बाद सर्वकल्प क्वाथ का सेवन करे.

बच्चे में जान कब आती है / गर्भ में जीव कब आता है | गर्भ में बच्चे की धड़कन कब आती है

sarvakalp-kwath-uses-in-hindi-price-fayde-patanjali (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. जैसे की हमने आपको इसके फायदे, नुकसान, सेवन करने की विधि, इसके सेवन करने से पहले रखे जाने वाली सावधानियां.

अगर आपको कोई लीवर या पेट संबंधित समस्या है तो आप इस औषधि का सेवन कर सकते हैं. लेकिन सेवन करने से पहले आयुर्वेदाचार्य की सलाह जरुर ले.

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे शेयर करे और अपनी राय जरुर दीजियेगा.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह sarvakalp kwath uses in hindi / सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि इन हिंदी, प्राइस, फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पेट में बच्चा कैसे खराब हो जाता है

बाल काले करने का मंत्र / बालों को घना कैसे करे 10 दिन में

11 अंडा फटने के बाद गर्भावस्था के लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment