शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ, Himalaya, आयुर्वेदिक दवा

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ, Himalaya, आयुर्वेदिक दवा / शुक्राणु बढ़ाने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए – शुक्राणु की कमी के कारण पुरुष अपनी सेक्स लाइफ में आनंद नहीं ले पाता है. और उसे पिता बनने में भी काफी सारी मुश्किल का सामना करना पड सकता हैं. इसलिए जो पुरुष संतान चाहते है. और सेक्स लाइफ का आनंद उठाना चाहते हैं. उन्हें शुक्राणु बढाने पर ध्यान देना चाहिए. इस परेशानी को नजर अंदाज करने से ही वैवाहिक जीवन में समस्या खड़ी होती हैं.

shukranu-bdhane-ki-dwa-baidhnath-himalaya-ayurvedic (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ के बारे में आपको बताने वाले हैं. इसके अलावा हम आपको शुक्राणु बढाने की आयुर्वेदिक दवा, एलोपैथिक दवा और Himalaya की दवा के बारे में भी आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ

दोस्तों अगर आप शुक्राणु बढ़ाने के लिए कोई दवा लेना चाहते हैं. तो बैघनाथ की शुक्राणु बढ़ाने की दवा काफी अच्छा रिजल्ट देती हैं. बैघनाथ की बैघनाथ वीर्य शोधन बाती शुक्राणु बढ़ाने में आपको मदद करेगी. यह दवाई टेबलेट में आती है. जिसका मूल्य 232 रूपये की 60 टेबलेट की बोटल आती हैं.

स्मैक का नशा छुड़ाने के घरेलू उपाय बताइए/ स्मैक का नशा छुड़ाने की दवा बताइए

shukranu-bdhane-ki-dwa-baidhnath-himalaya-ayurvedic (2)

यह दवाई आपको कही पर मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन भी मिल जाएगी.

अब हम आपको शुक्राणु बढाने की कुछ आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने वाले है.

शुक्राणु बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

आयुर्वेदिक दवाई पर आजकल लोग अधिक भरोसा करते हैं. फिर चाहे वह कोई भी बीमारी हो. लोग आयुर्वेदिक दवाई लेना पसंद करते हैं. क्योंकि आयुर्वेदिक दवाई का कोई भी साइड इफेक्ट नही होता हैं. तथा यह बीमारी को जड मूल से ठीक करती हैं. हां बीमारी को ठीक करने में थोडा समय लेती है. लेकिन बीमारी को संपूर्ण खत्म कर देती हैं.

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय | मानसिक तनाव से होने वाले रोग

हमने शुक्राणु बढ़ाने की कुछ आयुर्वेदिक दवाई नीचे दी हैं.

  • अभ्रक भस्म
  • शिलाजीत
  • पूर्णचंद्रा रस
  • मकरध्वज
  • नवजीवन रस पुनर्नवा मंडूर
  • आरोग्यवर्धिनी वटी
  • चंद्रप्रभा वटी
  • पुष्यनगु चूर्ण
  • कामदेव घृत
  • दशमूल काथ
  • केसरपाक
  • प्रवाल भस्म
  • प्रजांत रस

यही सभी आयुर्वेदिक दवाई है. जो शुक्राणु बढ़ाने में आपको मदद करेगी. यह सभी दवाई तिन से नौ महीने तक लेने से आपको फायदा देखने मिल सकता हैं. लेकिन इन दवाई का सेवन आप डॉक्टर की परामर्श से करे तो अच्छा रहेगा.

Patanjali stan badhane ki dawa ayurvedic | पतंजलि ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट

शुक्राणु बढ़ाने की दवा Himalaya

शुक्राणु बढ़ाने के लिए Himalaya की Speman (स्पीमैंन) नामक दवाई आती हैं. इसके सेवन से कुछ ही दिनों में शुक्राणु बढ़ने लगते हैं. यह दवाई आपको किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन मिल जाएगी. अगर बात करे इस दवा के मूल्य की तो यह दवा 145 रूपये की 60 टेबलेट की बोटल आती हैं.

shukranu-bdhane-ki-dwa-baidhnath-himalaya-ayurvedic (1)

शुक्राणु बढ़ाने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए

शुक्राणु बढ़ाने के लिए अगर रोजाना नीचे दिए गए फल और अन्य चीज़े खाई जाए तो स्पर्म काउंट बढ़ाने में आपको मदद मिल सकती हैं.

  • अनार
  • गाजर
  • केले
  • अखरोट
  • टमाटर
  • कद्दू के बीज
  • पालक
  • लहसुन
  • डार्क चोकोलेट
  • अंडे

यह सभी घरेलू चीज़े है इन सभी चीजों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने से शुक्राणु बढ़ाने में मदद मिलेगी.

प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब क्या होता है | प्रेगनेंसी में पेट में लकीर कब बनती हैं

शुक्राणु बढ़ाने की अंग्रेजी दवा | शुक्राणु बढ़ाने की एलोपैथिक दवा

शुक्राणु बढ़ाने के लिए अगर आप किसी अंग्रेजी या एलोपैथिक दवाई लेना चाहते है. तो डॉक्टर की परामर्श से लीजिए. क्योंकि अगर आप ऐसे ही कोई अंग्रेजी दवाई का सेवन करेगे. तो आपको उस दवा का साइड इफेक्ट भी हो सकता हैं. शुक्राणु बढ़ाने के चक्कर में कही शुक्राणु में गड़बड़ी भी हो सकती हैं. या स्पर्म काउंट बढ़ने की जगह कम भी हो सकता हैं.

इसलिए अंग्रेजी और एलोपैथिक दवाई हमेशा डॉक्टर के निरीक्षण में ही लेनी चाहिए. डॉक्टर ही आपका सही तरीके से निदान करके दवाई दे सकते है.

गर्भ कब नहीं ठहरता है / गर्भ क्यों नहीं ठहरता है (सम्पूर्ण जानकरी )

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ की दवाई बैघनाथ वीर्य शोधन बाती के बारे में बताया. तथा Himalaya की Speman (स्पीमैंन) नामक शुक्राणु बढ़ाने की दवाई के बारे में बताया.

इसके अलावा कुछ ऐसे फल और चीजों के बारे में बताया. जिसका रोजाना सेवन करने से शुक्राणु बढ़ाने में मदद मिलती हैं. हम उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ, Himalaya, आयुर्वेदिक दवा / शुक्राणु बढ़ाने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए अच्छा लगा होगा. धन्यावद

जलने की मेडिसिन क्रीम नाम, प्राइस | जलने की दवा इन हिंदी

अंडकोष की नसों में सूजन की होम्योपैथिक दवा कौनसी है

त्वचा के लिए limcee गोली लाभ | limcee tablet benefits for skin hindi

Leave a Comment